क्या है लिंफोनिया कैंसर? जानें किन कारणों से होता है ये कैंसर और क्या है इसके मुख्य लक्षण

गर्दन मे होने वाली सूजन को अक्सर हम संक्रमण मान लेते है। पर हाल ही मे हुए एक शोध के अनुसार गले की ये सूजन कैंसर कैंसर की ओर इशारा कर सकती है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है लिंफोनिया कैंसर? जानें किन कारणों से होता है ये कैंसर और क्या है इसके मुख्य लक्षण

कोई भी कैंसर हो या फिर किसी भी तरह का हो, अक्सर उसके लक्षण शुरुआती दौर में पता चलना बहुत मुश्किल होता है। कैंसर के लक्षणों का पता काफी समय के बाद ही पता चल पाता है जिसके कारण रोगी की स्थिति काफी गंभीर बन जाती है। ऐसे ही एक तरह का कैंसर है लिंफोनिया, जिसमें ज्यादातर लोगों को इसके लक्षणों के बारे में अनुभव ही नहीं होता। इस स्थिति में कई दिनों तक गर्दन में सूजन और दर्द बना रहता है जिसे हम आम दर्द या सूजन समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि ये एक कैंसर का संकेत होता है। 

लिम्फ नोड्स में दिखाई देने वाला कैंसर इस बात का सूचक है कि कैंसर कैसे फैल रहा है। अगर कैंसर कोशिकाएं केवल मूल ट्यूमर के पास लिम्फ नोड्स में पाई जाती हैं, तो यह संकेत दे सकता है कि कैंसर पहले के चरण में है और अपने शुरुआती दौर से अधिक दूर तक नहीं फैला है। दूसरी ओर, अगर आपके डॉक्टर को पता चलता है कि कैंसर की कोशिकाओं ने प्रारंभिक ट्यूमर से दूर लिम्फ नोड्स पर पहुंचा है, तो कैंसर तेज गति से फैल सकता है। आइए लिंफोनिया कैंसर से जुड़ी बातों को अच्छे से जान लेते हैं। 

cancer

क्या है लिंफोनिया कैंसर ?(What Is Lymphonia Cancer In Hindi)

लिम्फोसाइट्स में होने वाले कैंसर को लिंफोनिया कैंसर कहा जाता है, इसके सेल्स काफी तेजी से अपने पैर पसारते हैं। लिम्फ नोड्स संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बैक्टीरिया और वायरस को फिल्टर, कैप्चर और नष्ट करने के रूप में कार्य करते हैं। लिम्फोसाइटों एक या अधिक लिम्फ नोड्स में या लिम्फ टिश्‍यु में तिल्ली या टांसिल के रूप में जमा होकर ट्यूमर बनते हैं। लिम्फोमास किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है, जैसे:

  • मज्जा।
  • थाइमस।
  • तिल्ली।
  • टॉन्सिल।

इसे भी पढ़ें: पेट में सूजन और भारीपन का कारण हो सकता है अग्राशय कैंसर, जानें कैसे आपको पहुंचाता है नुकसान

लिंफोनिया के लक्षण (Symptoms Of Lymphonia)

  • हड्डी में दर्द।
  • खांसी।
  • थकान।
  • बुखार।
  • रात को पसीना आना।
  • खुजली और खराश महसूस होना
  • सांस लेने में परेशानी होना।
  • पेट दर्द। 

निदान (Diagnosis)

लिम्फोमा के लिए कोई नियमित जांच नहीं होती है। अगर किसी व्यक्ति में लगातार वायरल लक्षण हैं, तो उन्हें चिकित्सा परामर्श लेना चाहिए। डॉक्टर व्यक्ति के व्यक्तिगत और पारिवारिक मेडिकल इतिहास के बारे में पूछेगा और अन्य शर्तों को पूरा करने की कोशिश करेगा। वे एक शारीरिक परीक्षा भी करेंगे, जिसमें पेट और ठोड़ी, गर्दन, कमर, और बगल का निरीक्षण शामिल होगा, जहां सूजन हो सकती है। डॉक्टर लिम्फ नोड्स के पास संक्रमण के संकेतों की तलाश करेंगे क्योंकि यह सूजन के अधिकांश मामलों के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: इन तरीकों से करें फेफड़ों के कैंसर की पहचान, जानें कैसे आपको करना चाहिए बचाव

लिंफोनिया का खतरा क्या है (What Is The Risk Of Lymphonia In Hindi)

गैर-हॉजकिन लिंफोमा के जोखिम कारक:

आयु: अधिकांश लिम्फोमा 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग में होते हैं। हालांकि, कुछ प्रकार बच्चों और युवा वयस्कों में विकसित होने की अधिक संभावना है।
सेक्स: महिलाओं में कुछ प्रकार अधिक होते हैं। पुरुषों में अन्य प्रकार के जोखिम अधिक होते हैं।
रसायन और विकिरण: परमाणु विकिरण और कुछ कृषि रसायनों के गैर-हॉजकिन लिंफोमा से संबंध हैं।
स्तन प्रत्यारोपण: ये स्तन ऊतक में एनाप्लास्टिक बड़े सेल लिंफोमा को जन्म दे सकते हैं।
 

हॉजकिन लिंफोमा के जोखिम कारक:

आयु: 20 से 30 साल  की आयु के लोग और 55 साल की उम्र वाले लोगों में लिम्फोमा का खतरा अधिक होता है।
लिंग: हॉजकिन लिम्फोमा महिलाओं की तुलना में पुरुषों में थोड़ा अधिक आम है।
पारिवारिक इतिहास: यदि किसी भाई-बहन को हॉजकिन लिंफोमा है, तो जोखिम थोड़ा अधिक है। अगर भाई-बहन एक समान जुड़वां हैं, तो यह जोखिम काफी बढ़ जाता है।

Read more articles on Cancer in Hindi 

Read Next

ब्लड कैंसर का शिकार लोगों के लिए जिंदगी जीने की नई राह है ये थेरेपी, जानें कैसे आप बचा सकते हैं किसी की जिंदगी

Disclaimer