World Hepatitis Day 2023: हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिलने की वजह से मरीज की मौत हो जाती है। शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होने और खानपान में गड़बड़ी के कारण हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ जाता है। ड्रग्स, शराब और नशीले पदार्थों का बहुत ज्यादा सेवन करने वाले लोगों में इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है। हेपेटाइटिस की बीमारी वैसे तो किसी भी मौसम में हो सकती है, लेकिन मानसून के दौरान इस बीमारी का खतरा और बढ़ जाता है। दुनियाभर में हेपेटाइटिस की बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day in Hindi) मनाया जाता है। हेपेटाइटिस की बीमारी 5 तरह की होती है- ए,बी,सी,डी और ई। दरअसल, ये 5 तरह के वायरस होते हैं। इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने की वजह से दुनियाभर में सालाना लाखों लोगों की मौत होती है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे और इसका इतिहास।
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे?- Why is World Hepatitis Day Celebrated in Hindi
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 28 जुलाई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुचित इलाज मुहैया कराने के मकसद से 28 जुलाई को यह दिन मनाया जाता है। इस दिन का मकसद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों को आगे बढ़ाने और इलाज में सरकार और समुदाय की भागीदारी बढ़ाना भी है। हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है और हर साल लाखों लोग इस बीमारी की वजह से जान गंवाते हैं। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने साल 2023 तक इसे खत्म करने का लक्ष्य रखा है। हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के कारण ही लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: हेपेटाइटिस क्या है? जानें क्यों होती है ये बीमारी और लिवर खराब होने की शुरुआत कैसे होती है
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे का इतिहास- World Hepatitis Day History in Hindi
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे हर साल 28 जुलाई को नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन पर मनाया जाता है। डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने ही हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी। उन्होंने इस गंभीर वायरस के इलाज के लिए टेस्ट और वैक्सीन भी डेवलप की थी। इस दिन उन्हें सम्मान देने के लिए वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। इस दिन को मानाने की शुरुआत साल 2008 से की गयी थी।
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2023 की थीम- World Hepatitis Day 2023 Theme in Hindi
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे की थीम हर साल अलग-अलग होती है। इस साल विश्व हेपेटाइटिस दिवस यानी वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे की थीम 'वी आर नॉट वेटिंग'(We're not waiting) है। हेपाटाइटिस बढ़ने पर पीलिया का रूप ले लेता है और अंतिम चरण में पहुंचने पर लिवर सिरोसिस या लिवर कैंसर का कारण भी बन सकता है। समय पर उपचार न होने पर रोगी की मृत्यु तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: हेपेटाइटिस बी क्यों माना जाता है लिवर का सबसे खतरनाक रोग? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज
डाइट और लाइफस्टाइल में सुधार करने से आप इस संक्रमण को आसानी से खत्म कर सकते हैं। इसलिए डॉक्टर्स दवाओं के सेवन के साथ-साथ मरीजों को हेल्दी डाइट का सेवन और कुछ चीजों से परहेज की सलाह देते हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)