आजकल के खराब लाइफस्टाइल और असंतुलित खानपान फॉलो करने की वजह से लोगों में पाचन संबंधी समस्याएं आम हो गई हैं। इसके चलते लोगों का पाचन तंत्र कमजोर हो रहा है और तो और लोगों में पेट से जुड़े कैंसर के मामले भी बढ़ रहे हैं। 29 मई को हर साल दुनियाभर में विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाकर लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं के बारे में जागरुक किया जाता है। इस दिवस पर हर साल लोग बढ़ चढ़कर इसका हिस्सा बनते हैं। आइये जानते हैं क्यों मनाया जाता है विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस और इसके इतिहास के बारे में।
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 2024 का इतिहास (World Digestive Health Day 2024 History)
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस पहली बार विश्व गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी संगठन (World Gastroenterology Organisation) द्वारा 1958 इसके वर्षगांठ के रूप में मनाया गया था। वही साल 2004 में WGO द्वारा इसे विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस का नाम दे दिया गया। तब से हर साल 29 मई को दुनियाभर में यह दिवस मनाया जाने लगा।
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 2024 का महत्व (World Digestive Health Day 2024 Importance)
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुकता फैलाना और इससे बचने के उपायों के बारे में बताया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं और इससे होने वाले कैंसर से बचाया जा सके। इस दिन जगह-जगह पर कैंप और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें हिस्सा लें और पाचन तंत्र के प्रति जागरुक हो सके। इस दिन हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों को पाचन तंत्र को हेल्दी रखने की टिप्स देते हैं।
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम (World Digestive Health Day 2024 Theme)
विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम “Your Digestive Health: Make It a Priority” है। इसका मतलब आपका पाचन तंत्र आपकी प्राथमिकता होने चाहिए यानि शरीर के अन्य अंगों की तरह ही पाचन तंत्र को भी जरूरी समझें और इसपर ध्यान दें। पाचन तंत्र खराब होना स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बनता है इसलिए अपनी गट हेल्थ को बेहतर रखें। इससे आप पेट के कैंसर जैसे कोलन कैंसर, पैनक्रियाइटिस कैंसर आदि से बच सकेंगे।