विल्म्स ट्यूमर क्या है (What is Wilms Tumor)? विल्म्स ट्यूमर काे नेफ्राेब्लास्टाेमा (Nephroblastoma) भी कहा जाता है। यह किडनी से जुड़ा एक कैंसर है, जाे बच्चाें में देखने काे मिलता है। वैसे ताे विल्म्स कैंसर एक किडनी काे प्रभावित करता है, लेकिन कुछ मामलाें में यह दाेनाें किड़नियाें में हाे जाता है। बच्चे इस बीमारी का शिकार हाेते हैं, कुछ ही मामलाें में यह किशाेराें काे अपनी चपेट में लेता है। विल्मस ट्यूमर बच्चाें के गुर्दे का एक आम कैंसर है। नानावती मैक्स सुपर के वरिष्ठ सलाहकार और मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉक्टर दर्शन राणे (Dr Darshana Rane, Senior Consultant, Medical Oncology, Nanavati Max Super Speciality Hospital) से जानें विल्म्स ट्यूमर के लक्षण, कारण और बचाव टिप्स (Wilms Tumor Symptoms Causes and Prevention Tips) -
डॉक्टर दर्शन राणे बताते हैं कि विल्म्स कैंसर पांच साल से कम उम्र के बच्चाें में पाया जाता है। यह बच्चाें में पांचवा सबसे आम पीडियाट्रिक कैंसर और किडनी का कैंसर है। कैंसर के उपचार और प्रबंधन संसाधनों में हाल के विकास के कारण विल्म्स ट्यूमर के पूर्वानुमान में काफी सुधार हुआ है। विल्म्स ट्यूमर के अधिकांश बाल रोगी एक वयस्क के रूप में सामान्य स्वस्थ जीवन जीते हैं।
क्या है विल्म्स ट्यूमर (What is Wilms Tumor)
विल्म्स ट्यूमर या कैंसर बच्चाें काे हाेने वाला एक कैंसर है। यह कैंसर बच्चाें की किडनी में हाेता है और उसे प्रभावित करता है। विल्म्स ट्यूमर तीन साल से लेकर पांच साल तक के बच्चाें में देखने काे मिलता है। कुछ मामलाें में यह 5 साल से अधिक उम्र के बच्चाें में भी पाया जाता है।
टॉप स्टोरीज़
विल्म्स ट्यूमर के लक्षण (Wilms Tumor Symptoms)
- पेट में दर्द (Stomach Pain)
- पेट में सूजन (Abdominal Swelling)
- थकान और कमजाेरी महसूस करना (Fatigue and Weakness)
- भूख में कमी (Loss of Appetite)
- बुखार (Fever)
- सांस लेने में तकलीफ (Shortness of Breath)
- पेट में गांठ हाेना (Lump in Stomach)
- कब्ज हाेना (Constipation)
- जी मितलाना (Wheeze)
- उल्टी हाेना (Vomiting)
- तेज सिरदर्द (Headache)
- पेशाब में खून (Blood in Urine)
विल्म्स ट्यूमर के लक्षण अलग-अलग बच्चाें में अलग-अलग नजर आ सकते हैं। जरूरी नहीं कि ये सभी लक्षण विल्म्स ट्यूमर हाेने पर नजर आए। इनमें से काेई भी लक्षण नजर आने पर आपकाे सतर्क हाेने की जरूरत हाेती है। साथ ही कभी-कभी बच्चे में इसके संकेताें काे पता भी नहीं चल पाता है।
विल्म्स ट्यूमर के कारण (Wilms Tumor Causes)
- विल्म्स ट्यूमर आनुवंशिक हाे सकता है। यानि यह माता-पिता से बच्चाें में जा सकता है। कई कैंसर अनुवांशिक प्रकृति के भी हाेते हैं।
- काेशिकाएं अपने डीएनए में बदलाव करती हैं।
- बच्चाें की किडनी में कैंसर तब शुरू हाेता है, जब काेशिकाएं डीएनए में बदलाव विकसित करती हैं। इससे काेशिकाएं मर जाती है और संचित काेशिकाएं ट्यूमर बनाती हैं।
नवजात किडनी कोशिकाओं में उत्परिवर्तन के कारण विल्म्स कैंसर हाे सकता है। विल्म्स ट्यूमर भ्रूण अवस्था में विकसित होना शुरू हो सकता है। यह आमतौर पर एक किडनी में पाया जाता है, लेकिन दोनों में विकसित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - बच्चाें में ल्यूकेमिया कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव टिप्स
विल्म्स ट्यूमर के बचाव टिप्स ( Wilms Tumor Prevention Tips)
- विल्म्स ट्यूमर के शुरुआती लक्षण दिखते ही बच्चे काे तुरंत डॉक्टर काे दिखाएं। पुरूषाें में कैंसर के शुरुआती लक्षण अलग हाेते हैं।
- बच्चाें काे शारीरिक रूप से एक्टिव रखें।
- बच्चे की एक सही दिनचर्या बनाएं और उसे फॉलाे करने काे कहें।
- समय-समय पर बच्चे के स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें।
- बच्चे की डाइट का खास ध्यान रखें। बच्चे काे पाेषक तत्वाें से भरपूर भाेजन खिलाएं।
- बच्चे की साफ-सफाई का ध्यान रखें। इसे हाइजेनिक खाना खिलाएं।
डॉक्टर दर्शन राणे बताते हैं कि सर्जरी, कीमोथेरेपी और विकिरण चिकित्सा के संयोजन से कैंसर के दोबारा होने की न्यूनतम संभावना के साथ सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है। अगर आपके बच्चे में भी इस बीमारी के काेई लक्षण नजर आता है, ताे इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। इससे बच्चे की जान का जाेखिम बढ़ सकता है।
Read More Articles on Children Health in Hindi