Doctor Verified

पानी पीने के बाद भी नहीं बुझती प्यास? डॉक्टर से जानें वजह

Why do you Feeling Thirsty Even After Having Water : पानी पीने के बाद भी बार-बार प्यास लगती है? आइए डॉक्टर से इसके पीछे की वजह जान लेते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
पानी पीने के बाद भी नहीं बुझती प्यास? डॉक्टर से जानें वजह

Why do you Feeling Thirsty Even After Having Water : किसी भी व्यक्ति को प्यास तब लगती है, जब वह पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीता है। ऐसे में कई बार लोग पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं। इसके बाद भी उन्हें बार-बार प्यास लगती रहती है। कई बार लोग इसे गर्मी का असर समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, यह स्थिति महज गर्मियों के मौसम तक सीमित नहीं रहती है। कई लोगों को पानी पीने के बाद भी बार-बार प्यास लगने की समस्या सर्दियों में भी होती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? तो आइए इस सवाल का जवाब हमें डॉ. मनीष इटोलिकर, सलाहकार आंतरिक चिकित्सा, फोर्टिस अस्पताल मुलुंड ने दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों पानी पीने (Why do you Feeling Thirsty Even After Having Water) के बाद भी बार-बार प्यास लगती है?

पानी पीने के बाद भी क्यों नहीं बुझती प्यास?-  Why do you Feeling Thirsty Even After having Water

thirsty again

बता दें कि किसी व्यक्ति को पानी की कितनी मात्रा चाहिए, यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। इन कारकों में शारीरिक गतिविधि का स्तर और जलवायु शामिल हैं। साथ ही, कभी-कभी ज्यादा नमकीन खाना खाने से भी प्यास लग सकती है। जब हम नमकीन फूड्स खाते हैं, तो नमक आपके ब्लड फ्लो में अब्सॉर्ब हो जाता है और हमारे टिशू से फ्लूइड को खींच लेता है, जिससे प्यास ज्यादा लगती है। अगर आपको बिना किसी कारण के प्यास लगती है और बहुत सारा पानी पीने की इच्छा होती है, तो आपको डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

पॉलीडिप्सिया क्या है? - What is Polydipsia

बता दें कि ज्यादा प्यास लगने वाली सिचुएशन को मेडिकल टर्म में पॉलीडिप्सिया कहते हैं। बता दें कि यह कोई बीमारी नहीं, बल्कि एक लक्षण है। जब ये लक्षण हमें दिखता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद आप ये जान सकते हैं कि आखिर इसके पीछे किस बीमारी का हाथ है। आइए जानते हैं किन कारणों से बार-बार प्यास लग सकती है?

इसे भी पढ़ें- क्या बिना प्यास के बार-बार पानी पीते रहना सही है? जानें एक्सपर्ट से

इन कारणों से लगती है बार-बार प्यास- Reasons for Feeling Thirsty Again and Again

डिहाइड्रेशन की समस्या  

अगर आप डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी के शिकार हैं, तो पानी पीने के बाद भी बार-बार प्यास लग सकती है। ऐसे में आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। इससे शरीर को ढेरों फायदे हो सकते हैं।

ड्राई माउथ की समस्या

अगर आप ड्राई माउथ की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो पानी पीने के बाद भी ज्यादा प्यास लग सकती है। ड्राई माउथ की समस्या में व्यक्ति के मुंह के अंदर पर्याप्त मात्रा में लार यानी सलाइवा नहीं बनता है। ऐसे में आपको पानी पीने के बाद भी बार-बार प्यास लग सकती है।

डायबिटीज की समस्या  

डायबिटीज से ग्रस्त लोगों को पानी पीने के बाद बार-बार प्यास लग सकती है। उनके खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। इस शुगर को किडनी आसानी से नहीं छान पाती है। ऐसे में शुगर यूरिन के जरिए बाहर नहीं निकल पाती हैं। इस वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

एनीमिया की समस्या  

शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया होने की वजह से भी बार-बार प्यास लग सकती है। बता दें कि जब किसी व्यक्ति के शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी होती है, तब उसे एनीमिया की बीमारी हो सकती है।

इनडाइजेशन की समस्या

अगर आप पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो बार-बार प्यास लग सकती है। ऐसे में आपकी बॉडी को खाना पचाने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है। इस वजह से ज्यादा प्यास लगती है।

इसे भी पढ़ें- ये 5 लक्षण बताते हैं आप ठीक से नहीं पचा पा रहे हैं फैट (वसा), डॉक्टर से जानें क्या है फैट इनडाइजेशन

बता दें कि शरीर में होने वाले हर बदलाव और समस्या के पीछे कोई न कोई वजह होती है। अगर आपको  पानी पीने के बाद भी बार-बार प्यास लगने की समस्या हो रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इससे शरीर को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है।

Read Next

सेब की चाय पीना है सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, जानें रेसिपी

Disclaimer