
मौजूदा वक्त में बालों का झड़ना पुरुषों व महिलाओं के बीच एक आम समस्या बन गई है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिसमें खराब खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, बालों की सही देखभाल न करना शामिल है। झड़ते-टूटते बालों को बचाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते लेकिन आलम ये है कि कम उम्र में ही लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। बालों को टूटने व झड़ने से बचाने के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट के साथ-साथ घरेलू उपचार का भी सहारा लेते हैं लेकिन फायदा न मिलते देख वह निराश हो जाते हैं और बालों का टूटना फिर भी जारी रहता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो घबराए नहीं इस लेख में हेयरकेयर एक्सपर्ट मोनालिसा डेका आपको बालों को झड़ने से बचाने का ऐसा तरीका बता रही हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस नुस्खे को करने के लिए आपको सबसे पहले जरूरत होगी प्याज के रस की। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना प्याज का रस। प्याज हर भारतीय रसोईघर में पाई जाने वाली एक आम सामग्री है। बहुत से लोग इसकी गंध और काटने पर आंसू आ जाने के कारण इसका सेवन पसंद नहीं करते। लेकिन प्याज बालों की कई समस्याओं जैसे बालों का झड़ना और दो मुंहें बालों से निजात दिलाने में बेहद फायदेमंद है। दरअसल प्याज में पाया जाने वाला सल्फर बालों की जड़ों को पोषण देकर बालों को बढ़ाने में मदद करता है। यही कारण है कि पुरुष व महिलाएं बालों की लंबाई बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते कि प्याज के रस में क्या चीज मिलाकर लगानी चाहिए ताकि बाल मजबूत हो सकें।
प्याज के रस से बालों को मिलने वाले फायदे
- प्याज के एंटी-बैक्टीरियल गुण गिरते बालों को रोकते हैं।
- रूसी और सिर के संक्रमण को दूर करने का काम करते हैं।
- बालों को चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
- प्याज के रस से बना हेयर पैक बालों को हेल्दी, चमकदार और लंबा बनाता है।
इसे भी पढ़ेंः 30 की उम्र में बालों को साफ और हेल्दी रखेंगे ये 19 टिप्स, बालों का झड़ना- टूटना होगा बंद
हेयरकेयर एक्सपर्ट मोनालिसा का कहना है कि अपने निजी अनुभव के आधार पर वे बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए प्याज का बाहरी रूप से इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं। उन्होंने बताया कि प्याज अपने सल्फर तत्व के कारण झड़ते बालों को नियंत्रित करने में मदद करती है। ये विशेष रूप से केराटिन नाम के प्रोटीन को बनाने के लिए अतिरिक्त सल्फर प्रदान करने में मदद करती है। प्याज कोलेजन का उत्पादन भी बढ़ाती है, जो बालों को बढ़ाने का काम करता है। प्याज के रस को बालों की जड़ पर लगाने से बालों के रोम (hair follicles) के रक्त परिसंचरण में वृद्धि होती है और बालों का झड़ना बंद होता है।
उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मेरी मां बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए मेरी जड़ों पर प्याज का रस लगाया करती थीं। हालांकि इसमें से बहुत बदबू आती थी इसलिए मैंने इसे लगाना एक नया तरीका ढूंढा और इसमें नारियल या फिर ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाना शुरू किया। ऐसा करने से बाल भी तेजी से बढ़े और बदबू भी आना बंद हो गई।
प्याज के रस और नारियल व ऑलिव ऑयल को कैसे मिलाकर लगाएं
- एक प्याज लीजिए और उसे अच्छे से कद्दूकस कर लें।
- एक मलमल का कपड़ा लीजिए उसमें प्याज डालकर निचोड़ लें। ऐसा करने से उसका सारा रस निकल आएगा।
- रस को एक कटोरे में डाल लीजिए और इसमें नारियल व ऑलिव ऑयल, जो आपको पसंद हो डाल लीजिए।
- उसे अच्छी तरह से मिलाइए और रूई से बालों की जड़ों पर लगाइए।
- अच्छे से मसाज कीजिए और 40 से 45 मिनट तक ऐसे ही रखिए।
- बाद में शैम्पू से धो लें। अगर बदबू आ रही है तो दोबारा से शैम्पू कर लीजिए।
- एक सप्ताह में एक बार इस नुस्खे का प्रयोग करें। आप देखेंगे कि जल्द ही आपके बाल बढ़ने लगेंगे।
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना तेजी से बढ़ा रही हैं ये 4 चीजें, रोकें नहीं तो लोग बुलाने लगेंगे 'बाला' और 'उजड़ा चमन'
बालों के लिए प्याज कैसे फायदेमंद
प्याज डायटरी सल्फर का एक अच्छा स्त्रोत है और अगर आप बालों को मजबूत बनाने के लिए प्याज के रस से जुड़ा कोई नुस्खा ढूंढ रहे हैं तो ये नुस्खा आपके काम आ सकता है। जानिए क्या है नुस्खा
- दो चम्मच प्याज का रस लीजिए।
- दो चम्मच नारियल का तेल या फिर शहद मिलाएं।
- 5 ड्रॉप टीट्री ऑयल मिलाएं।
- पूरी मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
- बालों की जड़ों पर लगाएं और कुछ मिनट तक उसकी मसाज करें।
- आधे से एक घंटे के लिए इसे बालों पर लगा छोड़ दें।
- हल्के शैम्पू से बालों को धो लें।
- बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए इस नुस्खे को फिर से प्रयोग करें।
Read More Articles On Hair Care in Hindi