अगर आप भी बच्चे को कभी चोरी करते हुए पकड़ें तो इन टिप्स की मदद लें, छूट जाएगी उनकी चोरी की आदत

बच्चों को जब आप पहली बार चोरी करते हुए पकड़ें अगर तभी इन 5 टिप्स की मदद लें, तो उन्हें आगे चोरी की आदत से बचाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अगर आप भी बच्चे को कभी चोरी करते हुए पकड़ें तो इन टिप्स की मदद लें, छूट जाएगी उनकी चोरी की आदत


चोरी एक बुरी आदत है- ये बात हम बचपन से ही बच्चों को समझाते रहे हैं। मगर फिर भी कई बार बच्चे घर और स्कूल में छोटी-मोटी चीजों की चोरी करते हुए मिल जाते हैं। अगर बचपन से ही इस आदत को सुधारने की कोशिश न की जाए और नजरअंदाज किया जाए, तो बच्चे बड़े होकर बड़ी चोरियां करने में भी नहीं हिचकिचाते हैं। आमतौर पर बच्चे सबसे ज्यादा खाने-पीने की चीजों, खिलौनों, स्कूल में काम की चीजों और पैसों की चोरी करते हैं। अगर किसी बच्चे को चोरी की आदत लग जाए, तो इसे एक तरह का डिस्ऑर्डर माना जाता है जिसे क्लेप्टोमेनिया (Kleptomania) कहा जाता है। आइए आपको बताते हैं कि अगर आप भी कभी अपने बच्चों को चोरी करते हुए पकड़ लें तो क्या करें और बच्चों की इस आदत को कैसे छुड़ाएं।

क्या करें अगर चोरी करते हुए पकड़ लें

अगर आप कभी भी बच्चों को किसी चीज की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लेते हैं, तो सबसे पहले आपको उन्हें ये विश्वास दिलाना चाहिए कि अगर उन्होंने आपसे वो चीज मांगी होती, तो आप उन्हें जरूर देते। दरअसल बच्चे अक्सर चोरी इसीलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मांगने पर वो चीज उन्हें नहीं मिलेगी। अगर बच्चा खाने की चीज चोरी करता है, तो आप उसके द्वारा चोरी की गई चीज को उसे प्यार से खाने के लिए दें और खाने के बाद समझाएं। अगर बच्चा पैसे या सामान की चोरी करता है, तो आप उसे वो सामान दे दें और फिर उसे अपने पास बिठाकर समझाएं।

इसे भी पढ़ें: कैसे छुड़ाएं बच्चों और मोबाइल की आदत, जानें कितना खतरनाक है बच्चों की आंखों की लिए टीवी-मोबाइल

बच्चे को डांटें या मारें नहीं

अक्सर चोरी करते हुए पकड़ने पर लोग बच्चों को मारने और डांटने लगते हैं। इससे बच्चों में नकारात्मक विचार आने लगते हैं। इसलिए बच्चों को डांटना या मारना नहीं चाहिए। उन्हें बिठाकर समझाने से आप ज्यादा बेहतर तरीके से उनके मन में सही फैसले का चुनाव करने की समझ पैदा कर सकते हैं।

बच्चे को उसकी गलती का एहसास दिलाएं

बच्चे को बिठाकर समझाते हुए बताएं कि चोरी करना क्यों गलत है और चोरी करके उसने एक बड़ी गलती की है। बच्चे में सकारात्मक डर पैदा करने के लिए आप देश में चोरी के कानून को एक्सप्लेन कर सकते हैं, जिससे उन्हें समझ आएगा कि चोरी करने पर उनके साथ बुरा हो सकता है। कुल मिलाकर बच्चों को वही बातें बताएं, जो तथ्यात्मक और भावनात्मक रूप से सही हों।

इसे भी पढ़ें: बच्चों को कैसे सिखाएं बड़ों का सम्मान करना और कैसे बनाएं उन्हें शांत और संस्कारी, जानें 5 टिप्स

बच्चे से माफी मांगने को कहें

अगर बच्चे को आप चोरी करते हुए पकड़ते हैं, तो आप उसे समझाने के बाद उससे माफी मांगने के लिए जरूर करें। अपनी गलती की माफी मांगना वैसे भी एक अच्छी आदत है और दूसरी बात ये है कि माफी मांगने से बच्चे को आत्मसम्मान के नुकसान का एहसास होता है, जिससे वो अगली बार चोरी करने से पहले जरूर सोचेंगे।

आप खुद में करें ये बदलाव

अगर आपका बच्चा चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो आपको अपनी आदतें भी सुधारने की जरूरत है। बच्चे अक्सर तभी चोरी करते हैं, जब आपके और बच्चे के बीच में भरोसे की कमी होती है। इसलिए हमेशा बच्चे से बात करते रहें और उसे भरोसा दिलाएं कि आप उसके साथ हर परिस्थिति और हर दशा में खड़े हैं। उन्हें यह भी बताएं कि अपने जरूरत की सभी चीजें उन्हें आपसे या परिवार के दूसरे सदस्यों से मांगनी चाहिए, चोरी नहीं करनी चाहिए।

दूसरी बात यह है कि बच्चे को घर में मौजूद चीजों और खाने-पीने की चीजों को इस्तेमाल करने के लिए बहुत अधिक सख्ती न बरतें। इससे भी बच्चों में चोरी की आदत बनती है। अगर आप बच्चों को कोई चीज नहीं देना चाहते हैं, तो उन्हें इसका सही कारण या नुकसान बताएं, ताकि वो भी आपका पक्ष समझ सकें।

Read More Articles on Tips for Parents in Hindi

Read Next

कैसे छुड़ाएं बच्चों और मोबाइल की आदत, जानें कितना खतरनाक है बच्चों की आंखों की लिए टीवी-मोबाइल

Disclaimer