
How to Get Rid of Stickiness in Hair: गर्मी में पसीने की वजह से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। पसीने से बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं। इसकी वजह से बालों का झड़ना शुरू होता है और बाल डैमेज होने लगते हैं। इसके अलावा, पसीने से बाल चिपचिपे (Sticky Hair in Summer in Hindi) भी हो जाते हैं। इससे बालों पर खुजली और इरिटेशन होने लगती है। साथ ही, बालों का लुक भी खराब नजर आने लगता है। ऐसे में लोगों को गर्मियों में हर रोज हेयर वॉश करना पड़ता है। लेकिन फिर भी अगर आपके बालों में चिपचिपाहट बनी रहती है, तो आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं बालों की चिपचिपाहट दूर करने के उपाय-
गर्मी में बालों की चिपचिपाहट कैसे हटाएं?- What to Apply on Hair to Get Rid of Sticky Hair in hindi
1. अंडे की जर्दी- Egg Yolk for Hair
बालों की चिपचिपाहट (Sticky Hair in Summer in Hindi) को दूर के लिए आप अंडे की सफेदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 अंडे फेंट लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं और बालों पर लगा लें। एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। अंडे की जर्दी बालों के रोम छिद्रों को कसने में मदद करती है। इससे सीबम का उत्पादन भी कम होता है। गर्मी में आप सप्ताह में 1-2 बार अंडी की जर्दी को अपने बालों पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके जिनसे बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार
2. एलोवेरा- Aloe vera for Hair
एलोवेरा से भी बालों की चिपचिपाहट को दूर किया जा सकता है। गर्मियों के लिए एलोवेरा हेयर मास्क काफी अच्छा साबित होता है। एलोवेरा स्कैल्प और बालों को रिपेयर करता है। एलोवेरा डैंड्रफ और रूखे बालों से भी छुटकारा दिलाता है। एलोवेरा को बालों पर लगाने से ऑयली हेयर की समस्या को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। एक घंटे बाद बालों को कैमिकल फ्री शैंपू से धो लें।
3. ग्रीन टी- Gree Tea for hair
बालों की चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप गुनगुना पानी लें। इसमें ग्रीन टी डालें और फिर इस पानी को अपने बालों पर लगा लें। 30 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन रहेगा। साथ ही, रूखे और बेजान बालों से भी निजात मिलेगा। गर्मी में ग्रीन टी लगाने से सीबम के उत्पादन को भी कंट्रोल में किया जा सकता है।
4. मुल्तानी मिट्टी- Multani Mitti for Hair
मुल्तानी मिट्टी सीबम के उत्पादन को कम करने में सहायक हो सकती है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लें। सप्ताह में 1-2 बार बालों पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से चिपचिपाहट दूर हो सकती है। आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का गुदा मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- एलोवेरा से बालों को सिल्की कैसे बनाएं? जानें 4 तरीके
5. नारियल का तेल- Coconut Oil for Hair
नारियल का तेल बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। गर्मी के मौसम में भी बालों पर नारियल का तेल लगाया जा सकता है। इससे बालों को धूप और गर्मी की वजह से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। नारियल का तेल सीबम के उत्पादन को भी रोकने में मदद करता है। इसलिए अगर गर्मियों में आपके बालों में चिपचिपाहट होने लगती है, तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नारियल का तेल लें। इसे हल्का गर्म करें और फिर बालों पर लगा लें। आप सप्ताह में1-2 बार इस तेल को लगा सकते हैं।