
कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के मद्देनजर मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की। 21 दिन पूरे होने के बाद उन्होंने, लॉकडाउन की मियाद 19 दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया। अब ये लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, घर का बना मास्क पहनने, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गुनगुना पानी और काढ़ा का जिक्र किया है। साथ ही बुजुर्गों की ज्यादा देखभाल की सलाह दी है वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी दिन-रात जनता के साथ मिलकर काम रही हैं। हालांकि, इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की भूमिका अहम मानी जा रही है। सरकार कई बड़ी योजनाएं बना रही हैं जिसके माध्यम से कोरोना के प्रसार को रोका जाएगा।
कोरोना वायरस से निपटने की क्या है सरकार की योजना?
1. ट्रांसमिशन की चेन तोड़ने का प्रयास
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा, हमारा प्रमुख प्रयास ये है कि कोरोना के ट्रांसमिशन की चेन को कैसे तोड़ा जाए! यदि किसी एरिया में 28 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं होता है और अंतिम मामला नेगेटिव आता है, तो हम मानते हैं कि ट्रांसमिशन की चेन वहां टूट गई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की बातों कोट करते हुए कहा, 20 अप्रैल तक हर शहर और हर जिले का मूल्यांकन किया जाएगा कि, उसमें देखा जाए कि वह कोरोना स्प्रेड को रोकने के लिए क्या-क्या काम किए हैं, उन्होंने किस तरह से अपने आपको बचाया है। इस लिटमस टेस्ट के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पर गाइडलाइन जारी की जाएगी।
2. कोरोना वायरस समर्पित अस्पताल और आइसोलेशन बेड का निर्माण
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "जैसा कि हमारा शुरू से ही प्रयास रहा है कि इस पूरे समय (लॉकडाउन) में हम अपने पूरे इंस्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएं, और उसके तहत अब 602 कोरोना वायरस समर्पित हॉस्पिटल जिसमें एक लाख 6 हजार 719 आइसोलेशन बेड है और 1224 आईसीयू बेड हैं। जिसे हमने राज्य सरकार के सहयोग से तैयार कर चुके हैं इसमें बढ़ोत्तरी करने का काम जारी है।"
उन्होंने बताया कि, एम्स दिल्ली में कोविड समर्पित एक अस्पताल का निर्माण किया जा चुका है, जिसमें कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। इसके अलावा रेलवे भी एक लाख आइसोलेशन तैयार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: सरकार ने लांच किया ये नया मोबाइल ऐप, 2 मिनट में बताएगा कोरोना वायरस है या नहीं!
3. मास्क, वेंटिलेटर और पीपीई किट की उपलब्धता में बढ़ोत्तरी
10 अप्रैल को लव अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया था कि, फिलहाल देश में 39 कंपनियां पीपीई किट का निर्माण कर रही हैं। इसके साथ ही राज्यों को पीपीई की उपलब्धता दोगुनी कर दी गई है। पिछले दो माह में राज्यों को अतिरिक्त 20 लाख N95 मास्क प्रदान किए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से निपटने के लिए 49000 वेंटिलेटर खरीदे जा रहे हैं।
4. कोरोना की टेस्टिंग में इजाफा
प्रेसवार्ता में ICMR की ओर से आर. गंगाखेडकर ने बताया कि, हमने अब तक 2.31 लाख नमूनों का परीक्षण किया है। कुल 18644 प्रयोगशालाओं को आईसीएमआर नेटवर्क में लाया गया है। हमारे पास काफी संख्या में किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं। हमें RT-PCR किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है, जिसका उपयोग हम लंबे समय तक कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: 4 चरणों में फैलता है कोरोना वायरस, चौथा चरण है सबसे भयावह, जानें भारत किस स्टेज में है?
5. जागरूकता
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार की ओर से जो सबसे महत्वपूर्ण बातें निकलकर आईं हैं, उनमें लोगों को जागरूक करना प्रमुख है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस के भ्रम को दूर कर सही जानकारी पहुचाई जाए, इसके लिए फोन कॉल, सोशल मीडिया, न्यूज चैनल और समाचार अखबारों को प्रमुख हथियार बनाया गया है।
अब तक सामने आए कुल 10,363 कोविड-19 के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार, अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है।
Read More Articles On Health News In Hindi