Doctor Verified

डायबिटीज के कारण किडनी डैमेज होना है डायबिटिक नेफ्रोपैथी, डॉक्टर से जानें इस बीमारी के बारे में

डायबिटिक नेफ्रोपैथी किडनी से जुड़ी समस्या है जो डायबिटीज की वजह से होती है। आइए लेख में डॉक्टर से जानें इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज के कारण किडनी डैमेज होना है डायबिटिक नेफ्रोपैथी, डॉक्टर से जानें इस बीमारी के बारे में

Diabetic Nephropathy: जब हार्मोन्स इंबैलेंस होते हैं तो इसका असर शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर दिखता है। जैसे पीसीओडी होने पर रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर सबसे असर पड़ता है और थायरॉइड होने पर डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर नजर आता है। ठीक इसी तरह डायबिटीज का असर किडनी पर भी होता है। इसके कारण डायबिटिक नेफ्रोपैथी की समस्या हो सकती है। यह डायबिटीज से जुड़ी एक समस्या है जिसमें किडनी को नुकसान होता है। यह समस्या टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज दोनों में हो सकती है। इसके कारण किडनी काम करना बंद कर सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं डायबिटीज में यह समस्या क्यों हो जाती है? साथ ही, इसके लक्षणों को कैसे पहचाना जा सकता है? इस बारे में जानने के लिए फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल के नैफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ कुनाल राज गांधी से बात की।

01 - 2025-01-17T180836.864

डायबिटिक नेफ्रोपैथी क्या है? What Is Diabetic Nephropathy

डायबिटिक नेफ्रोपैथी किडनी से जुड़ी समस्या है जो डायबिटीज की वजह से होती है। इस समस्या में हाई ब्लड शुगर होने से किडनी की ब्लड वेसल्स डैमेज होने लगती हैं, जो वेस्ट और फ्लूड को फिल्टर करने में मदद करती हैं। डायबिटिक नेफ्रोपैथी के कारण ये ब्लड वेसल्स जिन्हें ग्लोमेरुलस कहा जाता है, काम करना धीमा कर देती हैं। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे किडनी फेल हो सकती है। इसके कारण किडनी को डायलिसिस की जरूरत हो सकती है।

डायबिटिक नेफ्रोपैथी के लक्षण- Symptoms of Diabetic Nephropathy

डायबिटिक नेफ्रोपैथी के शुरुआती लक्षण साधारण होते हैं। लेकिन समस्या बढ़ने के साथ आपको ये लक्षण नजर आ सकते हैं-

यूरिन में झाग बनना

पेशाब में झाग बनना सामान्य लक्षण नहीं है। ये लक्षण डायबिटिक नेफ्रोपैथी से जुड़ा होता है जिस कारण शरीर में प्रोटीन कंटेंट बढ़ जाता है।

शरीर में सूजन आना

अगर आपके शरीर के कुछ हिस्सों में अचानक से सूजन आने लगी है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस समस्या के कारण आपको पैरों, एड़ियों या आंखों के आसपास सूजन नजर आ सकती है।

हाई ब्लड प्रेशर

अगर आपको अक्सर ही हाई ब्लड प्रेशर रहता है, तो ये किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है। किडनी खराब होने के कारण ब्लड प्रेशर पर भी असर नजर आता है।

इसे भी पढ़ें- क्या टाइप 2 डायबिटीज के कारण नसों से जुड़ी समस्या (न्यूरोपेथी) हो सकती है? समझें दोनों के बीच कनेक्शन

थकान और कमजोरी होना

डायबिटिक नेफ्रोपैथी की समस्या में व्यक्ति को थकान और कमजोरी ज्यादा रहती है। ऐसे में किडनी टॉक्सिन्स फिल्टर नहीं कर पाती है जिस कारण एनिमिया हो जाता है। कुछ लोगों को त्वचा में खुजली और मसल्स क्रैम्प्स भी होने लगते हैं।

बार-बार यूरिनेट के लिए जाना

अगर रात में बार-बार पेशाब जाने की जरूरत होती है, तो ये भी डायबिटिक नेफ्रोपैथी का संकेत हो सकता है। ऐसे में किडनी को फ्लूड फिल्टर करने में परेशानी होती है जिस कारण बार-बार यूरिनेट के लिए जाना पड़ता है।

डायबिटिक नेफ्रोपैथी के कारण- Causes of Diabetic Nephropathy

लाइफस्टाइल से जुड़ी ये समस्याएं डायबिटिक नेफ्रोपैथी का कारण बन सकती हैं-

हाई ब्लड शुगर

जिन लोगों को डायबिटीज है और ब्लड शुगर हाई रहता है, उन्हें इसका खतरा हो सकता है। लंबे समय तक हाई ब्लड शुगर रहने के कारण किडनी की ब्लड वेसल्स डैमेज होने लगती हैं। इस कारण डायबिटिक नेफ्रोपैथी का खतरा हो सकता है।

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण किडनी पर प्रेशर बढ़ने लगता है। इसके कारण किडनी डैमेज होना शुरू हो जाती है और डायबिटिक नेफ्रोपैथी हो सकता है। अगर व्यक्ति को बीपी के कारण डायबिटीज है तो ऐसे में खतरा ज्यादा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज रोगियों में क्यों रहता है फंगल नेल इंफेक्शन होने का अधिक जोखिम? एक्सपर्ट से जानें कारण

डायबिटीज मैनेज न कर पाना

अगर आपको लंबे समय से डायबिटीज है और डायबिटीज मैनेज करने में परेशानी होती है, तो ऐसे में डायबिटिक नेफ्रोपैथी का खतरा हो सकता है।

लाइफस्टाइल फैक्टर्स

लाइफस्टाइल से जुड़ी बुरी आदतें जैसे कि स्मोकिंग, वजन बढ़ना या शराब पीने के कारण डायबिटिक नेफ्रोपैथी का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा, जिन लोगों के परिवार में किसी को डायबिटीज या किडनी से जुड़ी समस्या रही है उन्हें भी इसका खतरा हो सकता है।

अगर लक्षणों को पहचानकर इन्हे कंट्रोल किया जाए, तो डायबिटिक नेफ्रोपैथी के खतरे को कम किया जा सकता है। इसलिए अगर आपको इनमें से कोई लक्षण नजर आ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

लंबे समय से परेशान कर रहा है कंधे का दर्द, तो राहत के ल‍िए अपनाएं डॉक्‍टर के बताए ये 7 उपाय

Disclaimer