What is Contact Dermatitis And How to Avoid It : कई बार लोगों को केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स और अन्य चीजों के संपर्क में आने स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस कहा जाता है। इस समस्या को हिंदी में संपर्क त्वचाशोथ भी कहते हैं। यह एक प्रकार से एक्जिमा की समस्या है, जो त्वचा के किसी विशेष केमिकल के संपर्क में आने से हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति को खुजली, लालिमा और सूजन की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यहां सवाल यह उठता है कि कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस क्या और इस स्थिति से आप खुद को किस तरह बचा सकते हैं? इस बारे में जानकारी हमें डॉ. आलिया अब्बास रिजिवी, वरिष्ठ सलाहकार - त्वचाविज्ञान, मेट्रो अस्पताल, नोएडा (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) ने दी है। आइए इस समस्या के बारे में विस्तार से जानते हैं:
कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस क्या?- What is Contact Dermatitis
जैसा हमने आपको बताया कि कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस एक स्किन से जुड़ी स्थिति है। यह स्थिति तब सामने आती है, जब स्किन किसी जलन या एलर्जेन के प्रति प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में लालिमा, खुजली और सूजन की समस्या हो सकती है। यह एक आम परेशानी है, जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। बता दें कि यह स्थिति संक्रामक नहीं है। हालांकि, कई मामलों में यह असुविधाजनक और कभी-कभी दर्दनाक भी हो सकती है। आइए अब इस बीमारी के प्रकारों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने पर नजर आते हैं ये 4 लक्षण, एक्सपर्ट से जानें बचाव
टॉप स्टोरीज़
कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस के प्रकार- Types of Contact Dermatitis
1. जलन पैदा करने वाला कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
यह डर्मेटाइटिस का सबसे आम प्रकार है। बता दें कि यह स्थिति तब होती है, जब स्किन किसी कठोर पदार्थ के सीधे संपर्क में आती है। आम जलन पैदा करने वाले पदार्थों में शामिल हैं:
• साबुन और डिटर्जेंट
• सफाई प्रोडक्ट्स
• मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स
• इंडस्ट्रियल केमिकल
• पानी के लंबे समय तक संपर्क में रहना
बता दें कि इन सभी चीजों के कारण होने वाली प्रतिक्रिया आमतौर पर जल्दी से पता चल जाती है। इस दौरान स्किन में लालिमा, जलन और सूखापन दिखने लगता है।
2. एलर्जिक कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
यह स्थिति तब होती है, जब इम्यून सिस्टम किसी एलर्जेन के प्रति ज्यादा प्रतिक्रिया करता है। ऐसे में एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती है। आम एलर्जेन में शामिल हैं:
- निकेल (गहनों और बेल्ट में पाया जाता है)
- त्वचा की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले सुगंध और संरक्षक
- लेटेक्स
- जहर आइवी जैसे कुछ पौधे
- हेयर डाई और नेल पॉलिश
बता दें कि इन चीजों से होने वाली प्रतिक्रिया को दिखने में घंटों या दिन लग सकते हैं। इस स्थिति में लालिमा, खुजली, सूजन और कई मामलों में छाले भी हो सकते हैं।
कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस के लक्षण- Symptoms of Contact Dermatitis
कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस के कारण शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये कौन-से संकेत हैं:
- लाल, सूजी हुई स्किन
- खुजली या जलन
- सूखा या पपड़ीदार पैच
- सूजन
- गंभीर मामलों में छाले
उपचार और रोकथाम के उपाय- Treatment and Prevention Measures
- ट्रिगर की पहचान करें: अगर आप कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस से बचाव करना चाहते हैं, तो यह पता लगाने की कोशिश करें कि शरीर में प्रतिक्रिया किस कारण से हो रही है और आगे से इस चीज के संपर्क में आने से बचें।
- जेंटल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें: आपको स्किन की सही केयर करने के लिए सुगंध रहित, हाइपोएलर्जेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन को फायदा हो सकता है।
- मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें: आपको मेकअप करते समय मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना नहीं भूलना चाहिए। इससे स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है और स्किन को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है।
- चिकित्सा सहायता लें: अगर लंबे समय तक आपके शरीर में लक्षण बने रहते हैं, तो आपको उचित उपचार के लिए अनुभवी स्किन विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। ध्यान रखें की इसस्थिति को नजरअंदाज करने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- Seborrheic Dermatitis: चेहरे पर सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने के 5 कारण, डॉक्टर से जानें इनके बारे में
कुल मिलाकर, कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की सूजन और अन्य लक्षणों के प्रबंधन के लिए आपको इनके ट्रिगर्स के बारे में अच्छे से सोचना होगा। ऐसे में स्किन को स्वस्थ और जलन मुक्त रखने के लिए आप ऊपर बताए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। अगर यह टिप्स काम नहीं करती हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी हो जाता है।