आपको भी पड़ सकती है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत, लेने से पहले इसके बारे में जान लें सभी जरूरी बातें

इन दिनों कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड काफी बढ़ रही हैं। लेकिन अगर आप भी इसे खरीद रहे हैं, तो इसके बारे में पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपको भी पड़ सकती है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत, लेने से पहले इसके बारे में जान लें सभी जरूरी बातें

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर रुकने का नाम नहीं ले रही है (Second Wave of Corona in India)। हालत दिन-पर-दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। रोजाना देशभर से कोरोना के लाखों मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोगों की जान जा रही हैं। इस समय देश अब तक के सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है, जिसे आज तक न कभी किसी ने देखा और न ही किसी ने इसके बारे में कभी सोचा। लोगों में मन में अपने और अपनों को लेकर भय का वातावरण बना हुआ है। सब अपने अपनों को इस बीमारी के प्रकोप से बचाने में लगे हुए हैं। लेकिन फिर भी रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों को बैड तक नहीं मिल पा रहा है (Shortage of Beds in Hospitals)। इतना ही नहीं देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से भी जूझ रहा है (Shortage of Oxygen)। अस्पतालों के हालात इतने गंभीर है कि मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है और ऑक्सीजन की राह देखते-देखते मरीज अपना दम तोड़ देता है। देश में ऐसे हालत है कि अगर मरीज को बैड मिल भी रहा है तो उसके परिजनों को खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करनी पड़ रही है। कई लोगों को तो बैड ही नहीं मिल रहा है, ऐसे में परिजन मरीज के ऑक्सीजन लेवल कम होने पर भी उन्हें घर पर ही रखने को मजबूर हैं। ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मददगार साबित हो रहा है। 

oxygen

लोग घर पर ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह उनके लिए मददगार भी साबित हो रहा है। अगर आपके किसी अपने को भी अस्पताल में बैड नहीं मिल पा रहा है, तो आप घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के मदद से उसे ऑक्सीजन दे सकते हैं। इन दिनों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर आप ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कुछ चीजों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आइए इस लेख के माध्यम से हम वॉर्कहार्ट अस्पताल, मुबंई सेंट्रल के कंसल्टेंट चेस्ट फिजिशियन और इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर जीनम शाह से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में जानते हैं। 

क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (What is oxygen concentrator)

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है। यह अपने आसपास के वातावरण से दूषित हवा को बाहर निकालकर शुद्ध ऑक्सीजन को एक साथ जमा करता है। वातावरण में 80 प्रतिशत नाइट्रोजन और 20 प्रतिशत ऑक्सीजन मौजूद होती है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शुद्ध हवा यानि ऑक्सीजन को अंदर लेता है और बाकि गैस को बाहर हवा में छोड़ देता है। इस तरह से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीज को ऑक्सीज प्रदान करने में मदद करता है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दो तरह के होते हैं, इसमें स्टेशनरी और पोर्टेबल शामिल हैं। ये दोनों ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाहर की हवा से अपना ऑक्सीजन बनाते हैं। स्टेशनरी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिजली से चलती है और पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैटरी की मदद से चलती है।

इसे भी पढ़ें - आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट नेगेटिव आने पर क्या करें? डॉक्टर से जानें कब करवाएं सीटी स्कैन?

इन मरीजों के लिए करें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल (Use Oxygen Concentrator For These Patients)

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों का बार-बार ऑक्सीजन लेवल को चेक करने के लिए कहा जाता है। साथ ही ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होने पर अस्पताल आने की सलाह भी दी जाती है। लेकिन इस समय अस्पतालों के हालात गंभीर बने हुए है। मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में बैड नहीं है। ऐसे में अगर कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होता है, तो घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर ऑक्सीजन लेवल 92 से कम हो जाता है, तो ऐसे में मरीज गंभीर हो सकता है और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीज के लिए कारगर साबित नहीं हो सकता है। आईसीयू में भर्ती की जरूरत पड़ने पर यह कंसंट्रेटर प्रभावी नहीं होता है, ऐसे में जब तक मरीज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के सहारे हैं, तब तक आप ऑक्सीजन सिलेंडर और बैड की व्यवस्था कर सकते हैं।

घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल करना सुरक्षित है (It is Safe to Use an Oxygen Concentrator at Home)

कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल सुरक्षित हो सकता है। लेकिन ऑक्सीजन लेवल के बहुत ज्यादा कम होने पर मरीज को अस्पताल ले जाने की जरूरत होती है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल भी आपको डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के मरीज पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल करने से बचें। इसके साथ ही आपको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को किचन के पास रखने से भी बचना चाहिए। इसे किचन से दूर रखना सुरक्षित होता है।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदते समय रखें ध्यान (Keep in Mind When Buying Oxygen Concentrator)

oxygen

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

  • - हमेशा ऐसा कंसंट्रेटर खरीदना चाहिए, जो ऑक्सीजन प्युरिटी इंडिकेटर के साथ आता हो।
  • - अगर कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेवल सही है, तो आपको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की जरूरत नहीं है।
  • - अगर कोरोना मरीज को ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होता है, तो ही उसे ऑक्सीजन देने की जरूरत होती है। लेकिन एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से 5 लीटर ही ऑक्सीजन मिल पाता है, ऐसे में इसके बाद अगर मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत होती है।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के फायदे (Benefits of Oxygen Concentrator)

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत पड़ सकती है। जिन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, अगर उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है, तो ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फायदेमंद हो सकता है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हर एक मिनट में 5 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है। जिन लोगों को अस्पताल में बैड नहीं मिल पा रहा है, उनके लिए यह लाभकारी हो सकता है। जब तक मरीज के लिए अस्पताल में बैड नहीं मिल जाता है, तब तक उसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के सहारे रखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें - कोरोना मरीजों के लिए क्यों जरूरी है 5वां और 10वां दिन? डॉक्टर से जानिए इसके बारे में

ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में अंतर (Difference between oxygen cylinder and oxygen concentrator)

दंबाल1

अस्पताल में मरीजों को जो ऑक्सीजन दी जाती है, वह अस्पताल के बड़े टैंकर्स में स्टोर रहती है। यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई मरीज के बैड तक की जाती है। जबकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घरेलू ऑक्सीजन प्लांट माना जाता है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह बार-बार रिफिल की जरूरत नहीं पड़ती है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को किसी भी डिवाइस की जरूरत नहीं होती है। इसमें बिजली की मदद से आसानी से चलाया जा सकता है।

अगर आपके घर पर भी कोई कोरोना मरीज है, तो आपको उसके ऑक्सीजन लेवन को बार-बार चेक करने की जरूरत होती है। साथ ही आपको अस्पतालों के हालात देखते हुए पहले से ही बैड की व्यवस्था करना शुरू कर देना चाहिए। अगर ऑक्सीजन कम हो रहा है, तो आप उसके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ला सकते हैं। लेकिन पहले से ही इसको स्टोक में रखने की जरूरत नहीं होती है। साथ में आप बैड की व्यवस्था भी करते रहें, जब तक बैड नहीं मिल जाता मरीज के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कारगर हो सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की देखरेख और उनकी सलाह पर ही करना चाहिए। 

Read More Articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट नेगेटिव आने पर क्या करें? डॉक्टर से जानें कब करवाएं सीटी स्कैन?

Disclaimer