Skin Care : क्या है अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड? त्वचा पर इसके इस्तेमाल से मिलते हैं ढेर सारे फायदे

त्वचा पर अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड का इस्तेमाल करने से कई फायदे मिलते हैं। इससे त्वचा एक्सफोलिएट होती है, साथ ही रिंकल्स और फाइन लाइंस को भी कम करता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Skin Care : क्या है अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड? त्वचा पर इसके इस्तेमाल से मिलते हैं ढेर सारे फायदे

क्या आपने कभी अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (Alpha Hydroxy Acid) के बारे में सुना है? इसका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है। यह बंद रोमछिद्रों (Clogged Pores) से लेकर मुहांसों (Acne) की समस्या को ठीक करने में मदद करता है। यही वजह है कि अब इसका इस्तेमाल कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) में किया जाता है। यह त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड या एएचए (AHAs) प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले रासायनिक यौगिकों का एक समूह है। एएचए पौधों के उत्पादों और दूध से प्राप्त होता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल एंटी-एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Anti-aging Skin Care Products) में किया जाता है, क्योंकि एएचए उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद कता है। यह झुर्रियों, काले दाग-धब्बों को ठीक करता है। इसके साथ ही यह त्वचा की बनावट में भी सुधार करता है। प्रोवेदा इंडिया के असीम सूद से जानें एएचए के स्किन पर फायदों के बारे में- 

aha

सात तरह के अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (Seven Kinds of Alpha Hydroxy Acids) 

स्किन केयर प्रोडक्ट्स में सात तरह के अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड पाए जाते हैं। आपको यह एसिड स्किन केयर के कई प्रोडक्ट में मिल जाएंगे।

  • - ग्लाइकोलिक एसिड (Glycolic Acid) : ग्लाइकोलिक एसिल को गन्ने (sugar cane) से प्राप्त किया जाता है। 
  • - साइट्रिक एसिड (Citric Acid) : साइट्रिक एसिड को खट्टे फलों (citrus fruits) से प्राप्त किया जाता है। 
  • - लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) : लैक्टिक एसिड लैक्टोज (lactose) से प्राप्त किया जाता है। 
  • - हाइड्रॉक्सीसाइप्रोइक एसिड (Hydroxycaproic Acid) : हाइड्रॉक्सीसाइप्रोइक एसिड को शाही जेली (royal jelly) से प्राप्त किया जाता है। इसे मधुमक्खियां स्रावित करती हैं। 
  • - मैलिक एसिड (Malic Acid) : मैलिक एसिड नाशपाती और सेब (Pears and Apples) जैसे फलों से प्राप्त किया जाता है। 
  • - हाइड्रोक्सीसेप्लिक एसिड (Hydroxycaprylic Acid) : हाइड्रोक्सीसेप्लिक एसिड पशुओं से प्राप्त किया जाता है।  
  • - टार्टरिक एसिड (Tartaric Acid) : टार्टरिक एसिड को अंगूर से प्राप्त किया जाता है। 

इनमें से ग्लाइकोलिक और लैक्टिक एसिड को त्वचा की देखभाव वाले उत्पादों में इस्तेमाल किया जाता है। ग्लाइकोलिक और लैक्टिक एसिड त्वचा पर कोमल होते हैं और कोई जलन पैदा नहीं करते हैं। ये एसिड रासायनिक एक्सफोलिएट के रूप में काम करते हैं। ये आपकी त्वचा को बाहर से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके इस्तेमाल से आप डेड सेल्स से छुटकारा पा सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आप सॉफ्ट, चमकदार और निखरी त्वचा पा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ेंं - Summer Skin Care Tips: गर्मियों में रूखी त्वचा पर लाए निखार, ट्राई करें Bubble Face Mask

अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड के त्वचा पर फायदे (Benefits of Alpha Hydroxy Acid on Skin)

अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड का इस्तेमाल त्वचा पर करने से कई फायदे मिलते हैं। इससे त्वचा से रिंकल्स कम होते हैं, साथ ही त्वचा एकदम निखरी नजर आती है। आप डॉक्टर की सलाह पर इसे अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स में शामिल कर सकती हैं।

AHAs

त्वचा को करें एक्सफोलिएट (AHAs Are The Best Exfoliators For Your Skin)

अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन से सभी डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं। जिससे त्वचा एकदम निखरी और नई नजर आती है। यह डल और डार्क त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है। यह त्वचा पर जमे डेड सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। एएचए आपकी त्वचा से मृत त्वचा कोशिकाओं को निकालकर नई त्वचा बनाता है।

त्वचा को चमकदार बनाए (Make Your Skin Bright)

अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड त्वचा से डेड सेल्स को निकालने में मदद करती है। इससे डेड सेल्स निकल जाती है और नई सेल्स बनने लगती है। जिससे त्वचा एकदम चमकदार और निखरी हुई नजर आती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट, फ्रेश और टोन नजर आती है।

इसे भी पढ़ें - पपीते के छिलके और नींबू से तैयार करें ये 2 फेसपैक, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट निखार

कोलेजन को बढ़ाए एएचए (AHAs Boost Collagen Expression)

कोलेजन वह फाइबर होता है, जो आपकी त्वचा को जवान और निखरा हुआ दिखाता है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी त्वचा में कोलेजन का उत्पादन कम हो जाता है। इसके अलावा, अत्यधिक सूर्य के संपर्क और पर्यावरणीय क्षति के कारण फोटोडैमेज कोलेजन संश्लेषण को और प्रभावित करता है (photodamage caused by excessive sun exposure and environmental damage further affects collagen synthesis)। एएचए पुराने कोलेजन फाइबर को खत्म करके नए कोलेजन में मदद करता है।

रिंकल्स और फाइन लाइंस कम करे (Reduce Wrinkles And Fine Lines)

एएचए झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मददगार होता है। इसके इस्तेमाल से इनको काफी हद तक कम किया जा सकता है। अगर आपको भी रिंकल्स और फाइन लाइंस की समस्या है, तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा से धीरे-धीरे झुर्रियां कम होने लगेंगी और आपकी त्वचा एकदम परफेक्ट नजर आएगी।

AHAs

हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मददगार (Help In Reducing Hyperpigmentation)

ग्लाइकोलिक एसिड और लैक्टिक एसिड जैसे एएचए हाइपरपिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट और मेलास्मा को कम करने में मदद करते हैं। इन दोनों एसिड का उपयोग आमतौर पर रासायनिक छिलके और अन्य त्वचा संबंधी प्रक्रियाओं में काले धब्बे के उपचार के लिए किया जाता है। ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल आप आमतौर पर झाईयों और हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए कर सकती हैं। यह त्वचा में आसानी से ऑर्ब्जव हो जाता है। लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल मेलास्मा के उपचार के लिए किया जाता है। इससे आपको काफी अच्छा परिणाम मिल सकता है। 

एक्ने ठीक करने में सहायक (Help Treat Acne)

एएचए एक्ने की समस्या को भी ठीक करने में सहायक होता है। एक्ने बंद रोमछिद्रों की वजह से होता है और एएचए बंद छिद्रों को ओपन करने में मदद करता है। अगर आपके चेहरे पर भी एक्ने की समस्या है, तो आप एएचए का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपके मुहांसे ठीक होने लगेंगे।

डेड सेल्स रिमूव करे (Remove Dead Cells)

अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड स्किन से डेड सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। त्वचा पर इसके इस्तेमाल से डेड सेल्स रिमूव होते हैं और नए सेल्स बनते हैं। यह त्वचा में गहराई से जाता है और त्वचा की रक्षा करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा एकदम चमकदार और निखरी रहती है।

सूर्य की किरणों से बचाए (Minimize Sun Damage)

सूरज की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। त्वचा का सूरज के संपर्क में आने से डार्क स्पॉट, टैनिंग, रिंकल्स और हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे में एएचए सूरज से त्वचा को बचाता है और ये सारी समस्याएं नहीं होती है।

आप भी अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले आपको एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के आपको इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर आपकी त्वचा को देखकर आपको सलाह दे सकते हैं कि आपको इसकी जरूरत है या नहीं। 

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Read Next

पपीते के छिलके और नींबू से तैयार करें ये 2 फेसपैक, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट निखार

Disclaimer