Doctor Verified

मोरिंगा के फूल के साइड इफेक्ट्स क्या हैं? डॉक्टर से जानें

Side Effects Of Eating Moringa Flowers in Hindi: सहजन का फूल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में इसका सेवन आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मोरिंगा के फूल के साइड इफेक्ट्स क्या हैं? डॉक्टर से जानें


Side Effects Of Eating Moringa Flowers in Hindi: आयुर्वेद में मोरिंगा को एक अनोखा औषधीय पौधा माना जाता है। आयुर्वेग में मोरिंगा की पत्तियां, फल, बीज और फूल सभी का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से सेहत के लिए किया जाता है। मोरिंगा को सहजन के रूप में भी जाना जाता है। इसके फूलों का उपयोग अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। मोरिंगा के फूल के कई औषधीय फायदे हैं, लेकिन ज्यादा मात्रा में इसका सेवन आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है, जो धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से जानते हैं कि मोरिंगा के फूल के नुकसान क्या हैं?

सहजन के फूल के नुकसान क्या हैं? - What Are The Side Effects Of Moringa Flower in Hindi?

सहजन के फूल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन इस ज्यादा मात्रा में खाने से आपके शरीर पर कुछ नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है, जैसे-

हार्मोनल बदलाव का खतरा

सहजन के फूलों में कुछ ऐसे नेचुरल कंपाउड्स होते हैं, जिसके ज्यादा सेवन से आपके शरीर में हार्मोन्स असंतुलित हो सकते हैं। यह खासकर महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है, क्योंकि इसके सेवन से शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन के लेवल असंतुलित हो सकते हैं। ज्यादा मात्रा में मोरिंगा के फूल खाने से कुछ महिलाओं में अनियमित पीरियड्स की समस्या हो सकती है। प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सहजन के फूल का अधिक सेवन गर्भाशय संकुचन का कारण बन सका है, जिससे मिसकैरेज का जोखिम बढ़ सकता है। साथ ही यह थायरायड हार्मोन को भी प्रभावित कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: मोरिंगा का अचार खाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, डायटिशियन से जानें

पाचन तंत्र पर असर

मोरिंगा के फूलों में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, लेकिन ज्यादा मात्रा में इसका सेवन आपके पेट में गैस, अपच और दस्त जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। खासकर जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर होता है, उन्हें सहजन के फूलों को खाने से परहेज करना चाहिए, या सीमित मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए।

दवाओं के साथ रिएक्शन

अगर कोई व्यक्ति थायराइड, हार्मोनल असंतुलन, ब्लड प्रेशर या शुगर को कंट्रोल करने वाली दवाओं का सेवन करता है, तो सहजन के फूल खाने से इन दवाओं का असर प्रभावित हो सकता है। मोरिंगा के फूल में मौजूद कुछ कंपाउड्स दावओं के प्रभाव को कम या ज्यादा कर सकते हैं, जिससे आपके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

side-effects-of-moringa-Flower

लंबे समय तक लगातार सेवन से बचें

सहजन के फूलों का इस्तेमाल दवाई के रूप में करना चाहिए, न कि इसे नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। अगर आप इनका सेवन लंबे समय तक लगातार करते हैं, तो शरीर में टॉक्सिक पदार्थ जमा हो सकते हैं, या शरीर के कुछ अंगों पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: पेट साफ करने के लिए सहजन का सेवन कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें तरीका और फायदे

मोरिंगा के फूल कितनी मात्रा में खाना चाहिए? - How Much Moringa Flowers Should Be Eaten in Hindi?

मोरिंगा के फूल का सेवन हफ्ते में 2 से 3 बार तक सीमित मात्रा में यानी 50 से 100 ग्राम तक खाना सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, प्रेग्नेंट महिलाओं और हार्मोनल असंतुलन से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए या डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाहिए।

निष्कर्ष

सहजन के फूल एक औषधीय जड़ी-बूटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करने की सलाह दी जाती है। ज्यादा मात्रा में मोरिंगा के फूल खाने से आपके शरीर में हार्मोनल असंतुलन हो सकता है और पाचन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। इतना ही नहीं, अपनी डाइट में मोरिंगा के फूलों को शामिल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • सहजन के फूल का उपयोग कैसे किया जा सकता है?

    सहजन के फूल को सब्जी, चाय, काढ़ा या पकौड़े आप किसी भी रूप में खा सकते हैं। इसके फूलों को धोकर, उबालकर या तलकर भी खाया जा सकता है। इसके फूल में विटामिन, प्रोटीन और अन्य कई पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
  • मोरिंगा के क्या फायदे हैं?

    कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कम करने, हार्ट हेल्थ को बेहतर रखने, डायबिटीज को कंट्रोल करेन और एनीमिया की कमी को पूरी करने में मोरिंगा बेहद फायदेमंद होती है।
  • मोरिंगा के क्या गुण हैं?

    मोरिंगा, जिसे सहजन के नाम से भी जाना जाता है, एक बहुमुखी पौधा है, जिसके सभी हिस्सों, जैसे पत्तियां, फल और बीज का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। मोरिंगा में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है।

 

 

 

Read Next

गोंद कतीरा और काले गोंद में क्या अंतर है? आयुर्वेदाचार्य से जानें

Disclaimer