वैक्सिंग के वक्त करेंगे ये छोटा सा काम, तो 2 महीने से पहले नहीं आएंगे बाल

वैक्सिंग से हमारी स्किन सुंदर और स्मूथ तो हो ही जाती है साथ ही हमें अनचाहे बालों से छुटकारा भी मिल जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
वैक्सिंग के वक्त करेंगे ये छोटा सा काम, तो 2 महीने से पहले नहीं आएंगे बाल

वैक्सिंग से हमारी स्किन सुंदर और स्मूथ तो हो ही जाती है साथ ही हमें अनचाहे बालों से छुटकारा भी मिल जाता है। लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका है जिसे अपनाकर वैक्सिंग से होने वाले दर्द को कम किया जा सके। मुलायम और चिकनी त्‍वचा पर घमंड करना, हर महिला का सपना होता है। इसके लिए हमें नए जमाने की हेयर रिमूवर तकनीक यानी वैक्सिंग का धन्‍यवाद करना चाहिए, जिसके कारण अब ऐसी त्‍वचा पाना आसान हो गया है। हालांकि महिलाओं को शरीर से बालों को वैक्सिंग के द्वारा हटाना काफी दर्दनाक लगता है। यहां तक कि दुल्‍हन के लिए तो पहली बार पूरी बॉडी वैक्‍स कराना, विशेषरूप से बिकनी वाले हिस्‍से की बात सोचना ही बुरे सपने की तरह लगता है। लेकिन हम जानते हैं कि आप इस दर्द को सह लेते हैं क्‍योंकि वैक्सिंग शरीर के बालों से छुटकारा दिलाने वाले सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कुछ आसान उपायों को अपनाकर इसके दर्द को कम कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर वैक्सिंग से होने वाले दर्द को काफी कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : पुरुषों को चाहिए क्लीन चेस्ट, तो अपनाएं ये वैक्सिंग टिप्स

  • वैक्सिंग कराने से पहले ठन्डे नहीं बल्कि गुनगुने पानी से नहाएं। गुनगुने पानी से नहाने से आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुल जाएंगे। त्वचा की ऊपरी परत कोमल हो जाएगी। आप ज्यादा देर तक गरमपानी में रह सकते हैं, ताकि सारे रोमछिद्र खुल जाएं और वैक्सिंग कराने में सुविधा हो। इसलिए ऐसा कहते हैं कि आपको वैक्सिंग करवाने से पहले नहाना चाहिए।
  • जिस दिन आपको वैक्सिंग करवानी है, उस दिन सुबह कॉफी न पीएं। इससे आपकी वैक्सिंग दर्दरहित नहीं बनेगी। पर, ऐसा करने से दर्द बढ़ जरूर सकता है। कॉफी में कैफीन मौजूद होता है, जो इस के दोनों छोरों को उत्तेजित करता है। वैक्सिंग में जब बाल खिंचते हैं तो काफी दर्द होता है।
  • वैक्सिंग के दौरान ढ़ीले कपड़े पहनें ताकि वैक्सिंग में कोई परेशानी नहीं हो। वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा कुछ समय के लिए काफी संवेदनशील रहती है। आपको ढीले कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि टाइट कपड़ों से त्वचा में खुजली या अन्य परेशानी हो सकती है। नेचुरल फाइबर का इस्तमाल करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा में परेशानी नहीं होगी और पसीना नहीं आएगा।
  • अगर आपको लगता है कि आपका वैक्सिंग सेशन खराब होने वाला है तो अंतिम उपाय है कि आप दर्द से मुक्ति के लिए दवाई ले लें। अंतिम समय में एडविल, इबुप्रोफेन, एस्पिरिन जैसी दवाइयां ली जा सकती हैं। वैक्सिंग से आधा घंटा पहले इन्हें खाएं ताकि आपका वैक्सिंग सेशन सही रहे।
  • जब आपकी वैक्सिंग हो जाए तो एक्सपर्ट से कहकर एलो वेरा जेल या कोई ऐसा ही जेल लगवा लें ताकि त्वचा पर लाल निशान न पड़े। एलोवेरा जेल लगाने से आपकी त्वचा को अच्छा लगेगा और यह त्वचा को हाइड्रेट भी करती है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Home Remedies in Hindi

Read Next

इस तरह खीरे का जूस पीकर आप कम कर सकते हैं अपना ब्लड प्रेशर

Disclaimer