गुनगुने पानी की सिंकाई से मिलेगा सर्दियों में जोड़ों के दर्द से आराम, जानें प्रयोग के 3 तरीके

सर्दियों के दिनों में अक्सर लोगों के जोड़ों में दर्द होने लगता है। गुनगुने पानी का सही तरह से उपयोग करके जोड़ों के दर्द से आराम मिल सकता है।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Feb 04, 2023 15:30 IST
गुनगुने पानी की सिंकाई से मिलेगा सर्दियों में जोड़ों के दर्द से आराम, जानें प्रयोग के 3 तरीके

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

सर्दियों के मौसम में हड्डियों और जोड़ों में दर्द की शिकायत बढ़ जाती है। विशेषकर बुजुर्गों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। दरअसल सर्दी के दिनों में शरीर में ब्लड फ्लो कम हो जाता है क्योंकि खून की धमनियां संकुचित हो जाती हैं। इससे रक्त प्रवाह बाधित होता है। जिससे शरीर के कई हिस्सों में ऑक्सीजन, पानी और खून नहीं पहुंच पाता है। इसी वजह से हड्डियों में, खासकर जोड़ों में दर्द शुरू होने लगता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरीके अपनाए जा सकते हैं। इसमें से एक बहुत ही उपयोगी तरीका है, गुनगुने पानी का उपयोग करना। जोड़ों के दर्द से राहत के लिए आप गुनगुने पानी का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जोड़ों के दर्द में आराम आता है, मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और गतिशीलता में भी सुधार होता है। साथ ही अगर किसी खास हिस्से में दर्द है, तो उसमें भी राहत मिलती है।

how to use warm water to treat joint pain

क्या कहते हैं शोध

एक शोध के अनुसार गर्म पानी में जोड़ों की सिंकाई करने, गर्म पानी में तैरने या गर्म पानी के अंदर एक्सरसाइज करने से जोड़ों में आए दबाव कम होता है, स्टिफनेस कम होती है और दर्द में भी आराम आता है। यही नहीं, जो लोग रोजाना गुनगुने पानी से नहाते हैं, उनके मांसपेशियों में हो रहे दर्द और जोड़ों के दर्द में भी कमी आती है। इसी तरह रुमेटोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित तुर्की में इस्तानबुल विश्वविद्यालय से 2010 के एक अध्ययन में, घुटने के पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस वाले 30 पुरुष और महिलाओं ने दो सप्ताह तक लगातार 20 मिनट तक अपने पैरों की सिंकाई की। इसके बाद वे रोजाना लंबे समय तक वॉक कर सके। एक और अध्ययन यह पुष्टि करता है कि नियमित रूप से सोखने की आदत डालने के बाद लोगों को जोड़ों के दर्द के लिए नियमित दवा खाने की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें : रोजाना गर्म पानी से नहाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

इस तरह करें गर्म पानी का उपयोग

गुनगुना पानी लें : जब भी गर्म पानी का उपयोग करें तो ध्यान रखें कि पानी गुनगुना हो न कि बहुत गर्म। बहुत ज्यादा गर्म पानी शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है। इससे स्वास्थ्य का जोखिम बढ़ जाता है। साथ ही स्किन प्रॉब्लम भी हो सकती है। इसलिए शॉवर लेते समय और पानी से सिकाई करते समय गुनगने पानी का ही उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें : नहाने के पानी में डालें थोड़ा सा नमक, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे

पानी में नमक मिलाएं : एक अध्ययन से पता चलता है कि नमक में मैग्नीशियम सल्फेट पाया जाता है। गुनगुने पानी में नमक डालकर नहाने से जोड़ों की तकलीफें कम होती हैं जिससे फिजिकल एक्टिविटी बढ़ जाती है। साथ ही पानी में नमक डालकर नहाने से अपने शरीर में मैग्नीशियम के स्तर को 35 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्थिर न रहें : अगर आप गुनगुने पानी के टब में बैठकर सिकाई कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि एक जगह स्थिर न रहें। विशेषज्ञों का सुझाव है कि जब आप स्वीमिंग पूल में हों या बाथिंग टब में, तो पानी के अंदर रहते हुए कोई गेम खेल सकते हैं। इससे शरीर की मांसपेशियों को खुलने में मदद मिलती है। हॉट वॉटर टब के अंदर आप आर्म सर्कल्स, फ्लटर किक्स और बाइसाइकल क्रंचेस कर सकते हैं। 

Disclaimer