
Home Made Scrub for Blackheads: नाक पर होने वाले ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती में दाग लगा देते हैं। नाक के पास होने वाले इन ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि ब्लैकहेड्स स्किन की जड़ से जुड़े हु एहैं। ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं, बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स (Beauty Products for Blackheads) का इस्तेमाल करती हैं। इतना कुछ करने के बाद भी ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलना मुश्किल होता है। अगर आप भी ब्लैकहेड्स से राहत पाना चाहते हैं तो घर पर ही वॉलनट प्लम और एलोवेरा स्क्रब ट्राई कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर वॉलनट प्लम और एलोवेरा स्क्रब (Walnut Plum and Aloe Vera Scrub) बनाने का तरीका और इससे स्किन को होने वाले फायदे।
वॉलनट प्लम और एलोवेरा स्क्रब बनाने के लिए सामग्री
- वॉलनट प्लम - 2 चम्मच
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
- नारियल का तेल - 1/4 चम्मच
- गुलाब जल - आवश्यकतानुसार

वॉलनट प्लम और एलोवेरा स्क्रब बनाने का तरीका
- आप चाहें तो वॉलनट प्लम को बाजार से खरीद सकते हैं या इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
- फेस स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में वॉलनट प्लम को निकालें। इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं।
- वॉलनट प्लम और एलोवेरा के मिश्रण में 1/4 चम्मच नारियल का तेल डालें।
- जब ये मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमें 2 से 3 बूंदें गुलाब जल की डालें।
- जब सभी सामग्री का मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे नाक और उन हिस्सों पर लगाएं जहां पर ब्लैकहेड्स नजर आ रहे हैं।
- 5 से 7 मिनट तक नाक पर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें।
- ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वॉलनट प्लम और एलोवेरा स्क्रब के फायदे
वॉलनट प्लम और एलोवेरा के पोषक तत्व डेड स्किन को खत्म कर चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने के अलावा वॉलनट प्लम और एलोवेरा स्क्रब धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।
आजकल लाइफस्टाइल की वजह से लोगों की स्किन वक्त से पहले ही बेजान नजर आने लगती हैं। ऐसे में ये स्क्रब स्किन के एक्सफोलिएशन का काम करता है और चेहरे के दाग-धब्बों से भी राहत दिलाता है।
Pic Credit: Freepik.com