वोडका सुनते ही आपके दिमाग में हो सकता है इसका मदहोश कर देने वाला स्वाद और मस्ती याद आ जाए। लेकिन घबराएं नहीं हम आपको वोडका पीने के लिए नहीं बोल रहे हैं। वोडका का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं। ये आपके बालों को अच्छा और सुंदर बनाने मे भी सहायक हो सकता है। कई सेलिब्रिटीज भी अपने बालों की केयर करने के लिए वोडका का उपयोग करते हैं। यह एक सस्ता हेयर केयर प्रोडक्ट हो सकता है जो केमिकल फ्री है। सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट प्रियंका बोरकर बताती हैं कि वोडका में पोटैशियम, सोडियम, फास्फोरस, विटामिन बी जैसे महत्वपूर्ण तत्व मौजूद होते हैं, जिनके प्रयोग से बाल मुलायम, शाइनी और मजबूत बनते हैं। आइए जानते हैं बालों के लिए वोडका के प्रयोग के तरीके और मिलने वाले फायदों के बारे में।
वोडका से बालों को मिलने वाले फायदे
वोडका की हाइड्रोजन पॉवर कम होती है। इस कारण से यह आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है। वोडका का उपयोग आपके बालों को बहुत से लाभ पहुंचाता है जैसे कि-
- अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो इसका एक कारण यह हो सकता है कि आपके स्कैल्प में सीबम ज्यादा बनता हो। वोडका के प्रयोग से सीबम कम होता है।
- बालों को झड़ने से रोकता है।
- यह बालो को सॉफ्ट करता है और बालो की चमक को बढ़ाता है।
वोडका का इस्तेमाल बालों के लिए
1. हेयर फॉल रोकने के लिए वोडका
- इसके लिए आप एक कप पानी में एक चम्मच वोडका मिक्स करें।
- इसको पांच मिनट के लिए घोलें।
- अब अपने बालो को माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह से धोकर सुखा लें।
- फिर एक चम्मच वोडका के मिक्सचर को बालों के बीच में लगाएं और अच्छी तरह से बालों की मालिश करें।
- बालों को सूखने दें।
- बाद में सिर को पानी से धो लें।
- इसका उपयोग महीने में दो या तीन बार करना चाहिए।

2. बालो की चमक बढ़ाने के लिए वोडका हेयर पैक
- एक बड़ा चम्मच शहद, दस मिली लीटर वोडका, एक पूरा अण्डा, दो बड़ी चम्मच मेयोनीज, एक बड़ी चम्मच नारियल का तेल लें।
- पहले सभी इंग्रेडिएंट्स को 20 मिनट तक अच्छी तरह से मिलायें।
- एक कटोरी लें और इस सामग्री को तब तक मिलाएं जब तक ये अच्छी तरह चिकना न हो जाए और अच्छी तरह मिल न जाए।
- फिर इसको बालों की जड़ में लगाना शुरू करें और बालो के सिरों तक लगाएं।
- फिर पूरे 20 मिनट तक बालों को खुला छोड़ दें।
- इसके बाद बालों को हल्के ठंडे पानी में सिर को धो लें।
- इसका उपयोग एक सप्ताह में एक बार और महीने में 4 से 5 बार करें।
3. डैंड्रफ को दूर करने के लिए
- इसके लिए आधा कप वोडका, दो चम्मच पिसी हुई रोज मिश्री लें।
- इन्हें मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद सारे इंग्रीडिएंट्स को चलाकर दोबारा मिला लें।
- फिर इसको तीन दिनों के लिए ठंडी और सूखी जगह पर रख दें।
- तीन दिन बाद इसको छान के एक चम्मच वोडका मिक्सर को अपने बालो में लगाएं और मालिश करें।
- एक घण्टे के लिए बालो को खुला छोड़ दें।
- ये हेयर पैक लगाने के घंटे भर बाद ठंडे पानी और किसी भी शैम्पू से सिर को धो लें।
- इसको हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

4. बालो की ग्रोथ के लिए
- इसके लिए थोड़ी सी वोडका लें।
- कुछ मात्रा शैम्पू की लें।
- इन्हें पांच मिनट के लिए मिलाएं।
- एक खाली बोतल में इस मिक्सचर को डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- उसके बाद बालों को अच्छी तरह धोएं और फिर मिक्सचर को लगा के हवा में खुला छोड़ दें।
- फिर हल्के ठंडे पानी से सिर को धो लें।
- इसका उपयोग महीने में तीन से चार बार करना है।
बालों को उलझने से मुक्ति दिलाने के लिए, सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए वोडका का प्रयोग एक बार जरूर करके देखें।