जानें प्‍याज के रस से कैसे करें टांसिलाइटिस का उपचार

यूं तो ओवर-द-काउंटर दवाएं इस इंफेक्‍शन से राहत और लक्षण को कम करने में मदद करते हैं। लेकिन बहुत सारे प्राकृतिक विकल्‍प टांसिलाइटिस का इलाज करने में मददगार होते हैं। उनमें से प्‍याज का रस भी एक बहुत बढि़या उपाय है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जानें प्‍याज के रस से कैसे करें टांसिलाइटिस का उपचार

टांसिलाइटिस, टॉन्सिल्‍स में होने वाला इंफेक्‍शन है, जो परेशानी का बहुत बड़ा कारण बन सकता है। यह प्रकृति से तीव्र या क्रोनिक हो सकता है। इस समस्‍या में व्‍यक्ति कुछ भी खाने में असमर्थ होता है क्‍योंकि व्‍यक्ति के गले में बहुत दर्द होता है और कुछ भी निगलना मुश्किल हो जाता है। ज्‍यादातर मामलों में, तकलीफ या दर्द लगभग 3-4 दिनों तक रहता है, लेकिन अगर संक्रमण गंभीर हो तो इसे ठीक होने में काफी लंबा समय लग सकता है।



आहार या पर्यावरणीय कारक टॉ‍न्सिल में इंफेक्‍शन का कारण बन सकते है। हालांकि, यह एक बेहद आम समस्‍या है, लेकिन इस समस्‍या के लक्षण अत्‍यधिक कष्‍टप्रद हो सकते हैं। यूं तो ओवर-द-काउंटर दवाएं इस इंफेक्‍शन से राहत और लक्षण को कम करने में मदद करते हैं। लेकिन बहुत सारे प्राकृतिक विकल्‍प टांसिलाइटिस का इलाज करने में मददगार होते हैं। उनमें से प्‍याज का रस भी एक बहुत बढि़या उपाय है। तो क्‍यों न दवाओं की जगह इस रस का उपयोग कर इस संक्रमण से अच्‍छी तरह से राहत पा ली जाये।


इसे भी पढ़ें : टॉन्सिल को समझें


टांसिलाइटिस के लिए प्‍याज

टांसिलाइटिस के इलाज के लिए प्‍याज का रस अद्भुत तरीके से काम करता है। प्‍याज में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसके एंटी-बैक्‍टीरियल गुण टॉन्सिल संक्रमण का कारण बैक्‍टीरिया को नष्‍ट करने में मदद करता है। यह उपाय बहुत ही उपयोगी उपाय माना जाता है क्‍योंकि यह टांसिलाइटिस के इलाज में मदद करता है और संक्रमण को रोकने और फैलने से रोकता है। इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपको टांसिलाइटिस के इलाज के लिए प्‍याज के रस का उपयोग करने की विधि के बारे में बता रहे हैं।


सामग्री:

प्याज - 1
गुनगुना पानी - 1 कप


विधि

  • एक प्याज से थोड़ा सा ताजा रस निकालें।
  • फिर, इसमें एक कप गुनगुना पानी मिलायें।
  • गरारे करने के लिए इस मिश्रण का प्रयोग करें।
  • एक दिन में 2-3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

इस दुनिया में सभी इंसान एक से नहीं हो सकते, यानी हम सभी एक दूसरे से अलग होते हैं। तो हो सकता है जो चीज दूसरों के लिए काम करती हो हमारे लिए काम न करती हो। इसलिए पहली बार, इस मिश्रण को थोड़ी सी मात्रा में लेकर गरारे करें। अगर इससे अधिक परेशानी हो तो इस उपचार को दोबारा करने की कोशिश न करें।

इसके अलावा, अगर आप किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या के रोगी हैं, तो किसी भी नए उपाय का प्रयास करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।


ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source : Getty

Read More Articles on Home Remedies in Hindi

Read Next

जीरे को आजमाएं, जुकाम को मिनटों में दूर भगाएं!

Disclaimer