
सतह से जर्म्स को साफ करने के लिए अलग और स्किन साफ करने के लिए अलग वाइप्स खरीदने का झंझट छोड़ें। Savlon लाया है मल्टी पर्पज जर्म प्रोटेक्शन वाइप।
संपूर्ण मानव जाति को प्रभावित करने वाली COVID-19 महामारी को लगभग एक साल हो चुके हैं और अभी इसका कहर जारी है। हालांकि, वैक्सीन आने की खबर ने इस बीमारी के खिलाफ लोगों में उम्मीद की किरण जगाई है। लेकिन वैक्सीन आने का मतलब यह नहीं है कि स्वच्छता के सभी नियमों को ताक पर रख दिया जाए। स्वच्छता अभी महत्वपूर्ण है और आगे भी महत्वपूर्ण रहने वाली है।
कोरोना महामारी से बचे रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना, मुंह पर सही से मास्क लगाना और समय-समय पर अपना हाथ धोना जरूरी है। स्वच्छता को लेकर आपकी यह सतर्कता आपके साथ-साथ दूसरे लोगों को महामारी से सुरक्षित करेगी। वैसे स्वच्छता और साफ-सफाई के काम को आसान बनाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करके समय भी बचाया जा सकता है और खुद को सुरक्षित भी रखा जा सकता है। एक ऐसा ही प्रोडक्ट है Savlon Germ Protection wipes।
यह मल्टी-पर्पज जर्म्स प्रोटेक्शन वाइप प्रोडक्ट है। इसका इस्तेमाल स्किन और कई तरह की हार्ड सरफेस (सतह) की सफाई के लिए किया जा सकता है। ये वाइप्स आपको जर्म्स से 99.99% प्रोटेक्शन (data basis lab study on sample microbes) देते हैं। यह एक सॉफ्ट टेक्सचर फैब्रिक प्रोडक्ट है और इसे इस्तेमाल करने पर अच्छी खुशबू भी आती है। इसे कहीं भी और किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है।
Savlon Germ Protection wipes स्किन-फ्रेंडली pH के साथ आता है। यह हाथ, कलाई, कोहनी को साफ करने के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसके अलावा यह ग्लास, मार्बल, प्लास्टिक, लकड़ी, और स्टेनलेस स्टील जैसी अक्सर छुई जाने वाली सतहों को साफ करने में भी आपके बड़े काम आता है। यह सतहों पर मौजूद हानिकारक कीटाणुओं से सुरक्षा प्रदान करने में कारगर है। इससे आप दरवाजों के हैंडल्स, टेबल, प्लास्टिक की कुर्सियां, चश्मे, बाइक का हैंडल, कार की स्टेयरिंग, चाबियां, पर्स जैसी चीजों और सतहों को साफ करके जर्म्स को फैलने से रोक सकते हैं।
यह Germ Protection wipes छोटे (10 वाइप्स) और बड़े (72 वाइप्स) दोनों पैक्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 45 रुपये और 185 रुपये है। इसे आप रिटेल स्टोर्स या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।