जब भी किसी व्यक्ति को पता चलता है कि वह डायबिटीज से पीडित है तो वह ये बात जानने का भी इच्छुक होता है कि उसे टाइप 1 डायबिटीज है या फिर टाइप 2 डायबिटीज। जब व्यक्ति डायबिटीज से पीडित होता है तो वह यह जानने का इच्छुक होता है कि वह कितना जीयेगा। हालांकि मृत्यु पर बात करना अच्छी बात नहीं होती ना ही इस पर बात करने से कोई खुश होता है लेकिन ये मनुष्य का स्वभाव है कि वह यह जानने का जरूर इच्छुक रहता है कि अब उसका जीवन कितने समय का और बचा है। हालांकि इस सवाल का जवाब भी मौजूद नहीं है क्योंकि यह बता पाना भी बहुत मुश्किल होता है कि डायबिटीज से पीडि़त व्यक्ति और कितने समय तक जीएगा। बहरहाल आइए जानें डायबिटीज टाइप 1 और आयु संभाविता मरीज की कितनी होती है।
- किसी भी डायबिटीज मरीज की जिंदगी इस बात पर भी बहुत निर्भर करती है कि कितने समय बात डायबिटीज के बारे में पता चला, डायबिटीज के दौरान क्या-क्या कॉम्पलीकेशंस आ रही हैं और डायबिटीज के दौरान मरीज की हालत क्या है। ये सब बातें भी मरीज की बीमारी और आयु संभाविता को निर्धारित करती हैं।
- हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, डायबिटीज टाइप 1 मरीजों की कंडीशन पर बहुत निर्भर करता है कि वे कितना जिएंगे। वैसे शोधों के मुताबिक डायबिटीज टाइप 1 के मरीज की संभावित उम्र कम से कम 20 वर्ष मानी गई है।
- डायबिटीज 1 के विपरीत डायबिटीज 2 के मरीज कम से कम 10 साल ही जी पाते हैं।
- टाइप 1डायबिटीज के दौरान बच्चों , युवाओं और वृद्घों सभी का जीवनकाल अलग-अलग होता है।
टॉप स्टोरीज़
डायबिटीज के दौरान जीवनकाल
उच्च रक्त चाप
डायबिटीज मरीजों का यदि ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ा रहता है तो उनको किडनी से संबंधित बीमारियां, हार्ट से संबंधित बीमारियां और आंखों से संबंधित समस्याएं या फिर नर्वस सिस्टम पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। उच्च रक्त चाप बढ़ने का कारण हाई कॉलेस्ट्रॉल और असंतुलित खानपान, अत्यधिक तनाव लेने से हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों को ऐसा आहार नहीं लेना चाहिए जो कि उनकी डायबिटीज को बढ़ाए।
- डायबिटीज के दौरान लाइफ साइकिल बढ़ाने के लिए आपको चाहिए कि ब्लुड शुगर लेवल नियंत्रित रखें।
- मधुमेह रोगियों को हेल्दी लाइफस्टाइल और संतुलित खानपान लेना चाहिए।
- यदि आपका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल नियंत्रित रहेगा तो आपका रक्त संचार भी ठीक होगा और आपको हाई कॉलेस्ट्रॉल की शिकायत भी नहीं होगी।
- डायबिटीज 1 हालांकि कम उम्र में ही अधिक होती है और इसके बहुत अधिक नुकसान नहीं होते लेकिन आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से व्यायाम करें जिससे आप सेहतमंद रह सकें और डायबिटीज के साइड इफेक्ट्स का आप पर कोई असर ना हो।
- डायबिटीज टाइप 1 के मरीजों के लिए खुशखबरी है कि यदि आप संतुलित जीवनशैली जीते हैं और योगा, मेडीटेशन, सैर इत्यादि को अपनी रोजमर्रा के जीवन में शामिल करते हैं तो आप लगभग 75 से 85 साल तक आराम से जी सकते हैं।
Read More Articles On Diabetes In Hindi.