ब्लैकहेड्स की समस्या आजकल बहुत ही आम हो गई है। तैलीय त्वचा, प्रदूषण और त्वचा की देखभाल के अभाव में हमारे चेहरे पर ब्लैकहेड्स हो ही जाते है। ब्लैकहेड्स ज्यादातर नाक के दोनों तरफ या ठोड़ी के नीचे होते है और यह चेहरे की खूबसूरती को कम करते है। इसके कारण चेहरे की चमकी कहीं खो सी जाती है और त्वचा मैली-मैली सी लगने लगती है। अगर इस समस्या पर समय रहते ध्यान ना दिया जाए यह और भी बढ़ जाती है। हालांकि इस समस्या के लिए बाजार में बहुत से ऐसे उपाय मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से ब्लैकहैड की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन आप चाहें तो कुछ खास घरेलू उपाय अपनाकर भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। अगर आप भी ब्लैकहेड्स से परेशान है तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बतायेंगे, जिससे ब्लैकहेड्स आसानी से दूर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : ब्लैक हेड्स दूर करने के घरेलू नुस्खों के बारे में जानें
ब्लैकहेड्स के लिए दालचीनी और शहद
ब्लैकहेड्स की समस्या का उम्र से कोई लेना देना नहीं है यह किसी भी उम्र के व्यक्ति की नाक या ठोड़ी के नीचे या कहीं भी काले धब्बे हो सकते हैं। लेकिन घर में उपलब्ध दालचीनी और शहद के इस्तेमाल से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। शहद को प्राचीन समय से ही सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए बहुत उपयोगी माना गया है। इसी तरह घर के मसालों की रानी, दालचीनी का प्रयोग स्वाद और सेहत दोनों के लिए ही बहुत अच्छा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दालचीनी के साथ शहद का मेल हो जाए, सोने पर सुहागा की तरह काम करता है। दालचीनी और शहद दो ऐसी चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से आप ब्लैकहैड की समस्या को दूर कर सकते हैं। शहद और दालचीनी दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
दालचीनी और शहद का पेस्ट बनाने की सामग्री
- दालचीनी
- शहद
- कॉटन की स्ट्रिप
इसे भी पढ़ें : टॉयलेट पेपर और अंडे के कमाल से झट से दूर करें ब्लैकहेड्स
दालचीनी और शहद का पेस्ट बनाने की विधि
- इसे बनाना बहुत ही आसान है।
- दालचीनी और शहद को अच्छी तरह मिला लें।
- चेहरे के जिस हिस्से पर ब्लैकहैड हैं, वहां इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- फिर इस पेस्ट के ऊपर कॉटन की एक स्ट्रिप लगाएं।
- जब ये पेस्ट सूखने लगे तो इसे हल्के हाथों से उतार लें।
- उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
- अंत में अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।
- दो से तीन बार के इस्तेमाल से ही ब्लैकहैड दूर हो जाएंगे।
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते हैं।
Image Source : lifestyle9.org & healthline.com
Read More Articles on Home Remedies For Skin in Hindi