
ब्रेस्ट कैंसर के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन क्या कभी ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple-Negative Breast Cancer) के बारे में पढ़ा या सुना है? अगर नहीं, तो आज इस लेख के माध्यम से हम ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त देंगे। स्तन महिलाओं के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। महिलाओं के शरीर में स्तन (Breast) का कार्य अपने टिश्यू से दूध (Breast Milk) बनाना है। ब्रेस्ट के ये टिश्यू सूक्ष्म वाहिनियों द्वारा निप्पल से जुड़े होते हैं। जब इन वाहनियों में छोटे सख्त कण जमने लगते हैं या फिर ब्रेस्ट के टिश्यूज में छोटी गांठ बनती है, तो कैंसर बढ़ने लगता है। इस समय ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे आम कैंसर बन चुका है।
ब्रेस्ट कैंसर की वजह से ब्रेस्ट के आसपास गांठ, ब्रेस्ट के आसपास के स्किन में बदलाव, निप्पल के साइज में बदलाव, स्तन का सख्त होना, निप्पल से रक्त या तरल पदार्थ निकलना, ब्रेस्ट के आसपास दर्द होना जैसे लक्षण दिख (Symptoms of Breast Cancer) सकते हैं। गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर मनीषा रंजन बताती हैं कि ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट (Diagnosis of Breast Cancer) के दौरान अगर प्रोटीन (HER2), एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्ट्रोन की रिपोर्ट निगेटिव आए, तो यह स्थिति ट्रिपल-निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (What is Triple Negative Breast Cancer ) है। साधारण ब्रेस्ट कैंसर की तुलना में ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज (Is triple negative breast cancer the worst?) करना थोड़ा मुश्किल होता है। चलिए जानते हैं इस गंभीर स्थिति की संपूर्ण जानकारी-
क्या कहता है नेशनल ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन (National Breast Cancer Foundation)?
नेशनल ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन (National Breast Cancer Foundation) के मुताबिक, हमारे शरीर में BRCA1 और BRCA2 जींस होते हैं। जब यह जींस किसी भी कारण से शरीर में सही तरीके से कार्य नहीं कर पाते हैं, तो इस स्थिति में ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple Negative Breast Cancer) होने की संभावना बढ़ जाती है। 55 से 65 फीसदी महिलाओं में BRCA1 म्यूटेशन होने की वजह से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है।
ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Triple-Negative Breast Cancer Symptoms)
- ब्रेस्ट के आसपास की स्किन सख्त होना।
- ब्रेस्ट के आसपास की स्किन के रंग में बदलाव होना।
- अंदरआर्म्स के आसपास लम्प होना।
- निप्प्ल के रंग में बदलाव।
- निप्पल से तरल पदार्थ का आना।
- ब्रेस्ट से आसपास लाल होना
इत्यादि लक्षण ब्रेस्ट कैंसर के हो सकते हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि समय पर इसका इलाज हो सके।
इसे भी पढ़ें - ब्रेस्ट कैंसर को कैसे पहचानें? जानें इसकी जांच और इलाज के बारे में
ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर के कारण (Causes of Triple-Negative Breast Cancer)
ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के कई कारण हो सकते हैं। चलिए जानते हैं उन कारणों के बारे में-
- अनुवांशिक (ब्लड रिलेशन) कारणों से ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।
- BRCA1 और BRCA2 जींस सही से काम न करने की वजह से भी यह कैंसर हो सकता है।
- ब्रेस्ट टिशू का इक्कठा होना भी ब्रेस्ट कैंसर का कारण हो सकता है।
- स्तन से जुड़ी कई अन्य बीमारियों की वजह से भी आपको यह हो सकता है।
- मोनोपॉज देर से होना।
- शरीर का वजन काफी ज्यादा होना।
- रेडिएशन के संपर्क में अधिक आने की वजह से भी कैंसर होने की संभावना हो सकती है।
- पीरियड्स (मासिक धर्म) उम्र से पहले आ जाना।
- देर से गर्भवती होना (30 साल के बाद गर्भवती होना)।
- धूम्रपान और एल्कोहल का सेवन करना।
- मोनोपॉज के बाद हॉर्मोन थेरेपी (Hormone Therapy) लेना।

किन लोगों को होता है ट्रिपल-निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम (Risk of Triple-Negative Breast Cancer)
ट्रिपल-निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर कुछ लोगों में काफी ज्यादा हो सकता है। जैसे-
- पहले से ही टाइप-1 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होना
- 50 साल या इससे अधिक उम्र होना
- ब्रेस्टफीडिंग न कराने की वजह से भी आपको यह समस्या हो सकती है।
- ब्रेस्ट का जरूरत से ज्यादा हैवी होना।
ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का स्टेज (Triple-Negative Breast Cancer Stage)
ट्रिपल-निगिटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple-Negative Breast Cancer) से पीड़ित मरीजों की स्थिति उनके स्टेज के आधार पर लगाई जा सकती है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, ट्रिपल-निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple Negative Breast Cancer) के अलग-अलग स्टेज होते हैं।
स्टेज -1 (Stage-1) : डॉक्टर मनीषा रंजन बताती हैं कि कैंसर के स्टेज-1 में 100 फीसदी मरीजों की जान बचाई जा सकती है। अगर आप समय पर इलाज कराते हैं, तो आपकी सेहत जल्द से जल्द ठीक हो सकती है।
स्टेज - 2 (Stage-2) : कैंसर के स्टेज-2 में मरीजों की जान काफी हद तक बचाई जा सकती है। इस स्टेज में करीब 93 प्रतिशत मरीजों की जान बच सकती है।
स्टेज- 3 (Stage-3) : इस स्टेज में 72 फीसदी मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
स्टेज-4 (Stage-4) : ट्रिपल-निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का लास्ट स्टेज काफी खतरनाक माना जाता है। इसमें मरीजों की जान बचाना काफी मुश्किल होता है।
कैसे की जाती है ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर की जांच (Test for Triple-Negative Breast Cancer)
सबसे पहले लक्षणों के आधार पर ब्रेस्ट कैंसर को पहचानने की कोशिश करें।
- सबसे पहले खुद से स्तन की जांच करें (Breast self examination)
- मैमोग्राफी (Mammography)
- अल्ट्रासाउंड (Ultra-sound)
- बॉयोप्सी टेस्ट (Biopsy test)
ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज (Triple-Negative Breast Cancer Treatment)
1. सर्जरी
- लम्पेक्टॉमी (Lumpectomy)
- मस्टेक्टॉमी (Mastectomy)
2. रेडिएशन थेरेपी
3. कीमोथेरेपी
इसे भी पढ़ें - लिप कैंसर (होठों का कैंसर) के कारण, लक्षण और बचाव
कैसे रखें ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों का ख्याल?
- अगर आपके परिवार में किसी को कैंसर हो चुका है, तो आपना टेस्ट बीच-बीच में कराते रहें।
- डॉक्टर से बीच-बीच में संपर्क करते रहें, ताकि डॉक्टर आपको जरूरी सलाह दे सके।
- अपने बढ़ते मोटापे को कंट्रोल रखें। कभी भी ऐसे पदार्थो का सेवन न करें, जिससे आपका वजन बढ़े।
- डॉक्टर के सलाहनुसार की गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करें।
- प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों के बजाय कॉन्डम का इस्तेमाल करें।
- शराब का सेवन न करें। एल्कोहल का सेवन करने वालों के कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है।
- धूम्रपान और गुटखे का सेवन न करें। साथ ही धूम्रपान करने वालों से दूरी बनाकर रखें।
- बाहर के खाने और जंक फूड को खाने से बचें।
- हेल्दी आहार का सेवन करें। डॉक्टर के सलाहनुसार अपने डाइट में बदलाव करें।
- अधिक से अधिक पानी पिएं।
- शरीर में किसी तरह की गांठ दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर कई कारणों से हो सकता है। ब्रेस्ट के आसपास किसी तरह का बदलाव नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि समय पर बीमारी को पहचान सकें और आपका इलाज समय से शुरू हो सके।
Read More Articles On Cancer In Hindi