बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं होंगे बीमार

Bache Ko Sardi Ho To Kya Kare: बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाने के लिए जरूरी है कि उन्हें कंप्लीट रेस्ट लेने को कहें और इम्यूनिटी बूस्टर दें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं होंगे बीमार


Tips To Prevent Kids From Cold And Cough During Rainy Season In Hindi: मानसून का सीजन यानी झमाझम बारिश। यह मौसम भले ही बहुत खूबसूरत लगता हो। लेकिन, इन दिनों संक्रमण और बीमार होने का खतरा भी बहुत ज्यादा होता है। विशेषकर, बच्चे इसकी चपेट में आसानी से आ जाते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि बच्चों की इम्यूनिटी बहुत वीक होती है। जरूरी है कि पेरेंट्स अपने बच्चे की पूरी केयर करें, ताकि वे बरसात के दिनों में सर्दी-जुकाम से बचे रह सकें। हालांकि, तमाम उपायों के बावजूद बच्चे बीमार पड़ जाते हैं। अगर बच्चे बीमार पड़ जाएं, तो क्या करें? इसके लिए यहां हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं। आप इन्हें जरूर आजमाएं। इस बारे में हमने नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल के Lead consultant Pediatric Critical Care Specialist डॉ. नारजोहन मेश्राम से बात की।

बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाने के लिए क्या करें?- Bacchon Ko Sardi Se Kaise Bachayen

Tips To Prevent Kids From Cold And Cough During Rainy Season

कंप्लीट रेस्ट लेने को कहें

मानसून में सर्दी-जुकाम बढ़ जाता है। इससे बच्चे काफी परेशान रहते हैं। बीमार होने पर अक्सर बच्चा अच्छी नींद भी नहीं ले पाता है। ऐसे में पेरेंट्स की कोशिश होनी चाहिए कि वे अपने बच्चे को अच्छी नींद लेने के लिए मोटिवेट करें। बच्चे के सोने के लिए घर का माहौल सही रखें, ताकि बच्चे को नींद आ सके। इससे बच्चे की रिकवरी तेजी से होगी।

इसे भी पढ़ें: आपके बच्‍चे को सर्दी-जुकाम से बचाएंगे ये 10 टिप्‍स

इम्यूनिटी बूस्टर दें

Tips To Prevent Kids From Cold And Cough During Rainy Season

बरसात के दिनों में बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाने के लिए या सर्दी-जुकाम होने पर उसकी रिकवरी के लिए, कोशिश करें कि उन्हें इम्यूनिटी बूस्टर दें। इम्यूनिटी बूस्टर का मतलब यह नहीं है कि उन्हें कोई दवा दी जाए। इसके बजाय, उन्हें आप खाने के लिए हेल्दी चीजें दे सकते हैं। इसमें ड्राई फ्रूट्स आदि शामिल हैं। इन दिनों बच्चों को स्ट्रीट फूड से दूर रखें।

हाइड्रेटेड रखें

इन दिनों जितना संभव हो, बच्चे को हाइड्रेटेड रखें। अगर बच्चे को सर्दी-जुकाम हो रहा है या बुखार है। ऐसे में अगर बच्चा हाइड्रेटेड रहता है, तो उसके शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकल जाएंगे, जिससे रिकवरी में मदद मिलेगी। साथ ही, भविष्य में बीमार होने का जोखिम भी कम हो जाएगा। हां, मानसून का समय है तो उन्हें हमेशा साफ और फिल्टर किया हुआ पानी पीने के लिए दें। कोशिश करें कि पानी पीने से पहले उसे गर्म कर लें। जब हल्का गुनगुना हो जाए, तब उसे पिएं। इससे बॉडी भी गर्म रहती है।

इसे भी पढ़ें: छोटे बच्चों की खांसी-जुकाम की समस्या कैसे ठीक करें? जानें 5 घरेलू तरीके

गुनगुने पानी से गरारा करवाएं

बारिश की वजह से बच्चे को सर्दी-जुकाम या बुखार हो जाता है। कई बार गले में खराश, गले में दर्द जैसी समस्या भी होने लगती है। ऐसे में बच्चे को गुनगुने पानी से गरारा करने को कहें। गुनगुने पानी में हल्का नमक जरूर डलवाएं। सॉल्ट वॉटर गले की खराश दूर करने का सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है। इससे बच्चे की रिकवरी भी बेहतर होती है।

भाप लेने को कहें

सर्दी-जुकाम से निपटने के लिए भाप भी लिया जा सकता है। अगर आपके बच्चे को हल्का सर्दी-जुकाम है, तो आप उन्हें भाप लेने का कहें। इससे बंद नाक, छाती में कंजेशन जैसी समस्या दूर हो जाती है। हां, अगर बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब है, तो बेहतर होगा कि आप उसे डॉक्टर के पास ले जाएं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

शिशुओं को फटे हुए दूध का पानी पिलाने से मिलते हैं ये 6 फायदे, डॉक्टर से जानें

Disclaimer