बात-बात पर बच्चा करता है डिमांड और देता है धमकी? जानें ऐसे बच्चों को सुधारने के टिप्स

बच्चों में टीनएज के दौरान बार-बार डिमांड करने और हर बात पर धमकी देने की आदत बुरी होती है, जानें इन आदतों को सुधारने के कुछ आसान टिप्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
बात-बात पर बच्चा करता है डिमांड और देता है धमकी? जानें ऐसे बच्चों को सुधारने के टिप्स

बच्चों की परवरिश के दौरान कई बार ऐसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं जिनमें आप यह समझ नहीं पाते हैं कि अब आपको बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए? ऐसी स्थिति में आपके गलत निर्णय की वजह से बच्चों के जीवन पर इसका उल्टा असर पड़ सकता है। कई बार आपने देखा होगा कि कुछ बच्चे बहुत ज्यादा डिमांडिंग या धमकी देने वाले होते हैं। अक्सर बच्चों में यह आदत टीनएज में शुरू होती है। टीनएज यानी 13 से 19 साल के बीच के बच्चों में यह आदतें आम होती हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका बच्चा भी ऐसी उम्र में बहुत ज्यादा डिमांडिंग है और बात-बात पर आपको धमकी देता रहता है तो आपको उसे सुधारने के लिए क्या करना चाहिए? दरअसल बच्चों में ऐसी आदत उसकी संगति, आसपास के माहौल और कई अन्य कारणों से हो सकती है। टीनएज बच्चों के लिए एक मुश्किल उम्र मानी जाती है और ऐसी उम्र में अगर आपने बच्चों की आदत को सुधारने का प्रयास नहीं किया तो आगे चलकर उनके बिगड़ने का खतरा रहता है। आइये जानते हैं बात-बात पर बच्चों के डिमांड करने और धमकी देने की आदत से निपटने के टिप्स।

बात-बात पर डिमांड करने और धमकी देने वाले बच्चे को कैसे सुधारें? (How To Handle Demanding And Threatening Teens?)

Teenage-Parenting-Tips

(image source - freepik.com)

बच्चों की हर चीज के लिए डिमांड करने और धमकी देने की आदत बहुत आम है और टीनएज में लगभग सभी बच्चे ऐसा करते ही हैं। किशोरावस्था में बच्चों की परवरिश बहुत ही सावधानी से की जानी चाहिए, इस दौरान परवरिश या माता-पिता के व्यवहार में जरा सी भी चूक बच्चों में गलत आदत का कारण बन सकती है। टीनएज में अगर आपका बच्चा बहुत अधिक डिमांड करता है या हर बात पर धमकी देता है तो उसे हैंडल करने के लिए आपको ये तरीके अपनाने चाहिए।

इसे भी पढ़ें : मां-बाप का बच्चों के साथ भेदभाव करने से उनपर पड़ता है बुरा असर, जानें इसके 5 नुकसान

1. बच्चों में बार-बार डिमांड करने और धमकी देने की आदत को सुधारने के लिए सबसे पहले आपको उनकी स्थिति को समझना बहुत जरूरी होता है। कई बार ऐसा हो सकता है कि आपको लगे कि आपका बच्चा अनावश्यक डिमांड कर रहा है लेकिन हो सकता है कि यह उसके लिए जरूरी हो। ऐसे में आपको बच्चों की भावनाओं को समझने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों की डिमांड पर अनावश्यक टिप्पणी करने के बजाय अगर आप प्यार से उनके साथ बैठकर बातचीत करके उनकी स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि आप इस स्थिति को आसानी से हैंडल कर पाएं।

Teenage-Parenting-Tips

(image source - freepik.com)

2. बच्चों की जिद, उसकी धमकी देने की आदत और हर चीज के लिए डिमांड करने की आदत को सुधारने के लिए आपको बच्चों का दोस्त बनना पड़ेगा। बच्चों की डिमांड करने की आदत को सुधारने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में से कुछ समय बच्चों के लिए जरूर देना चाहिए। ऐसे में आप उनके उनकी पढ़ाई के बारे में बात करें। उनकी पसंदीदा जगहों पर घूमने या पिकनिक में जाने का प्लान करें। बच्चों को कभी भी ये न लगने दें कि आप अच्छी तरह से उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें इस बात का विश्वास दिलाएं 

इसे भी पढ़ें : पेरेंट्स बच्चों को जरूर सिखाएं ये 7 अच्छी आदतें (गुड मैनर्स)

3. बच्चों में बार-बार डिमांड करने और धमकी देने की आदत को सुधारने के लिए आपको उनकी हर बात को पॉइंट आउट नहीं करना चाहिए। टीनएज में बच्चे असल में दुनिया से परिचित हो रहे होते है ऐसे में उनकी कुछ मांग आपको सही नहीं लग सकती हैं लेकिन हो सकता है कि यह उनके लिए सही हों। जैसे टीनएज में बच्चे जगह-जगह घूमना और दोस्तों के साथ बाहर जाने की जिद कर सकते हैं और उनकी मांग न मानने पर वे आपको धमकी भी दे सकते हैं। ऐसे में आपको उनकी हर बातों को पॉइंट आउट करना नहीं चाहिए। इस स्थिति में आप बच्चों को अपने अनुभव के आधार पर गाइड कर सकते हैं।

4. बच्चों में धमकी देने और हार बात पर डिमांड करने की आदत को दूर करने के लिए आपको उनके साथ बाहर घूमने जाना चाहिए। बच्चों को ईमानदार बनने और सच बोलने की आदत के बारे में बताना चाहिए और उन्हें स्वतंत्र यानी इंडिपेंडेंट बनाने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करने से वे आपके साथ सही से घुल मिल पाएंगे और अपनी बात को आसानी से आपसे कह भी सकेंगे।

5. किशोरावस्था में बच्चों को जिद्दी बनने, धमकी देने और हर बात पर डिमांडिंग करने की आदत को सुधारने के लिए घर में कुछ नियम और कानून बनाने चाहिए। आपको घर में कुछ अच्छे नियम बनाने चाहिए जिसका पालन आप खुद भी करें। ऐसा करने से बच्चों में अनुशासन बढ़ेगा और उनकी आदतें भी सुधरेंगी।

Teenage-Parenting-Tips

(image source - freepik.com)

इसे भी पढ़ें : बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं? जानें बिना हाथ उठाए बच्चों को अनुशासित करने के 5 तरीके

ऊपर बताये गए टिप्स को फॉलो करने से आप बच्चों में टीनएज में होने वाली डिमांड करने और बात-बात पर धमकी देने की आदत को सुधार सकते हैं। बच्चों में धमकी देने की आदत कई बार आगे चलकर गंभीर रूप ले सकती है और अगर ये आदत बच्चों में बढ़ती रहे तो आगे चलकर उनके लिए काफी मुश्किल पैदा हो सकती है। 

(main image source - shutterstock.com)

Read Next

बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं? जानें बिना हाथ उठाए बच्चों को अनुशासित करने के 5 तरीके

Disclaimer