उलझे बालों को सुलझाने के टिप्स

उलझे बालों को सुलाझने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, क्यों ना कुछ ऐसे टिप्स अपनाएं जाएं जो बालों को उलझने से बचाए।
  • SHARE
  • FOLLOW
उलझे बालों को सुलझाने के टिप्स

 उलझे बालों को सुलझाना निश्चित ही महिलाओं के लिए बड़ी समस्या है। उचित देखभाल की कमी व सही पोषण ना मिलने के कारण बाल रुखे व बेजान हो जाते हैं। और इन्हीं  सब कारणों से वे टूटकर गिरने लगते हैं। अक्सर महिलायें यह चाहती हैं कि उनके बाल ऐसे हों, जिन्हें ज्यादा समय देने की जरूरत ना पड़े। बस कुछ ही मिनटों में उन्हें मनचाहा हेयर स्टाइल मिल जाए। लेकिन, उलझे बालों के साथ ऐसा संभव नहीं है। आइये जानें कुछ ऐसे टिप्स जो आपके उलझे बालों को सुलझाने में आपकी मदद करेंगे।

तेल मालिश

बालों को समय-समय पर तेल लगाते रहना चाहिए। इससे बालों को पोषण मिलता रहता है। इससे वे कम उलझते हैं। अगर आपके पास समय की कमी है तो रात को सोते समय तेल लगाएं और सुबह शैंपू कर लें।नारियल का तेल,ऑलिव आयल और बादाम के तेल को मिला कर,गुनगुना करके बालों की जड़ों पर मालिश करें और गरम पानी से निचोड़े तोलिये से सिर को लपेटे । एक घंटे के बाद या अगले दिन बालों को मॉश्चरराइज युक्त शैंपू से धो लें।

माइल्ड शैंपू प्रयोग करें

बालों में हमेशा माइल्ड शैंपू का प्रयोग करना चाहिए। इससे बालों में रुखेपन की समस्या से निजात मिलेगी । माइल्ड शैंपू बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते। हफ्ते में तीन बार बालों को शैंपू करना ठीक रहता है। बालों को हमेशा सामान्य पानी से धोना चाहिए। अधिक गरम या ठंडा पानी बालों को रुखा व बेजान बना देता है। जो बालों के उलझने की मुख्य वजह है।बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्राई करने से बचें। इससे निकलने वाली गर्मी बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इससे बाल ज्यादा सूख सकते हैं, जो बाद में उलझकर टूटने लगते हैं। इसलिए अच्छा तो यही रहेगा कि बालों को प्राकृतिक रूप से ही सूखने दें। शॉवर लेने के बाद कंडीशनर इस्तेमाल जरूर करें । इनके इस्तेमाल से बाल नरम व मुलायम हो जाते हैं, जिससे  सूखने के बाद उन्हें सुलझाना आसान हो जाता है। बालों में जेल लगाने से बाल रूखे हो सकते हैं।

बालों को कवर करें

घर से बाहर निकलने से पहले बालों को कवर करना ना भूलें। धूल मिट्टी व प्रदूषण के कारण बाल उलझकर टूटने लगते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि बालों को कवर करके ही बाहर निकलें।उलझे बालों से निपटने के लिए जरूरी है कि उन्हें खुला ना छोड़े। बालों में बैंड, कल्चर व जूड़ा के जरिए उन्हें बांधकर रखें। इससे बाल ना ही टूटेंगे और ना ही उलझेंगे।


बालों को कभी भी जड़ से नीचे तक ना सुलझायें । इससे उलझे बाल नीचे तक टूटेंगे। बालों को सुलझाने के लिए एक-एक लट को धीरे-धीरे हल्के हाथों से सुलझाना ही अच्छा रहेगा। बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांत वाले कंघे का प्रयोग करें।

 

Image Source-Getty

Read More Articles On Hair Care In Hindi.

Read Next

क्या आपको सूट करेगा ब्राउन हेयर कलर

Disclaimer