सिर्फ 10 दिन में बालों का झड़ना बंद करता है ये उपाय!

बालों को झड़ने से रोकने के उपायों को इधर-उधर ढूंढ़ने में समय न गंवाकर इस आयुर्वेदिक उपाय के द्वारा इस समस्या से कुछ हद तक राहत पा सकते है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर्फ 10 दिन में बालों का झड़ना बंद करता है ये उपाय!

बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण हमारी बदलती दिनचर्या और खान-पान में पोषक तत्‍वों की कमी है। इसके अलावा बालों की सही तरीके से देखभाल ना करने और हार्मोनल बदलाव से भी बाल झड़ने लगते है। महिला हो या पुरुष बालों के झड़ने की समस्‍या सभी को परेशान करती है। बदलते मौसम और जगह में परिवर्तन के कारण भी कुछ लोगों के बाल गिरने लगते है। यूं तो 50 से 100 बालों का झड़ना आम बात है। लेकिन अगर बालों का झड़ना सामान्‍य से अधिक हो तो ये गंभीर समस्‍या है।

अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्‍या के शिकार हो रहे हैं, तो बालों को झड़ने से रोकने के उपायों को इधर-उधर ढूंढ़ने में समय न गंवाकर आयुर्वेदिक इलाज के द्वारा इस समस्या से कुछ हद तक राहत पा सकते है। जी हां आज हम आपको इस आर्टिकल में बालों को झड़ने का आयुर्वेदिक इलाज बताने जा रहे हैं जिसके इस्‍तेमाल से 10 दिन में आपके बालों का झड़ना बंद हो जायेगा।


hair loss in hindi

इसे भी पढ़ें : इन नैचुरल तरीकों से रोकें बालों के झड़ने की समस्‍या


बालों को झड़ना रोकें कनेर

कनेर के पीले रंग के फूल आपको अपने घर के आस-पास मौजूद पार्क और सड़क के किनारे पर बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाते है। इसे बनाने के लिए आपको

  • कनेर के पत्‍ते -60-70 ग्राम
  • नारियल या जैतून का तेल - एक लीटर

 


कनेर का तेल बनाने की विधि

  • बालों के झड़ने की समस्‍या होने पर कनेर के 60-70 ग्राम पत्ते लें।
  • इसके लिए आप लाल या पीली दोनों में से कोई भी या दोनों एक साथ भी ले सकते है।
  • इन पत्‍तों को सूखे कपड़े से साफ कर लें ताकी पत्‍तों पर से मिट्टी निकल जाये।
  • अब एक लीटर नारियल या जैतून के तेल लेकर उसमें पत्‍ते काटकर मिला लें।
  • फिर तेल को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें।
  • जब सारे पत्ते जल कर काले पड़ जाएं तो उन्हें निकाल कर फेंक दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।  
  • जब तेल ठंडा हो जाये तो छानकर किसी बोतल में भरकर रख दें।

इसे भी पढ़ें : बालों का गिरना रोकने के लिए घरेलू नुस्खे

 

इस्‍तेमाल का तरीका

  • इस तेल को थोड़ी मात्रा में लेकर 2 मिनट के लिए अपने बालों में मालिश करें।
  • इसे रात भर अपने बालों में लगा रहने दें।
  • सुबह अपने बालों को अच्‍छे से साफ कर लें।
  • इस उपाय से सिर्फ 10 दिन में बाल झड़ने बंद हो जाएंगे और एक महीन मे नए बाल आने शुरु हो जाएंगे।

चेतावनी: कनेर के पौधे का रस बहुत जहरीला होता है। इसलिए इसका इस्‍तेमाल सिर्फ बाहरी प्रयोग के लिए ही किया जाना चाहिए। ध्‍यान रहें इसे कोई गलती से भी न खाएं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source : Getty

Read More Articels on Hair Care in Hindi

Read Next

सिर्फ 10 दिन में बालों का झड़ना बंद करता है ये उपाय!

Disclaimer