माइकल जैक्सन की बीमारी से पीड़ित लड़की बनी टॉप मॉडल

ये लड़की उसी बीमारी से पीड़ित है जिससे माइकल जैक्सन पीड़ित थे। लेकिन ये बीमारी ने इस लड़की को टॉप मॉडल बना दिया। विस्तार से इस लेख में जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
माइकल जैक्सन की बीमारी से पीड़ित लड़की बनी टॉप मॉडल

कोई कहे... कहता रहे... कितना भी हमको जमाना...
हम लोगों की ठोकर में है ये जमाना।
ये गाना तो आपने जरूर ही सुना होगा। ये "दिल चाहता है" का गाना है। अब ये तो पता नहीं कि इस गाने को कितने लोगों ने फॉलो किया।
लेकिन ये गाना इस 22 साल की लड़की पर पूरी तरह से फिट बैठता है। आइए जानें कौन है ये लड़की जिसकी ठोकर में है जमाना।


इस लड़की का नाम विन्नी हार्लो (Winnie Harlow) है। ये कनाडा की सुपर फैशन मॉडल, स्पोक्सपर्सन और एक्टिविस्ट है। आज इस मॉडल का नाम फर्राटा किंग लुइस हैमिल्टन के साथ भी जोड़ा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- सोलर किड्स: अंधेरा होते ही काम करना बंद कर देते हैं हाथ-पैर

 

विटिलिगो से है ग्रस्त

विन्नी विटिलिगो की बीमारी से पीड़ित हैं। विटिलिगो चर्मरोग है जिसमें शरीर में मेलेनिन की कमी से सफेद दाग होने लगते हैं। ये बीमारी माइकल जैक्सन को भी थी। विन्नी को जब ये बीमारी होनी शुरू हुई तो लोग उसे गाय, जेब्रा और ना जाने किन-किन नामों से बुलाकर चिढ़ाने लगा। लेकिन इसके बावजूद विन्नी ने अपना मनोबल टूटने नहीं दिया और खुद को किसी से कमतर नहीं समझा।


इसी का नतीजा है कि वो कई लोगों के दिलों में राज कर रही है और कई लोगों की प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

इन सफेद दागों को बनाई अपनी ताकत

विन्नी ने इन सफेद दागों को ही अपनी ताकत बना ली और आज वह कनाडा की एक टॉप मॉडल हैं। ये उनका एटिट्यूट और टैलेंट ही है जिसके कायल फॉर्मूला वन स्टार लुइस हैमिल्टन भी हैं। आजकल इस टॉप मॉडल को हैमिल्टन के साथ काफी बार देखा गया है।  इस सप्ताह दोनों को न्यूयॉर्क में पार्टी करते हुए देखा गया है। लोगों का कहना है कि ये बिना कोई शोरगुल किए और बिना किसी को बताए एक-दूसरे को पिछले तीन महीने से डेट कर रहे हैं।


विन्नी बताती हैं कि लोग उन्हें कुष्ठ रोगी कहते थे और बोलते थे कि इसने अपनी स्किन को ब्लीच करा लिया है। विन्नी कहती हैं कि अब चाहे मेरी त्वचा पूरी सफेद हो जाए या काली, मैं तब भी एक मॉडल ही रहूंगी।

 

Read more articles on Medical miracles in Hindi

Read Next

गुस्से में 'मैग्नेटिक बॉय' बन जाता है ये बच्चा, जानें कैसे

Disclaimer