क्या है 'सरोगेसी', जिस पर आधारित है कृति सेनन की नई फिल्म 'MiMi'? ये 5 सितारे भी सरोगेसी से बने हैं माता-पिता

कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की नई कॉमेडी फिल्म 'MiMi' का ट्रेलर आ चुका है। ये फिल्म सरोगेसी पर आधारित है। कई बॉलीवुड सितारे भी सरोगेसी से बाप बने हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है 'सरोगेसी', जिस पर आधारित है कृति सेनन की नई फिल्म 'MiMi'? ये 5 सितारे भी सरोगेसी से बने हैं माता-पिता


बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) और मशहूर दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की नई कॉमेडी फिल्म 'MiMi' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ये फिल्म सरोगेसी (Surrogacy) की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक विदेशी जोड़े को बच्चा न होने के कारण कृति सेनन सरोगेसी के जरिए उसे बच्चा देने के लिए राजी हो जाती हैं लेकिन बाद में वो कपल बच्चा लेने से इंकार कर देता है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी बेहतरीन कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। सरोगेसी इन दिनों पॉपुलर होती एक नई तकनीक है, जिसमें ऐसे कपल्स जिन्हें बच्चा नहीं होता है, वो किसी और महिला के गर्भ में अपना बच्चा विकसित करते हैं और फिर जन्म के बाद उसे अपना लेते हैं। इसे देशज भाषा में कुछ लोग 'किराये की कोख' भी कहते हैं।

मीमी के ट्रेलर (MiMi Trailer) में एक जगह डायलॉग है कि शिल्पा शेट्टी का फिगर सरोगेसी के बावजूद नहीं खराब हुआ। हालांकि ये बात सही है कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shila Shetty Kundra) सरोगेट मदर हैं, लेकिन उन्होंने खुद अपने गर्भ में बच्चे को नहीं पाला था। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार कपल्स हैं, जो सरोगेसी के जरिए मां-बाप बने हैं। आइए आपको बताते हैं इन स्टार्स और उनके सरोगेसी के जरिए पैदा हुए बच्चों के बारे में। लेकिन उससे पहले जान लें कि क्या है सरोगेसी (What is Surrogacy in Hindi?)

सरोगेसी क्या है (What is Surrogacy?)

सरोगेसी एक ऐसा विकल्प है जिसके जरिए कोई भी शादीशुदा कपल बच्चा पैदा कर सकता है। सरोगेसी से बच्चा पैदा करने के पीछे लोगों की कई वजह रह सकती है। जैसे अगर कपल के काफी कोशिश के बाद भी बच्चा न हो रहा हो, महिला की जान का खतरा या फिर महिला अभी बच्चा पैदा नहीं करना चाहती आदि। आपको बता दें कि जो महिला अपनी कोख में दूसरे के बच्चे को पालती है उसे सरोगेट मदर कहा जाता है। सरोगेसी में महिला और उन कपल्स के बीच एक एग्रीमेंट होता है। जिसके तहत बच्चा पैदा होने पर कानूनन माता-पिता वही होते हैं जिन्होंने सरोगेसी कराई होती है।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty And Raj Kundra)

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपनी बेटी का नाम समीशा शेट्टी रखा है। बेटी की जन्म की खुशी खुद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर जाहिर की थी। सोशल मीडिया के जरिए शिल्पा शेट्टी ने बेटी के आगमन की घोषणा करके सभी को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के बेटी के जन्म के बाद से ही उनके फैन्स और करीबियों ने शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया था। 

एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए बच्चे का फैसला क्यों लिया। शिल्पा के मुताबिक, शिल्पा और राज कुंद्रा 5 साल से एक दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। शिल्पा ने यह भी कहा कि वह हमेशा अपनी बेटी न होने की वजह से तरसती रहती थीं। 

 

 

 

View this post on Instagram

||Om Shri Ganeshaya Namah|| Our prayers have been answered with a miracle... With gratitude in our hearts, we are thrilled to announce the arrival of our little Angel, ���������������� ������������ �������������� Born: February 15, 2020 Junior SSK in the house�� ‘Sa’ in Sanskrit is “to have”, and ‘Misha’ in Russian stands for “someone like God”. You personify this name - our Goddess Laxmi, and complete our family. ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ~ Please bestow our angel with all your love and blessings����❤ ~ Ecstatic parents: Raj and Shilpa Shetty Kundra Overjoyed brother: Viaan-Raj Kundra . . . . . . . . . #SamishaShettyKundra �� #gratitude #blessed #MahaShivratri #daughter #family #love

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onFeb 20, 2020 at 9:41pm PST

 

शिल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी के हाथ के साथ एक फोटो शेयर की। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि हमारी दुआओं का इस चमत्कार के जरिए जवाब मिला है। इसका हम दिल से ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं। हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक नन्हीं परी आई है, जिसका नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा है। शिल्पा की इस खुशी के बारे में जब खबर फैली तो फिल्मी सितारों से लेकर उनके फैन्स तक उन्हें बधाई देने लगे। 

वैसे तो बहुत कम लोग ही होते हैं जो सरोगेसी का कदम उठा पाते हैं। ये एक नई तरह की शुरूआत है जो लोगों को अपनाने में किसी तरह की शर्म या फिर कोई डर नहीं होना चाहिए। सरोगेसी उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है जो महिलाएं बच्चा नहीं करना चाहती या फिर काफी समय बाद भी बच्चा करने की कोशिश खत्म हो रही हों। आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के अलावा कई फिल्मी सितारे इस विकल्प को अपना चुके हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से वो फिल्मी सितारे है जिनके घर में सरोगेसी के जरिए खुशियां आई हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

EID MUBARAK EVERYONE ❤ I hope you all had a very great Day wish you all the Best for the future and blessings ❤ . . . #shahrukhkhan #Eidmubarak

A post shared by S H A H R U K H K H A N (@shahrukh_khan_official_) onJun 26, 2017 at 1:56pm PDT

 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

अगर बात सरोगेसी कि की जाए तो फिल्मी जगत में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से ही सेरोगेसी का ट्रेंड शुरू हुआ था। शाहरुख खाने के सबसे छोटे बेटे अबराम खान का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। इसकी जानकारी भी खुद शाहरुख खाने ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी थी कि वे एक बार फिर पिता बने हैं। 

इसे भी पढ़ें: इस तरह करें अपने पहले शिशु की देखभाल, हमेशा रहेगा स्वस्थ

 

 

 

View this post on Instagram

I am a single parent in social status...but in actuality am definitely not....my mother so beautifully and emotionally co parents our babies with me...I could never have taken such a big decision without her solid support...the twins turn 3 today and our feeling of being blessed continues with renewed vigour with every passing year...I thank the universe for completing us with Roohi and Yash.....��❤️��

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) onFeb 6, 2020 at 6:32pm PST

 

करण जौहर (Karan Johar)

जाने माने डायरेक्टर करण जौहर के घर भी सरोगेसी के जरिए ही खुशियां आई थी। करण जौहर दो बच्चों के पिता हैं। करण जौहर रुही जौहर और यश जौहर के पिता सरोगेसी के जरिए ही बने हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Here is the final episode of Toofan Aalaya that captures the energy of Water Cup 2019 in the last week. A big thank you to everyone who has been a part of this struggle against drought. (Link in bio) Love a. #paanifoundation #toofanaalaya #watercup2019 @paanifoundation

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) onMay 29, 2019 at 10:47pm PDT

आमिर खान (Aamir Khan)

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने भी सरोगेसी के विकल्प को अच्छे से जानकर उसे अपनाया है। दोनों ने मिलकर सरोगेसी के जरिए अपने बेटे आजाद राव को जन्म दिया है। 

इसे भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं सफर पर जाते वक्त इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, रहेंगी स्वस्थ

 

 

 

View this post on Instagram

#Repost @beingsalmankhan (@get_repost) ・・・ Ab baccha baccha Jaanta hai ki ...

A post shared by sohail khan (@sohailkhanofficial) onJun 15, 2018 at 8:28am PDT

सोहेल खान (Sohail Khan)

अभिनेता सोहेल खान और उनकी पत्नी ने भी सरोगेसी को अपनाने का फैसला लिया था। दोनों पहले से एक बच्चे के मां-बाप थे। जब बाद में उन्हें दूसरे बच्चे की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने भी सरोगेसी के विकल्प को अपनाना सही लगा।

Read more articels on Miscellaneous in Hindi

Read Next

मटके के पानी और फ्रिज के पानी में कौन है सेहत के लिए ज्‍यादा बेहतर? जानें दोनों के फायदे और नुकसान

Disclaimer