बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) और मशहूर दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की नई कॉमेडी फिल्म 'MiMi' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ये फिल्म सरोगेसी (Surrogacy) की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक विदेशी जोड़े को बच्चा न होने के कारण कृति सेनन सरोगेसी के जरिए उसे बच्चा देने के लिए राजी हो जाती हैं लेकिन बाद में वो कपल बच्चा लेने से इंकार कर देता है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी बेहतरीन कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। सरोगेसी इन दिनों पॉपुलर होती एक नई तकनीक है, जिसमें ऐसे कपल्स जिन्हें बच्चा नहीं होता है, वो किसी और महिला के गर्भ में अपना बच्चा विकसित करते हैं और फिर जन्म के बाद उसे अपना लेते हैं। इसे देशज भाषा में कुछ लोग 'किराये की कोख' भी कहते हैं।
#Mimi expected everything, except for this unexpected journey! 😉
— Kriti MIMI Sanon (@kritisanon) July 13, 2021
Watch the glimpse of her unexpected story with your family. #MimiTrailer out now: https://t.co/S9jZvejnfR
Releasing on 30th July on @JioCinema & @NetflixIndia. #NothingLikeWhatYoureExpecting
मीमी के ट्रेलर (MiMi Trailer) में एक जगह डायलॉग है कि शिल्पा शेट्टी का फिगर सरोगेसी के बावजूद नहीं खराब हुआ। हालांकि ये बात सही है कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shila Shetty Kundra) सरोगेट मदर हैं, लेकिन उन्होंने खुद अपने गर्भ में बच्चे को नहीं पाला था। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार कपल्स हैं, जो सरोगेसी के जरिए मां-बाप बने हैं। आइए आपको बताते हैं इन स्टार्स और उनके सरोगेसी के जरिए पैदा हुए बच्चों के बारे में। लेकिन उससे पहले जान लें कि क्या है सरोगेसी (What is Surrogacy in Hindi?)
सरोगेसी क्या है (What is Surrogacy?)
सरोगेसी एक ऐसा विकल्प है जिसके जरिए कोई भी शादीशुदा कपल बच्चा पैदा कर सकता है। सरोगेसी से बच्चा पैदा करने के पीछे लोगों की कई वजह रह सकती है। जैसे अगर कपल के काफी कोशिश के बाद भी बच्चा न हो रहा हो, महिला की जान का खतरा या फिर महिला अभी बच्चा पैदा नहीं करना चाहती आदि। आपको बता दें कि जो महिला अपनी कोख में दूसरे के बच्चे को पालती है उसे सरोगेट मदर कहा जाता है। सरोगेसी में महिला और उन कपल्स के बीच एक एग्रीमेंट होता है। जिसके तहत बच्चा पैदा होने पर कानूनन माता-पिता वही होते हैं जिन्होंने सरोगेसी कराई होती है।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty And Raj Kundra)
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपनी बेटी का नाम समीशा शेट्टी रखा है। बेटी की जन्म की खुशी खुद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर जाहिर की थी। सोशल मीडिया के जरिए शिल्पा शेट्टी ने बेटी के आगमन की घोषणा करके सभी को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के बेटी के जन्म के बाद से ही उनके फैन्स और करीबियों ने शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया था।
एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए बच्चे का फैसला क्यों लिया। शिल्पा के मुताबिक, शिल्पा और राज कुंद्रा 5 साल से एक दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। शिल्पा ने यह भी कहा कि वह हमेशा अपनी बेटी न होने की वजह से तरसती रहती थीं।
View this post on Instagram
शिल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी के हाथ के साथ एक फोटो शेयर की। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि हमारी दुआओं का इस चमत्कार के जरिए जवाब मिला है। इसका हम दिल से ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं। हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक नन्हीं परी आई है, जिसका नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा है। शिल्पा की इस खुशी के बारे में जब खबर फैली तो फिल्मी सितारों से लेकर उनके फैन्स तक उन्हें बधाई देने लगे।
वैसे तो बहुत कम लोग ही होते हैं जो सरोगेसी का कदम उठा पाते हैं। ये एक नई तरह की शुरूआत है जो लोगों को अपनाने में किसी तरह की शर्म या फिर कोई डर नहीं होना चाहिए। सरोगेसी उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है जो महिलाएं बच्चा नहीं करना चाहती या फिर काफी समय बाद भी बच्चा करने की कोशिश खत्म हो रही हों। आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के अलावा कई फिल्मी सितारे इस विकल्प को अपना चुके हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से वो फिल्मी सितारे है जिनके घर में सरोगेसी के जरिए खुशियां आई हैं।
View this post on Instagram
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
अगर बात सरोगेसी कि की जाए तो फिल्मी जगत में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से ही सेरोगेसी का ट्रेंड शुरू हुआ था। शाहरुख खाने के सबसे छोटे बेटे अबराम खान का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था। इसकी जानकारी भी खुद शाहरुख खाने ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी थी कि वे एक बार फिर पिता बने हैं।
इसे भी पढ़ें: इस तरह करें अपने पहले शिशु की देखभाल, हमेशा रहेगा स्वस्थ
View this post on Instagram
करण जौहर (Karan Johar)
जाने माने डायरेक्टर करण जौहर के घर भी सरोगेसी के जरिए ही खुशियां आई थी। करण जौहर दो बच्चों के पिता हैं। करण जौहर रुही जौहर और यश जौहर के पिता सरोगेसी के जरिए ही बने हैं।
View this post on Instagram
आमिर खान (Aamir Khan)
आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने भी सरोगेसी के विकल्प को अच्छे से जानकर उसे अपनाया है। दोनों ने मिलकर सरोगेसी के जरिए अपने बेटे आजाद राव को जन्म दिया है।
इसे भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं सफर पर जाते वक्त इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, रहेंगी स्वस्थ
View this post on Instagram
#Repost @beingsalmankhan (@get_repost) ・・・ Ab baccha baccha Jaanta hai ki ...
सोहेल खान (Sohail Khan)
अभिनेता सोहेल खान और उनकी पत्नी ने भी सरोगेसी को अपनाने का फैसला लिया था। दोनों पहले से एक बच्चे के मां-बाप थे। जब बाद में उन्हें दूसरे बच्चे की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने भी सरोगेसी के विकल्प को अपनाना सही लगा।
Read more articels on Miscellaneous in Hindi