गर्मियों में उड़ने वाली सर्द और रूखी हवाएं आपकी त्वचा के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं होती हैं। जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ती है और मौसम में बदलाव आता है वैसे-वैसे त्वचा से संबंधित समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि लोगों को लगता है कि त्वचा से संबंधित बीमारियां सिर्फ सर्दियों में होती है, गर्मियों में नहीं! इसका मतलब है कि गर्मियों में ड्राई स्किन एक आम स्किनकेयर समस्या होती है, जिससे निपटना भी बहुत जरूरी होता है। ड्राई स्किन वालो को खुजली, लालिमा और जलन जैसी समस्याएं अधिक होती हैं। इस समस्याओं से यदि समय पर न निपटा जाए तो गर्मियों के मौसम में सूजन और की जगह चकत्ते परेशान कर सकती है। यह समस्या मौसम के दौरान आम है और सौभाग्य से कुछ आसान और त्वरित घरेलू उपचारों से इनसे निपटा जा सकता है।
क्या होते हैं इसके लक्षण?
अगर आप घर से बाहर ज्यादा निकलते हैं तो आपको शरीर में चकत्ते पड़ने की समस्या हेा सकती है। यह आपके हाथ और पैर के अलावा शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। जिसके चलते आपको खुजली, लाली, सूजन और छोटे छोटे दाने होने की संभावना रहती है।
ये हैं बेस्ट घरेलू नुस्खे
त्वचा को एक्सफोलिएट करने से त्वचा की सूखी और मृत शीर्ष परत हट जाती है और आपकी त्वचा फिर से पहले जैसी हो जाती है। ओटमील त्वचा के लिए एक प्राकृतिक एक्सफ़ोलीएटर है जो आपकी त्वचा को कठोर या रूखा किए बिना स्क्रब करने का काम करता है। दलिया के एंटीऑक्सिडेंट और विरोधी भड़काऊ गुण आपकी त्वचा को सॉफ्ट और मुलायम रखने में मदद करते हैं।
खीरा
क्योंकि खीरे में पानी की काफी मात्रा होती है इसलिए यह हमारे शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है। खुजली या जलन वाली जगह पर खीरे के टुकड़े से हल्के हाथों से मालिश करने से तुरंत लाभ मिलता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की रंगत निखारता है जैतून का तेल, जानें स्किन लाइटनिंग के लिए कैसे करें इसका इस्तेमाल
आइल की मसाल
नेचुरल ऑयल यानि कि एसेंशियल आइल त्वचा को पोषण देने और उसे हाइड्रेट करने के लिए एक इमोलिएंट का काम करता है। नियमित रूप से इन तेलों के साथ आपकी त्वचा की मालिश करना गर्मियों के चकत्ते से लड़ने के लिए सबसे अच्छे और प्रभावी तरीकों में से एक है।
पेट्रोलियम जैली
पेट्रोलियम जेली आपकी त्वचा को एक सुरक्षात्मक परत प्रदान करती है जो त्वचा में नमी को फंसाने और कठोर सर्दियों के मौसम से बचाने में मदद करती है। इसलिए, यह भी गर्मियों के चकत्ते के लिए एक बेहतर उपाय है।
इसे भी पढ़ें: वैक्सिंग की जगह करना पड़ रहा है शेविंग रेजर का इस्तेमाल, जानें रैशेज और खुजली से बचने का तरीका
शहद
स्वादिष्ट शहद आपकी त्वचा की कई समस्याओं का एक-समाधान है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए उत्कृष्ट गुणकारी गुण है। शहद के विरोधी भड़काऊ गुण सर्दी की चकत्ते के कारण होने वाली खुजली और जलन को शांत करते हैं।