इन 6 तरीकों के सिरदर्द को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज, हो सकते हैं शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत

अगर आप भी काफी लंबे समय से अपने सिर में दर्द का अनुभव कर रहे हैं तो जान लें किस तरह के दर्द को आपको बिलकुल भी नहीं करना चाहिए नजरअंदाज।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 6 तरीकों के सिरदर्द को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज, हो सकते हैं शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत

अक्सर सिरदर्द को लोग एक आम समस्या के रूप में ही जानते हैं जबकि हर बार सिरदर्द सामान्य नहीं हो सकता। जी हां, आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगे कि सिर का दर्द का बहुत सामान्य ही होता है, तो इसमें गंभीर क्या हो सकता है। जबकि क्या आप जानते हैं कि हर बार सिर में होने वाला दर्द सामान्य नहीं हो सकता, कई बार कुछ गंभीर स्थितियां ऐसी भी होती है जिसके कारण आपके सिर में भयंकर दर्द हो सकता है। आपके लिए ये जानना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि सिर में दर्द का क्या मतलब होता है और किस तरह के सिरदर्द से आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको कुछ तरह के सिरदर्द को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इससे आप खुद को किसी भी गंभीर स्थिति से दूर रख सकते हैं। 

headache

किन सिरदर्द को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

साइनस का दर्द

साइनस के दौरान आपको शरीर में कई तरह की समस्याएं दिखाई दे सकती है, लेकिन इसमें सिर का दर्द आपको काफी गंभीर हो सकता है। साइनस के दौरान आपको जुकाम, खांसी और आंखों में दर्द के साथ सिर में एक तेज दर्द होता है जिसके कारण आपको कुछ भी न करने की इच्छा हो सकती है। आपको बता दें कि साइनस एक एलर्जी के कारण होती है जिसमें आपको कई तरह के सामान्य लक्षण नजर आ सकते हैं। इसके अलावा साइनस का निकासी तंत्र बाधित हो जाता है और इसमें कफ फंस सकता है।

माथे के आसपास दर्द

माइग्रेन के कई मरीज ऐसे होते हैं जिन्हें एक लंबे समय के बाद ही इसके लक्षण नजर आते हैं, जबकि बहुत कम लोग ही होते हैं जो माइग्रेन के शुरुआती लक्षण को आसानी से पहचान लेते हैं। माइग्रेन के दौरान सिर का दर्द हल्का भी हो सकता है और ये बहुत तेज भी हो सकता है। जिससे आप काफी समय तक एक सामान्य समस्या या फिर तनाव के कारण की वजह सोच सकते हैं। माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जिसके दौरान दर्द, प्रकाश और ध्वनि की संवेदनशीलता दिखाई देती है। इसके साथ ही आपको गंभीर लक्षण के रूप में मतली और उल्टी होती है।

इसे भी पढ़ें: ठंड लगकर बुखार आना पीलिया का है लक्षण, जानें ऐसे साधारण लक्षण और बचाव का तरीका

आंखों के पीछे का दर्द

क्लस्टर सिरदर्द की स्थिति काफी दुर्लभ होती है जिसके कारण कुछ लोग प्रभावित होते हैं। इस स्थिति के दौरान आपको किसी भी समय सिर में दर्द हो सकता है जो आपके लिए काफी परेशान करने वाला हो सकता है। इस दर्द को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि आप चिकित्सक सहायता जरूर लें। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो इस प्रकार के सिरदर्द को भी नजरअंदाज करने लगते हैं। ये दर्द आपको आंखों के पीछे महसूस हो सकता है जो आपको आमतौर पर नींद के बाद दिखाई दे सकता है। आपको बता दें कि क्लस्टर सिर दर्द शराब से शुरू होता है और धूम्रपान करने वालों में भी अधिक आम है।

headache

गर्दन और सिर के निचले हिस्से में दर्द

गर्दन और सिर के निचले हिस्से में दर्द आपको भले ही नींद की कमी, थकावट और तनाव का संकेत दे रही हो लेकिन क्या आप जानते है कि ये आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों का संकेत दे रहे होते हैं। ये दर्द आपको सामान्य दर्द की तुलना में काफी ज्यादा हो सकता है और भयंकर हो सकता है। इस दर्द का संबंध सीधा ब्रेन ट्यूमर, गर्दन की चोट, मस्तिष्क में चोट और मेनिनजाइटिस से हो सकता है। इस दौरान जरूरी है कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और संबंधित जांच कराएं। 

सिरदर्द या सिर में भारीपन

सामान्य सिरदर्द ज्यादातर मामलों में पाया जाता है, ऐसे ही इस तरह का दर्द महिलाओं में तब दिखाई देता है जब वो अपने मासिक धर्म की स्थिति से गुजर रहे होते हैं। इस दौरान महिलाओं में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं जिसके कारण सिर में दर्द होता है। इतना ही नहीं जो महिलाएं गर्भावस्था में होती है उन महिलाओं को भी सिर में दर्द एक सामान्य लक्षण के रूप में दिखाई दे सकता है।

इसे भी पढ़ें: सिरदर्द से अलग होता है माइग्रेन का दर्द, जाने क्या हैं इसके लक्षण

सिर में दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ

सिर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के साथ होने वाली स्थिति को उच्च रक्तचाप के साथ जोड़ा गया है जो आपको काफी परेशान कर सकता है। उच्च रक्तचाप के दौरान आपको सिर के दोनों ओर दर्द महसूस हो सकता है जिसके साथ आपको सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इस दर्द को भी आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, इससे आप खुद को गंभीर स्थिति में डाल सकते हैं। 

Read More Articles On Other Diseases in Hindi

Read Next

किसी व्यक्ति को चक्कर आने के पीछे छिपे होते हैं ये कारण, जानें इसके बचाव

Disclaimer