हम सब के चहेते कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को हाली ही में हार्ट सर्जरी करवानी पड़ी। बीते हफ्ते सुनील को सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया जिसके बाद उनकी 4 बाईपास सर्जरी हुई। ब्लड टेस्ट और ईसीजी के आधार पर जानकारी हुई कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। सुनील को कुछ हफ्तों पहले कोविड भी हुआ था जिसके इलाज के बाद सुनील ने हार्ट सर्जरी करवाई। 44 वर्षीय सुनील को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सर्जरी के बाद सुनील को कई बातों का ख्याल रखने की जरूरत पड़ सकती है, हार्ट में दर्द फिर सर्जरी की प्रक्रिया हम में से किसी के साथ भी हो सकती है जिसे ध्यान में रखते हुए हमें हार्ट सर्जरी की जरूरत और हार्ट को हेल्दी रखने के उपाय जान लेने चाहिए। इस लेख में हम जानेंगे कि हार्ट सर्जरी की जरूरत कब पड़ती है और हार्ट सर्जरी से जुड़ी अन्य बातों पर भी चर्चा करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Asian Heart Institute, Mumbai के senior cardiologist Dr Santosh Kumar Dora से बात की।
image source:google
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की सर्जरी मुंबई में की गई। Asian Heart Institute, Mumbai के Dr Ramakanta Panda के मुताबिक सुनील की दोनों आर्टरीज 100 प्रतिशत ब्लॉक थी और तीसरी आर्टरी में 70 से 90 प्रतिशत ब्लॉकेज था जिसके बाद उन्हें बाईपास सर्जरी करवाने की सलाह दी गई। अब सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक हैं और सामान्य जीवन जी सकेंगे। इसके साथ ही सुनील को सही डाइट, एक्सरसाइज, योगा, मेडिटेशन और दवाओं को सही समय पर लेना होगा।
इसे भी पढ़ें- क्या सच में शिशु को स्तनपान कराने से कम होता है महिलाओं को हार्ट की बीमारी का खतरा? जानें डॉक्टर की राय
कब पड़ती है बाईपास सर्जरी की जरूरत? (Need of bypass surgery)
डॉ संतोष कुमार डोरा ने बताया कि जब हार्ट की मांसपेशियों को ठीक से ब्लड नहीं मिलता है जिसके कारण छाती में दर्द होना, चलने में दर्द होना, सांस फूलना आदि लक्षण नजर आते हैं। बाईपास सर्जरी में हार्ट की तीनों नसों को बाईपास यानी रिप्लेस किया जाता है। जिन लोगों की 2 या 3 आर्टरीज ब्लॉक होती है उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ती है। कुछ केस में एक आर्टरी ब्लॉक होने के केस में भी बाईपास की जरूरत पड़ती है।
हार्ट सर्जरी के बाद किन बातों का ख्याल रखें? (Precautions after heart surgery)
- हार्ट सर्जरी के बाद रिकवरी के दौरान आपको नियमित दवा का सेवन करना है।
- जैसा व्यायाम डॉक्टर आपको बताएं उसे फॉलो करें।
- आपको पर्याप्त मात्रा में नींद लेना है।
- आपको समय-समय पर बीपी और डायबिटीज चेक करते रहना है।
- मोटापे की समस्या से बचना है।
हार्ट सर्जरी के बाद क्या खाएं? (Diet after heart surgery)
image source:google
हार्ट सर्जरी के बाद अगर जीवनशैली में सुधार न किया जाए तो हार्ट ब्लॉकेज हो सकता है इसलिए आपको खानपान में विशेष सावधानी बरतना चाहिए-
- सर्जरी के बाद आपको खाने में ताजी सब्जियों को शामिल करना है।
- खाने में कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट जैसे बाजरा, अमरनाथ का सेवन करें।
- एग या डेयरी प्रोडक्ट्स को सीमित मात्रा में ही खाएं।
- आपको मिठाई, ज्यादा तेल वाले भोजन से परहेज करना है।
- हार्ट सर्जरी के बाद आपको शराब या धूम्रपान का सेवन पूरी तरह से अवॉइड करना है।
इसे भी पढ़ें- सीने के दाईं तरफ दर्द क्यों होता है? जानें इसके 5 कारण और इलाज के तरीके
हार्ट को हेल्दी कैसे रखें? (How to live with healthy heart)
डॉ संतोष कुमार डोरा ने बताया कि अगर आप असंतुलित लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं तो लिपिड प्रोफाइल बिगड़ सकती है जिसके कारण डायबिटीज, हाई बीपी, मोटापे की समस्या बढ़ती है। इसके कारण हार्ट डिसीज का खतरा बढ़ता है। हार्ट डिसीज के चलते हार्ट अटैक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
अगर आप संतुलित आहार, एक्सरसाइज फॉलो करें तो आप हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं और हार्ट अटैक जैसे लक्षणों से बच सकते हैं।ऑपरेशन के बाद अगर चक्कर आने, बुखार, तेज सिर दर्द आदि समस्या नजर आती है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
main image source:google
Read Next
कार्डियोवस्कुलर बीमारियों का खतरा कम करते हैं ये 10 फूड्स, जानें दिल के लिए इन्हें खाने के खास फायदे
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version