भारत में डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है। अब मधुमेह में शुगर का स्तर जांच करने वाली स्ट्रिप की कीमत कम होगी, साथ ही इस स्ट्रिप की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जायेगा।
भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अब डायबिटीज के मरीजों के लिए सस्ती किट लांच करेगा। आईसीएमआर द्वारा विकसित यह किट 2 से 5 रुपये की होगी।
इससे डायबिटीज किट पर होने वाले खर्च में पचास फीसदी से भी कमी होगी। इससे पहले बाजार में मौजूद स्ट्रिप की कीमत 20 से 25 रुपये है।
अबतक बाजार में जो किट उपलब्ध है, वह महंगी होने के बावजूद खराब गुणवत्ता की है, जिससे शुगर के स्तर का सही तरीके से पता नहीं चल पाता है।
नकली स्ट्रिप हाइपोग्लीसिमिया और हाइपरग्लीसिमिया का गलत परिणाम देती है, और इससे मरीज की दवायें प्रभावित होती हैं, इसलिए स्ट्रिप की खरीदारी करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
आईसीएमआर जो किट विकसित करेगा उसकी कीमत कम होगी साथ ही वह बेहतर गुणवत्ता वाली होगी। डायबिटीज टाइप1 में मरीज को दो से तीन बार शुगर के स्तर की जांच करनी होती है।
source - Indian Ministry of Health & Family Welfare
Read More Health News in Hindi