शुगर का स्‍तर जांचने वाली स्ट्रिप होगी सस्‍ती

मधुमेह की जांच होगी सस्‍ती, भारतीय केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय सस्‍ती ब्‍लड शुगर स्ट्रिप लांच करेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
शुगर का स्‍तर जांचने वाली स्ट्रिप होगी सस्‍ती


भारत में डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बहुत ही अच्‍छी खबर है। अब मधुमेह में शुगर का स्‍तर जांच करने वाली स्ट्रिप की कीमत कम होगी, साथ ही इस स्ट्रिप की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाया जायेगा।

Sugar Measuring Strip Cost Will Lessभारतीय केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय अब डायबिटीज के मरीजों के लिए सस्‍ती किट लांच करेगा। आईसीएमआर द्वारा विकसित यह किट 2 से 5 रुपये की होगी।



इससे डायबिटीज किट पर होने वाले खर्च में पचास फीसदी से भी कमी होगी। इससे पहले बाजार में मौजूद स्ट्रिप की कीमत 20 से 25 रुपये है।



अबतक बाजार में जो किट उपलब्‍ध है, वह महंगी होने के बावजूद खराब गुणवत्‍ता की है, जिससे शुगर के स्‍तर का सही तरीके से पता नहीं चल पाता है।



नकली स्ट्रिप हाइपोग्‍लीसिमिया और हाइपरग्‍लीसिमिया का गलत परिणाम देती है, और इससे मरीज की दवायें प्रभावित होती हैं, इसलिए स्ट्रिप की खरीदारी करते वक्‍त सावधानी बरतनी चाहिए।



आईसीएमआर जो किट विकसित करेगा उसकी कीमत कम होगी साथ ही वह बेहतर गुणवत्‍ता वाली होगी। डायबिटीज टाइप1 में मरीज को दो से तीन बार शुगर के स्‍तर की जांच करनी होती है।





source - Indian Ministry of Health & Family Welfare

 

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

एक्सरसाइज करते समय मांसपेशियों से घटती है चर्बी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version