Doctor Verified

क्या स्ट्रेस की वजह से हाइपरटेंशन हो सकता है, जानें डॉक्टर से

Stress and Hypertension know the connection: जब हाइपरटेंशन के मरीज अपना इलाज करवाने के लिए जाते हैं, तो डॉक्टर उन्हें तनाव कम लेने की सलाह देते हैं। इसलिए इन दोनों के बीच कनेक्शन जानना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या स्ट्रेस की वजह से हाइपरटेंशन हो सकता है, जानें डॉक्टर से

Stress and Hypertension know the connection: आज की आधुनिक लाइफस्टाइल में तनाव हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। ऑफिस में काम का दबाव, समाज में आगे रहने की दौड़, रिश्तों में सर्वश्रेष्ठ पद पाने और आर्थिक असुरक्षा हर कोई न किसी न किसी प्रकार मानसिक तनाव से गुजर रहा है। एक तरफ मानसिक तनाव की परेशानी बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ भारत में हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। हाइपरटेंशन एक ऐसी परेशानी है, जिसे साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है।

जब हाइपरटेंशन के मरीज अपना इलाज करवाने के लिए जाते हैं, तो डॉक्टर उन्हें तनाव कम लेने की सलाह देते हैं। ऐसा क्यों क्या हाइपरटेंशन और तनाव के बीच किस प्रकार का कनेक्शन है। इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने डॉ. विनीशा कामिनी, एमडी (जनरल मेडिसिन), सलाहकार चिकित्सक, अपोलो अस्पताल, विजाग से बात की।

इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी के बाद 75 Kg हो गया था इस महिला का वजन, इन 4 टिप्स से घटाया 22 किलो वजन

hormones-stress-inside2

क्या स्ट्रेस की वजह से हाइपरटेंशन हो सकता है- Stress and Hypertension know the connection

डॉ. विनीशा कामिनी के अनुसार, हाइपरटेंशन वह स्थिति है जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर सामान्य सीमा से अधिक होता है। एक स्वस्थ व्यक्ति में सामान्य ब्लड प्रेशर लगभग 120/80 mmHg माना जाता है। लेकिन जब ब्लड प्रेशर लगातार 140/90 mmHg या इससे अधिक बना रहता है, तो इसे हाइपरटेंशन कहा जाता है। वहीं, जब हम बात तनाव की करते हैं, तो इसमें व्यक्ति भावनात्मक, शारीरिक या मनोवैज्ञानिक रूप से खुद पर एक प्रकार का दवाब मानता है डॉ. विनीशा कामिनी का कहना है कि जब बात तनाव के कारण हाइपरटेंशन जैसी बीमारी को जोड़ा जाता है, तो इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

अपोलो हॉस्पिटल्स द्वारा हेल्थ ऑफ द नेशन रिपोर्ट का हवाला देते हुए डॉ. विनीशा कामिनी बताती हैं कि आंध्रप्रदेश में जब 450000 लोगों की जांच में उन्होंने 26 फीसदी से ज्यादा में हाइपरटेंशन की परेशानी देखी गई थी। इस दौरान डॉक्टरों ने यह भी पाया कि ज्यादातर लोग इस बात से अनजान थे कि तनाव के कारण उन्हें हाई ब्लड प्रेशर यानी की हाइपरटेंशन की परेशानी हुई है।

इसे भी पढ़ेंः न्यूट्रिशनिस्ट सिमरन चोपड़ा ने 5 महीनों में घटाया 23 किलो वजन, शेयर किया वेट लॉस सीक्रेट

तनाव से हाइपरटेंशन कैसे बढ़ता है- How stress increases hypertension-

- तनाव के दौरान शरीर में कोर्टिसोल और एड्रेनालिन बढ़ जाते हैं। ये हार्मोन दिल की धड़कन को तेज कर देते हैं और रक्त वाहिकाओं को संकुचित करते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है।- तनावग्रस्त व्यक्ति को अक्सर अनिद्रा या खराब नींद की शिकायत होती है। लगातार नींद की कमी से हृदय पर दबाव बढ़ता है, जो हाइपरटेंशन का कारण बन सकता है।

- तनाव के दौरान लोग अक्सर हाई फैट और नमक वाला खाना खाते हैं। इससे शरीर में सोडियम और कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है। जब शरीर में जरूर से ज्यादा सोडियम की मात्रा हो जाती है, तो ये ब्लड प्रेशर को ट्रिगर करता है।

- तनाव के कारण लोग थकान या उदासी महसूस करते हैं और व्यायाम से दूर हो जाते हैं। इससे वजन बढ़ता है और हाइपरटेंशन की आशंका और बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के लिए शतावरी है फायदेमंद, पीरियड्स और यौन परेशानियों से दिलाता है राहत

तनाव के कारण होने वाले हाइपरटेंशन के लक्षण

बेचैनी, घबराहट

चिड़चिड़ापन

ध्यान की कमी

सिरदर्द

नींद की समस्या

थकावट

धड़कन का तेज़ होना

आंखों के आगे धुंध जैसे चीजें महसूस होना।

इसे भी पढ़ेंः रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी

01 (87)

डॉ. विनीशा कामिनी की मानें, तो सिर्फ तनाव के कारण हाइपरटेंशन की बीमारी नहीं होती है। इसमें कई फैक्ट्रर्स की अहम भूमिका है। लेकिन ये कहीं न कहीं तनाव से संबंधित जरूर है। अगर आप हाइपरटेंशन की बीमारी से बचना चाहते हैं, तो रोजमर्रा के जीवन में तनाव को जरूर मैनेज करें।

FAQ

  • ज्यादा स्ट्रेस लेने से कौन सी बीमारी होती है?

    मानसिक तनाव के कारण हार्ट प्रॉब्लम, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और थायराइड जैसी बीमारियां हो सकती हैं। ये बीमारियां आजीवन रह सकती हैं और इसे मैनेज करने के लिए आपको दवाओं व खानपान को मैनेज करने की जरूरत होती है।
  • हाइपरटेंशन का मुख्य कारण क्या है?

    हाइपरटेंशन की परेशानी मुख्य रूप से अतिरिक्त नमक का सेवन करने, फ्राइड, जंक और प्रोसेस्ड फूड खाने की वजह से होती है। जो लोग शारीरिक रूप से कम एक्टिव होते हैं, उनमें भी हाइपरटेंशन की परेशानी देखी जाती है।
  • क्या टेंशन से ब्लड प्रेशर बढ़ता है?

    हां जब आप मानसिक तनाव में होते हैं, तो विभिन्न प्रकार के जंक और प्रोसेस्ड फूड का सेवन करते हैं। कुछ लोगों को तो टेंशन मे चाय और कॉफी पीने की आदत होती है। इस तरह की सभी चीजें ब्लड प्रेशर को बढ़ाती हैं। इसलिए ये कहा जा सकता है कि ज्यादा टेंशन लेने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।

 

 

 

Read Next

सेकेंडरी हाइपोथायरॉडिज्म क्या होता है? जानें इसके लक्षण और कारण

Disclaimer