गुजरात के बनासकांठा में डॉक्टरों के सामने 12 साल की एक लड़की श्रेया दर्जी का अजीब केस आया है, जिसे सुलझाना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। दरअसल, इस लड़की के कान को चींटियों ने अपना घर बना लिया है। डॉक्टर चींटियां निकाल कर सोचते हैं कि अब यह समस्या सुलझ गई, लेकिन हर दिन उसके कान से 10 से 15 चीटियां निकलती ही रहती हैं। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से इस बारे में विस्तार से जानें।
चींटियों ने बनाई कॉलोनी
बनासकांठा की श्रेया दार्जी ने पिछले साल अगस्त में अपने कान में खुजली की शिकायत की। उसके पिता संजय दार्जी ने देखा कि उसके कान में बहुत सारी चींटियां थीं। वह उसे ईएनटी विशेषज्ञ के पास ले गए, जिन्होंने 9-10 चींटियां उसके कान से निकालीं। दो सप्ताह के बाद श्रेया के फिर से वही शिकायत करने पर उसे ईएनटी विशेषज्ञ के पास ले जाया गया, लेकिन स्थिति ऐसी ही रही और चींटियां कान से निकलती रहीं। उसके माता-पिता उसे दीसा, पाटन और अहमदाबाद के बड़े डॉक्टरों के पास ले गए, लेकिन किसी को समझ नहीं आया कि आखिर इसका कारण क्या है?
टॉप स्टोरीज़
क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉक्टर इससे हैरान रह गए हैं, क्योंकि उन्होंने अपने मेडिकल इतिहास में ऐसी कोई घटना न सुनी और न देखी है। हालांकि, उसे कोई दर्द महसूस नहीं होता। डॉक्टर ने लैप्रोस्कोपिक कैमरा के जरिए उसके कान को चेक किया, लेकिन उन्हें कोई 'क्वीन ऐंट' नहीं दिखी जिसने कान में अंडे दिए हो। अहमदाबाद के डाक्टर जवाहर तलसानिया ने कहा कि उन्होंने 32 साल के करियर में ऐसी कोई घटना नहीं देखी है। तलसानिया ने कहा, 'लड़की का केस मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि मैंने मेडिकल हिस्ट्री में ऐसा कोई केस नहीं देखा। बड़ी चींटियां उसे काटती होगी, लेकिन उसे कान के अंदर दर्द महसूस नहीं हो रहा। इसके अतिरिक्त कान को कोई नुकसान भी नहीं हुआ है।'
तलसानिया ने कहा, 'वह शनिवार को मेरे पास आई, मैं उसके कान से 10 बड़ी चींटियां निकालीं।' उन्होंने कहा कि अगर कान से चींटियां निकलती रहीं, तब लड़की पर विडियो के जरिए नजर रखी जाएगी, ताकि इस रहस्य को सुलझाया जा सके। लड़की के पिता संजय दार्जी ने कहा कि बेटी को हम डॉक्टरों से लेकर झाड़फूंक करने वाले बाबा तक सभी को दिखा चुके हैं लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हुआ। संजय के अनुसार उनके परिवार में ऐसी बीमारी का कोई इतिहास भी नहीं रहा है।
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते है।
Image Source : khaskhabar.coms
Read More Articles on Medical Miracles in Hindi