स्‍टेम सेल तकनीक की मदद से दूर होगा गंजापन

पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोगों में बालों के स्‍टेम को फिर से सक्षम बनाने की संभावाना दिखाई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्‍टेम सेल तकनीक की मदद से दूर होगा गंजापन

bladness in menजल्‍द ही स्‍टेम सेल से गंजेपन का इलाज हो सकेगा। पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोगों में बालों के स्‍टेम को फिर से सक्षम बनाने की संभावाना दिखाई है। गंजेपन या बाल कम होने की समस्‍या का सामना कर रहे लोगों के लिए यह शोध की उम्‍मीद की कि‍रण है।


जर्नल नेचुरल कम्‍युनिकेशन में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने इसके लिए व्‍यस्‍क कोशिकाओं को बाह्य त्‍वचा की स्‍टेम सेल में बदल दिया। इसे परिस्थिति स्‍टेम सेल कहा जाता है। इससे पहले बाल क्रूप स्‍टेम सेल उत्‍पन्‍न करने की कोशिश करने वाले शोध असफल हो गए थे।




शोधकर्ताओं ने एपिथिलिअल स्‍टेम सेल को चूहे में प्रत्‍यारोपित किया। इन स्‍टेम सेल ने मानव त्‍वचा और बालों की जड़ों की कोशिकाओं को फिर से तैयार कर दिया। इसके जरिये मानव के बाल फिर से उगने की संभावनायें बढ़ गयीं। 

 

वहीं सबसे पहले वैज्ञानिकों ने तीन जीन को जोड़कर प्रेरक स्‍टेम सेल को इस तरह बना दिया कि ये स्‍टेम सेल मानव शरीर को किसी भी तरह की कोशिकाओं में बदल सकें। इस तरह की कोशिकाओं में एपिथिलिअल सेल उत्‍पन्‍न की जाएंगी, जिससे बालों के कूपों को फिर से सक्षम बना सकें।



इसके लिए उन्‍हें प्रेरक स्‍टेम सेल को त्‍वचा में प्रत्‍यारोपित करना होगा और इसके बाद उनका नियंत्रित विकास करना होगा, जिससे इनमें से ज्‍यादातर कोशिकायें एपिथिलिअल सेल में ही बदलें। इस तरीके में 18 दिनों में 25 फीसदी स्‍टेम सेल एपिथिलिअल सेल में बदल सकती हैं।

 

Souce- CBC.ca

 

Read More Articles on Health News in Hindi

Read Next

रोज शराब पीने से स्किन कैंसर का खतरा अधिक

Disclaimer