Fact Checked

शिशु के पेशाब से बदबू आने के कारण, लक्षण और इलाज

शिशुओं के पेशाब में बदबू आने के पीछे कई आम और कई गंभीर कारण हो सकते हैं। ऐसे में जानते हैं इसके लक्षण, कारण और इलाज...
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु के पेशाब से बदबू आने के कारण, लक्षण और इलाज


शिशुओं के शरीर में छोटे-छोटे बदलावों के कारण अकसर माताएं घबरा जाती हैं। उन्हीं में से एक बदलाव है शिशुओं के यूरीन से बदबू आना। अक्सर आपने देखा होगा कि शिशु की पेशाब से बदबू आती है। यह बदबू आना कितनी सामान्य है और कितना गंभीर, इसके बारे में माता-पिता को पता होना जरूरी है। जब यह समस्या बड़े लोगों में होती है तो इसके पीछे कई कारण जैसे शरीर में पानी की कमी, किडनी से संबंधित समस्या या वेजाइना से संबंधित समस्या को माना जाता है। वहीं जब शिशु के पेशाब से बदबू आती है तो इसके पीछे भी कई कारण हो सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शिशु के यूरीन में बदबू क्यों आती है। साथ ही इसके लक्षण, कारण और बचाव के बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...

शिशु के यूरीन से बदबू आने के लक्षण

शिशु के मूत्र से बदबू आना ही अपने आप में एक बड़ा लक्षण है। हालांकि इसके साथ साथ कुछ और भी लक्षण नजर आ सकते हैं। जो निम्न प्रकार हैं-

1 - शिशु को बुखार आ जाना

2 - शिशु के पेशाब के रंग में परिवर्तन आ जाना

3 - शिशु की पेशाब में झाग आना

4 - शिशु के पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस करना

इसे भी पढ़ें- बच्चों को सिखाएं पर्सनल हाइजीन की ये 5 आदतें, सेहतमंद रहने के लिए है बेहद जरूरी

शिशु के पेशाब से बदबू आने के कारण

शिशु की पेशाब से बदबू आने के निम्न कारण हो सकते हैं। ये निम्न प्रकार हैं-

1 - संक्रमण के कारण छोटे बच्चों के शिशु के यूरीन से बदबू आ सकती है। बता दें कि शिशु को मूत्र संक्रमण हो जाता है तो उसके कारण यूरिन से बदबू आना स्वभाविक है। यह समस्या 2 वर्ष की उम्र के बच्चों में ज्यादा देखी जा सकती है। इससे संबंधित रिसर्च पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

2 - जब शिशु एरोकोकस यूरिनाई (Aerococcus Urinae) नामक समस्या के शिकार हो जाते हैं तो उन्हें मूत्र पथ के संक्रमण की समस्या हो सकती है, जिसके कारण पेशाब से बदबू आ सकती है।

3 - कुछ खाद्य पदार्थों के सेवन से भी बच्चों के पेशाब से बदबू आ सकती है। उदाहरण के तौर पर स्तनपान के जरिए बच्चे को शतावरी का सेवन करवाना जाए तब भी समस्या हो सकती है।

4 - जब शिशु के शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो यूरीन से बदबू आना संभावित है। इससे संबंधित एक रिसर्च भी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि शरीर में तरल पदार्थ की कमी के कारण अमोनिया जैसी तेज गंध आ सकती है।

5 - जब बच्चे को मेटाबॉलिज्म यानि चयापचय से संबंधित कोई रोग हो जाता है तो उस दौरान बच्चे के यूरिन से मीठी गंध आना शुरू हो जाती है। इससे संबंधित एक रिसर्च भी सामने आई है, जिससे यह पता चलता है कि चयापचय के कारण यह समस्या हो सकती है।

6 - जब शिशु को लिवर संबंधित कोई समस्या हो जाती है तब भी पेशाब से बदबू आ सकती है।

7 - जब शिशु के मूत्राशय में सूजन आ जाती है तब भी यह समस्या हो सकती है।

8 - जब शिशु का डायपर लंबे समय तक ना बदला जाए तब भी मूत्र से बदबू आ सकती है।

9 - बता दें कि पेशाब से बदबू आने का एक कारण बच्चे के दांत निकलना भी है।

इसे भी पढ़ें- बुखार न होने पर भी शिशु का सिर रहता है गर्म तो हो सकते हैं ये 7 कारण

डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

जब बच्चे को मधुमेह की समस्या, मेटाबॉलिक सिंड्रोम, लिवर की समस्या, जीवाणु संक्रमण, मूत्राशय का संक्रमण, मूत्राशय में सूजन आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है। इससे अलग यदि बच्चे को बुखार आ जाए, ठंड लगे, पेशाब के साथ जलन महसूस होना, पीठ में दर्द महसूस होना, नवजात शिशु के पेशाब से बदबू दिन पर दिन बढ़ती चली जाए तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

शिशु के यूरीन से बदबू से बचाव

1 - स्तनपान के दौरान शतावरी का सेवन कम करें।

2 - बच्चे के उच्च मात्रा में पानी का सेवन करवाएं।

3 - बच्चे को स्तनपान में तरल आहार खिलाएं।

4 - समय-समय पर बच्चे को डायपर बदलते रहें।

5 - बच्चे को समय-समय पर पेशाब करवाएं।

6 - समय-समय पर बच्चे के स्वास्थ्य का चेकअप करवाते रहें।

7 - अगर ये बदबू किसी खाद्य पदार्थ के सेवन से आ रही है तो उस खाद्य पदार्थ को बच्चे की डाइट से निकाल दें।

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि यूरीन से बदबू आना आम और गंभीर दोनों समस्याओं के लक्षणों में से एक है। ऐसे में सबसे पहले इसके पीछे के लक्षणों के बारे में जानना जरूरी है। उसके बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। इससे अलग यदि आपको बच्चे के यूरीन के रंग में अंतर समझ आए तो ऐसे में तुरंत किसी एक्सपर्ट के पास जाएं।

इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।

Read Next

बच्चों की पीठ में दर्द के पीछे हो सकते हैं ये 6 कारण, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer