कई बार छोटी-छोटी बातें जिंदगी का महत्व समझा देती हैं। छोटी-छोटी मुलाकातें बड़े-बड़े रिश्तों का महत्व समझा देती हैं। ऐसे ही कई बार छोटे-छोटे निवाले बड़ी-बड़ी खुशियां दे देती हैं। आपने लोगों को भी कई बार ये कहते हुए सुना होगा कि छोटी-छोटी बातों में ही बड़ी-बड़ी खुशियां छिपी होती हैं। लेकिन अब ये केवल कही और सुनी हुई बात नहीं रह गई है। हाल ही में एक अध्ययन से ये बात साबित भी हुई है। इस अध्ययन में यह बात सामने आई है कि छोटे-छोटे निवाले खाने से भी खुशी मिलती है।
शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि खाने-पीने की चीजों को देखने के बाद ठीक वैसे ही हमारा दिमाग प्रतिक्रिया देता है जैसे खिलौने, उपहार या फिर कोई गिफ्ट चेक देखने के बाद दिमाग देता है। शोध के दौरान शोधार्थियों ने लोगों के सामने दो तरीके से भोजन रखा और एक तरीके को चुनने को कहा। पहले तरीके में भोजन के एक छोटे हिस्से को खिलौनों और उपहारों के साथ रखा गया था, वहीं दूसरी तरीके में पूरा भोजन बिना उपहार के साथ पेश किया था। शोधार्थियों ने पाया कि भोजन के छोटे हिस्सों को चुनने वाले प्रतिभागियों की संख्या बड़े हिस्से वाले प्रतिभागियों से अधिक थी। दरअसल, लोगों ने छोटे हिस्से के साथ मिलने वाले उपहार और लॉटरी में ज्यादा रुचि दिखाई।
अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मार्टिन रीमेन ने बताया, 'अधिक संख्या में प्रतिभागियों ने छोटे हिस्से वाले वैकल्पिक भोजन में रुचि दिखाई।' इस अध्ययन में यह बात भी साबित हुई है कि जो व्यक्ति अपनी सफलता को लोगों के साथ बड़ी दावत देकर या अन्य किसी माध्यम से मनाता है, वह भी उतनी ही खुशी महसूस करता है।