Expert

शरीर में दिखे ये 6 संकेत, तो समझ जाएं हेल्दी नहीं हैं आप

हर स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति हेल्दी हो ये जरूरी नहीं होता है, क्योंकि उनके शरीर के अंदर कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जो ऊपर से नजर नहीं आते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर में दिखे ये 6 संकेत, तो समझ जाएं हेल्दी नहीं हैं आप

कोविड-19 के बाद से अधिकतर लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जागरुक हो गए हैं। हेल्दी डाइट, शारीरिक गतिविधियां करना और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना हर व्यक्ति की लाइफ की प्राथमिकता बन गई है। लेकिन, आज के समय में भी कई बिना हेल्दी डाइट लिए और शारीरिक गतिविधियां किए खुद को हेल्दी समझते हैं। बता दें कि हर स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति अंदर से भी हेल्दी हो ये जरूरी नहीं होता है। फिटनेस कोच और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डायटिशियन विधि चावला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया है, जो बताते हैं कि आप हेल्दी नहीं हैं। आइए जानते हैं आपके हेल्दी न होने के क्या-क्या संकेत हो सकते हैं?

अनहेल्दी होने के संकेत क्या हैं? 

1. लाइट या आवाज को लेकर असंवेदनशील होना

तेज रोशनी में काम करना या तेज आवाज के कारण समस्या होना आपके अस्वस्थ होने का संकेत हो सकता है। यह परेशानी नर्व से जुड़ी समस्याओं या दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण हो सकती है। 

2. जोड़ों में अकड़न होना

जोड़ों में अकड़न गठिया, सूजन, ऑटोइम्यून बीमारियों या शारीरिक गतिविधियों की कमी का लक्षण हो सकता है। यह समस्या पुरानी बीमारियों या उम्र बढ़ने के कारण भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक होता है सोडा, जानें इसके 5 नुकसान

3. कम कामेच्छा

यौन इच्छा में कमी होना भी आपके अस्वस्थ होने का संकेत हो सकता है। कम कामेच्छा हार्मोनल असंतुलन, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे एंजाइटी, डिप्रेशन और तनाव के कारण, दवाओं के साइड इफेक्ट्स या पुरानी बीमारियों के कारण हो सकती है। 

4. पसीना निकलने के पैटर्न में बदलाव 

पसीने में परिवर्तन, यानी बहुत ज्यादा पसीना निकलना या बहुत कम पसीना आने जैसी समस्या यानी हाइपरहाइड्रोसिस या एनहाइड्रोसिस होना थायराइड, , नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर, इंफेक्शन या डिहाइड्रेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है। 

5. यूरिन कंट्रोल न कर पाना 

यूरिन पर कंट्रल न होना, व्यक्ति में यूरिन के रास्ते पर इंफेक्शन, प्रोस्टेट संबंधी समस्याएं, नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर, पेल्विक फ्लोर डिसफंक्शन या उम्र बढ़ने के कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में प्रेग्नेंट महिलाओं को क्या नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें 

6. बिना कारण वजन घटना या बढ़ना

हेल्दी वजन मैंटेन करने किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल काम है। ऐसे में वजन का तेजी से बढ़ना या घटना कई स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है, जिसमें थायराइड डिसऑर्डर, डायबिटीज, पाचन से जुड़ी समस्याएं, चयापचय सिंड्रोम, मानसिक स्वास्थ्य की समस्या, या कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dt. Vidhi Chawla (@dietitianvidhi)

अगर आप खुद को स्वस्थ मानते हैं और आपके शरीर में इनमें से कोई भी लक्षण नजर आते हैं, तो समझ जाए कि आप स्वस्थ नहीं हैं, बल्कि आपको अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की खास जरूरत है। 

Image Credit: Freepik

Read Next

National Bone and Joint Day: हड्डियों और जोड़ों को मजबूत रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, दर्द से भी मिलेगी राहत

Disclaimer