
Signs To Never Ignore During Pregnancy In Hindi: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरना पड़ता है। प्रेगनेंसी में उल्टी-मितली, थकान, दर्द और कमजोरी जैसी समस्याएं होना बेहद सामान्य है। लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान कुछ ऐसे लक्षण भी होते हैं, जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये आपकी सेहत के साथ-साथ शिशु को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। एक गर्भवती महिला के लिए प्रेगनेंसी के सामान्य और गंभीर लक्षणों के बीच के अंतर को समझना बेहद जरूरी है। अगर आपको प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे असामान्य लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस लेख में हम आपको प्रेगनेंसी के कुछ ऐसे ही संकेतों और लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें प्रेगनेंट महिला को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
प्रेगनेंसी के दौरान इन संकेतों को न करें नजरअंदाज - Signs To Never Ignore During Pregnancy In Hindi
पेट में दर्द
प्रेगनेंसी के दौरान कभी-कभी पेट के बीच में या ऊपरी हिस्से में दर्द की समस्या हो सकती है। कई बार एसिडिटी, अपच या फिर कुछ गलत खा लेने की वजह से पेट में तेज दर्द होने लगता है। लेकिन प्रेगनेंसी में पेट दर्द होने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। प्रेगनेंसी में पेट दर्द होना मिसकैरेज, समय से पूर्व प्रसव या किसी और गंभीर स्थिति का संकेत भी हो सकता है। इसलिए, इसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
लगातार सिरदर्द होना
प्रेगनेंसी के दौरान सिर में दर्द होना एक आम बात है। लेकिन अगर आपको लगातार सिरदर्द हो रहा हो, जो दवाई लेने से भी ठीक नहीं हो रहा हो, तो इस संकेत को नजरअंदाज न करें। यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है, इसलिए ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
चेहरे पर सूजन
प्रेगनेंसी के दौरान हाथ-पैर में सूजन आना सामान्य है। लेकिन, अगर आपको चेहरे पर भी सूजन नजर आ रही है, तो इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज न करें। अगर चेहरे पर सूजन के साथ ही बुखार, सिरदर्द, चक्कर व पेट में गैस जैसी समस्याएं हों, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। ये प्रीक्लैम्प्सिया यानि प्रेगनेंसी में ब्लड प्रेशर बढ़ने के लक्षण हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में हाई बीपी को कैसे कंट्रोल रखें? डॉक्टर से जानें खास टिप्स
धुंधला दिखाई देना
प्रेगनेंसी के दौरान अगर आपको देखने में परेशानी हो रही हो या धुंधला दिखाई दे रहा हो, तो इस संकेत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये प्रीक्लैम्प्सिया या प्रेगनेंसी में डायबीटीज के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
बहुत ज्यादा उल्टी होना
प्रेगनेंसी के दौरान मॉर्निंग सिकनेस या उल्टी होना एक आम बात है। लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा उल्टी-मिलती की समस्या हो रही हो, तो इसे इग्नोर न करें। यह किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। अगर उल्टी के साथ ही तेज बुखार या चक्कर भी आ रहे हों, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
बच्चे की मूवमेंट फील न होना
आमतौर पर, प्रेगनेंसी के 20वें सप्ताह से महिलाऐं बच्चे की मूवमेंट फील करने लगती हैं। आमतौर पर 2 घंटे में बच्चे की कम से कम 10 मूवमेंट जरूर होनी चाहिए। लेकिन अगर आपको कभी भी महसूस हो कि बच्चा कम मूवमेंट कर रहा है या आप बच्चे की मूवमेंट को महसूस नहीं कर पा रही हैं, तो इस संकेत को नजरअंदाज न करें। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में विटामिन डी की कमी होने पर दिख सकते हैं ये 5 लक्षण, न करें अनदेखा
अगर प्रेगनेंसी के दौरान आपको इनमें से कोई संकेत या लक्षण दिखाई दे, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ये लक्षण किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकते हैं। इससे आपकी और शिशु की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।