Doctor Verified

Air Pollution में भी वॉक करने के लिए जा रहे हैं पार्क, तो जान लें इससे शरीर को होने वाले नुकसान

एयर पल्यूशन में वॉक करने की वजह से सांस से जुड़ी परेशानी हो सकती हैं, कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है और आंखों में भी दिक्कतें हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Air Pollution में भी वॉक करने के लिए जा रहे हैं पार्क, तो जान लें इससे शरीर को होने वाले नुकसान

Side Effects Of Walking In Pollution In Hindi: वॉक करना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है। यह बात हम सभी जानते हैं। वॉक करने की वजह से वजन कम होता है, एनर्जी हाई होती है, कई तरह की शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं। यहां तक कि वॉक करने की वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत अच्छा असर पड़ता है। लेकिन, फिलहाल तमाम शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आसपास है। ऐसे में अगर कोई रोज वॉक करने के लिए घर से बाहर निकलता है, तो इससे हेल्थ इश्यूज हो सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि एयर पल्यूशन में वॉक करने से किस तरह के नुकसान हो सकते हैं, तो जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। इस बारे में हमने BLK-Max Super Speciality Hospital में Principal Director & HOD, Pulmonology डॉ. संदीप नायर से बात की। 

अस्थमा अटैक आ सकता है

Side Effects Of Walking In Pollution

पल्यूशन यानी हवा में कई तरह के टॉक्सिंस का होना। इसके अलावा, इंडस्ट्रीज से निकल रहे वायु प्रदूषण में ओजोन की काफी ज्यादा मात्रा होती है। ओजोन गैस में सांस लेने से अस्थमा अटैक का रिस्क बढ़ जाता है। अगर पहले से ही कोई अस्थमा का मरीज है, तो उन्हें प्रदूषित माहौल में वॉक करने नहीं जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: वायु प्रदूषण के बीच खुद को फिट रखने के लिए जरूर करें ये 5 काम

लंग टिश्यू में सूजन

Side Effects Of Walking In Pollution

अगर आपको किसी तरह की लंग प्रॉब्लम नहीं है, फिर भी हेल्दी लोगों को पल्यूशन में वॉक करने से लंग टिश्यू में सूजन हो सकती है या फिर इरीटेशन की प्रॉब्लम भी हो सकती है। इसलिए, इन दिनों न सिर्फ कमजोर इम्यून वालों को बाहर वॉक करने से बचना चाहिए, बल्कि प्रेग्नेंट महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग लोगों को भी बाहर वॉक नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है इन रोगों का जोखिम, जानें कैसे रहें सुरक्षित?

खांसी होने की दिक्कत

हवा में बहुत ज्यादा पल्यूटेंट हो, तो ऐसी हवा में सांस लेने से खांसी की दिक्कत हो सकती है। इसलिए, इस एन्वायरमेंट में यानी जब एयर क्वालिटी इंडेक्टस बहुत कम हो, तो वॉक करने से बचना चाहिए। अगर कोई इस दौरान रोजाना वॉक करता है, तो न सिर्फ खांसी की शुरुआत हो सकती है, बल्कि स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: मॉर्न‍िंग वॉक पर जाने से पहले न करें ये 5 काम, सेहत को हो सकता है नुकसान

आंखों में जलन होना

बढ़ते एयर पल्यूशन में इसलिए भी वॉक नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आंखों में जलन होने लगती है। कई बार आंखों में हो रही जलन के कारण लोग आंखों को मलने लगते हैं, जिससे आंखें लाल हो जाती हैं। आपको बता दें कि वायु प्रदूषण में कई ऐसे पल्यूटेंट होते हैं, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, आंखों की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप पल्यूशन में वॉक न करें।

इंफेक्शन का खतरा

एयर पल्यूशन में संक्रमण का खतरा भी बहुत ज्यादा रहता है। अगर किसी को पहले से ही लंग इंफेक्शन है, तो एयर पल्यूशन में वॉक करने से उनकी कंडीशन बिगड़ सकती है। यही नहीं, लंग कैंसर जैसी घातक बीमारियों का रिस्क भी बढ़ जाता है। अमेरिकन लंग एसोसिएशन में प्रकाशित एक लेख की मानें, तो एयर पल्यूशन में मौजूद पार्टिकल्स लंग कैंसर तमाम बड़े कारणों में से एक है।

image credit: freepik

Read Next

फिटनेस रूटीन में शामिल करें Turkish Get Up Exercise, जानें इसके फायदे

Disclaimer