Side Effects of Acne Patches: अस्वस्थ खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं। ऑयली स्किन वालो को पिंपल्स की समस्या ज्यादा होती है, क्योंकि चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल बैक्टीरिया के लिए बेस की तरह काम करता है। पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लोग स्किन ट्रीटमेंट से लेकर महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स तक कई चीजें ट्राई करते हैं। इसी तरह पिंपल छुपाने के लिए पिंपल पैच का इस्तेमाल भी किया जाता है। जल्द ट्रेंड में आए ये पिंपल पैच असरदार तो होते हैं, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। लंबे समय तक पिंपल पैच इस्तेमाल करने के नुकसान जानने के लिए हमने बात कि साहिबाबाद (गाजियाबाद) के स्किन एंड हेयर केयर क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट एंड कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ कनिका कपूर ( MBBS, DVD) से, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करेंगे।
पिंपल पैच इस्तेमाल करने से चेहरे को होने वाले नुकसान- Side Effects of Pimple Patches On Face
एलर्जिक रिएक्शन
पिंपल पैच में मौजूद केमिकल इंग्रेडिएंट्स त्वचा को नुकसान करने का कारण भी बन सकते हैं। इसके ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे पर रेडनेस और ड्राईनेस महसूस हो सकती है। साथ ही आपको चेहरे पर खुजली और इरिटेशन भी हो सकती है।
टॉप स्टोरीज़
ज्यादा असर न करना
पिंपल पैच हर किसी की त्वचा को फायदा नहीं करते हैं। यह हल्के-फुल्के एक्ने की समस्या पर असरदार होते हैं, लेकिन बड़े पिंपल्स की समस्या कम नहीं कर पाते हैं। इसलिए जरूरी नहीं कि मार्केट में मौजूद सभी पिंपल पैच आपके लिए असरदार होंगे। यह केवल कुछ ही देर के लिए असरदार हो सकते हैं।
इसे भी पढ़े- क्या आप भी गलती से फोड़ देती हैं पिंपल, जानें ऐसे में क्या करें
स्किन इरिटेशन
चेहरे पर बार-बार पिंपल पैच इस्तेमाल करने से आपको स्किन इरिटेशन भी हो सकती है। इसके कारण आपको चेहरे पर खुजली, जलन और इरिटेशन महसूस हो सकती है। इसलिए इसका लंबे समय तक इस्तेमाल न करें। अगर आपको पिंपल पैच इस्तेमाल करना भी है, तो कुछ देर इस्तेमाल के बाद फेस क्लीन जरूर करें।
स्किन इंफेक्शन
पिंपल पैच के इस्तेमाल से स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी हो सकता है। लंबे समय तक पैच लगाए रखने से इसमें मौजूद इंफेक्शन चेहरे पर ज्यादा पिंपल्स होने का कारण भी बन सकता है।
अगर आप इन खास टिप्स तो फॉलो करते हैं, तो आप पिंपल्स को प्राकृतिक रूप से ठीक कर सकते हैं- How To Control Pimples Naturally
रेगुलर स्किन केयर
अगर आपको बार-बार पिंपल्स की समस्या होती रहती है, तो इसके लिए अपने स्किन केयर रूटीन में जरूरी बदलाव करें। दिन में 2 से 3 बार फेस वॉश जरूर करें और चेहरे पर कोई भी केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें। डॉक्टर से संपर्क करके अपने लिए सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स चुनें।
इसे भी पढ़े- मुहांसों के दाग धब्बे कैसे हटाएं: इन 5 फेस पैक से मिटाएं एक्ने और पिंपल्स के दाग, त्वचा बनेगी बेदाग
डाइट पर खास ध्यान दें
फास्ट फूड और प्रोस्टेट फूड की बढ़ती लत के कारण पिंपल की समस्या ज्यादा हो सकती है। इसलिए अपनी डाइट को हेल्दी बनाए रखें। बैलेंस डाइट लें और फलों और सब्जियों का ज्यादा सेवन करें।
अगर आपको पिंपल की समस्या ज्यादा रहती है, तो डॉक्टर के संपर्क करें और सही ट्रीटमेंट लें। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।