Side effects of having dust in eyes in Hindi: आंखों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि आंखें हमें दुनिया की खूबसूरती से रूबरू कराती हैं। आंखें शरीर का बेहद जरूरी अंग होता है। आजकल लोगों में आंखों से जुड़ी समस्याएं जैसे कम दिखाई देना, धुंधला दिखना और आंखों में लालिमा आना आदि जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। कई बार प्रदूषण के संपर्क में आने से आंखों में धूल-मिट्टी पड़ जाती है, जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। धूल-मिट्टी जाने से आंखों में न सिर्फ एलर्जी बल्कि कई बार देखने में कठिनाई भी महसूस हो सकती है।
अगर आपकी आंखों में धूल-मिट्टी गई है और आप इसे नजरअंदाज कर रहे हैं तो ऐसा करना कई तरीकों से नुकसानदायक भी हो सकता है। इस स्थिति में कई बार पलकें बार-बार झपकती हैं तो कुछ मामलों में आंखों में तेज दर्द और जलन भी महसूस होती है। आंखों में धूल-मिट्टी जाने पर आप कुछ घरेलू नुस्खों का भी सहारा ले सकते हैं। आइए डॉ. बासु आई केयर सेंटर और जगत फार्मा के निदेशक डॉ. मनदीप सिंह बासु (Dr. Mandeep Singh Basu) से जानते हैं इसके बारे में। (side effects of having dust in eyes in Hindi) -
आंखों में धूल-मिट्टी जाने पर क्या नुकसान हो सकते हैं? (side effects of having dust in eyes in Hindi)
1. आंखों में लालिमा (Eye Redness in Hindi)
आंखों में अगर धूल-मिट्टी जाए तो इसका प्रभाव आंखों में लालिमा के रूप में देखने को मिल सकता है। आंखों में धूल-मिट्टी जाने पर आंखें सूज सकती हैं साथ ही साथ लंबे समय तक लालिमा भी आ सकती है। प्रदूषण या हवा में मौजूद हानिकारक कण आंखों में सूजन पैदा कर देते हैं, जिससे आंखों में लालिमा (Causes of Redness in Eyes in Hindi) भी आ सकती है। इसलिए अगर आपको ऐसी समस्या है तो आंखों से धूल-मिट्टी निकालने का प्रयास करें।
2. धुंधला दिखाई देना (Blurred Eye Vision in Hindi)
आंखों में धूल-मिट्टी जमने से कई बार आंखों से धुंधला दिखाई दे सकता है। आंखों में धूल जाने पर आंखों में नमी कम हो जाती है साथ ही साथ आंखों से देखने में कठिनाई (Causes of Blurred Eye Vision in Hindi) का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, यह समस्या केवल कुछ समय के लिए हो सकती है। आंखों से धूल-मिट्टी निकलने के बाद आपकी आंखें खुद से ठीक हो सकती हैं।
3. आंखों में खुजली होना (Eye Irritation in Hindi)
कई बार आंखों में खुजली होने के पीछे आंख में जमा धूल और मिट्टी (Dust in Eyes in Hindi) भी एक बड़ा कारण हो सकता है। दरअसल, आंखों में धूल जाने पर आंखें में न केवल खुजली होने लगती है, बल्कि इससे आंखों के टिशु पर भी प्रभाव पड़ता है। आंखों में धूल-मिट्टी घुसने पर आपकी आखें संवेदनशील हो सकती हैं, जिससे खुजली हो सकती है।
4. आंखों में एलर्जी होना (Eye Allergy in Hindi)
आंखों में धूल-मिट्टी जाना कोई बहुत चिंताजनक विषय नहीं है, बल्कि इसे नजरअंदाज करना कई मामलों में नुकसानदायक हो सकता है। आंखों में मिट्टी और धूल जाने पर आई लाइन्स और आइलिड्स पर प्रभाव पड़ता है, जिससे न केवल आंखों में एलर्जी हो सकती है, बल्कि एलर्जिक कंजेक्टिवाइटिस भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - सुबह उठते ही आंखें लगती हैं सूखी (ड्राई), डॉक्टर से जानें कारण और कैसे करें बचाव
5. आंखों में जलन होना (Eye Burning Sensation in Hindi)
आंखों में जलन होना भी आंखों में धूल-मिट्टी का एक बड़ा कारण माना जाता है। इससे आंखों में कई बार धूल के साथ-साथ कैमिकल भी जा सकते हैं, जिससे आंखों में जलन और बर्निंग सेंसेशन महसूस हो सकती है। ऐसी स्थिति होने पर आंखों में खुजली करने से बचें।
FAQ
क्या धूल से आंखों में जलन हो सकती है?
जी हां, निश्चित तौर पर धूल मिट्टी जाना आंखों में जलन का कारण बन सकता है। आंखों में अगर धूल-मिट्टी जाए तो इससे आंखों में लालिमा आने के साथ ही जलन भी महसूस हो सकती है।क्या धूल आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हवा में मौजूद मलबे और दूषित कण कॉर्निया को प्रभावित कर सकते हैं। इससे आंखों में खुजली और धुंधला दिखाई देने जैसी समस्या हो सकती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version