जर्म्स और बैक्टीरिया हर समय हर जगह मौजूद है- आपके हाथों पर, बाइक के हैंडल पर, पर्स और कार की स्टेयरिंग पर। पर्सनल इस्तेमाल की चीजों के अलावा पब्लिक प्लेस की चीजों पर इन जर्म्स और बैक्टीरिया का खतरा और भी ज्यादा होता है। त्वचा या सतह पर मौजूद ये जर्म्स और बैक्टीरिया जब आपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, तो इंफेक्शन और बीमारियों का कारण बनते हैं। यही कारण है कि इन जर्म्स और बैक्टीरिया से सुरक्षा बेहद जरूरी है।
वर्तमान समय में स्वच्छता और सफाई का महत्व बढ़ गया है। घर के अंदर हो या घर के बाहर, इन वायरस और बैक्टीरिया के होने की संभावना हर समय बनी रहती है। ऐसे में आपके पास एक ऐसा प्रोडक्ट होना चाहिए, जो मल्टी-परपज इस्तेमाल के लिए हो, समय भी बचाए और जिसे साथ में रखना भी आसान हो।
फिलहाल मार्केट में त्वचा पर इस्तेमाल के लिए अलग वाइप्स और प्लास्टिक, कांच, मेटल या किसी भी सतह को साफ करने के लिए अलग वाइप्स मौजूद हैं। ऐसे में दो-दो तरह के वाइप्स के पैकेट को साथ में रखना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आपकी इसी परेशानी को समझते हुए ITC ने Savlon का खास Germ Protection Wipes लॉन्च किया है, जो आपको 99.9% (data basis lab study on sample microbes) तक जर्म्स से सुरक्षा दे सकता है। खास बात ये है कि ये स्किन फ्रैंडली भी है। आइए आपको बताते हैं Savlon द्वारा लॉन्च इस मल्टी परपज जर्म प्रोटेक्शन वाइप्स की खास बातें।
त्वचा की सफाई और सुरक्षा दोनों एक साथ
Savlon Germ Protection Wipes हाथ पर मौजूद जर्म्स और बैक्टीरिया को 99.9% तक मार देता है और आपको सुरक्षा प्रदान करता है। आप इससे कलाई, कोहनी और गर्दन को भी साफ कर सकते हैं। ये वाइप बेहद सॉफ्ट हैं और आपकी त्वचा के अनुकूल हैं।
टॉप स्टोरीज़
कीटाणुओं से आपकी सुरक्षा करे
Savlon Germ Protection Wipes की खास बात ये है कि आप इन वाइप्स को त्वचा के अलावा दूसरी सतहों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वाइप्स लकड़ी, कांच, प्लास्टिक, मार्बल और धातुओं पर भी आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आप इन जर्म प्रोटेक्शन वाइप्स से रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें जैसे- चाबी का गुच्छा, चश्मा, पर्स, कार की स्टेयरिंग, बाइक का हैंडल आदि भी साफ कर सकते हैं।
आसानी से अपने साथ रखें
Savlon द्वारा लॉन्च किया गया ये जर्म प्रोटेक्शन वाइप छोटे (10 वाइप्स) और बड़े (72 वाइप्स) दोनों पैक्स में मौजूद है, जिनकी कीमत क्रमश: 45 रुपये और 185 रुपये है। इसे आप घर में, ऑफिस में, कार में, ट्रैवेलिंग के दौरान या पब्लिक प्लेसेज पर कहीं भी, कभी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके छोटे पाउच को आप अपनी पॉकेट, बैग या हैंड-बैग में भी रख सकते हैं। इन वाइप्स को साथ रखने से आप जर्म्स और बैक्टीरिया के खिलाफ ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं। इसे आप रिटेल स्टोर्स या Amazon से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।