
Rose Oil Benefits For Skin: चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए गुलाब का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। अक्सर दाग-धब्बे हटाने, गर्मी में त्वचा को कूलिंग देने और मेकअप रिमूव करने के लिए लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे के लिए गुलाब जल, गुलाब की पत्तियां और गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल आपने भी किया होगा, लेकिन गुलाब के तेल (Rose Oil) के बारे में सुना है? इन दिनों गुलाब का तेल लड़कियों के बीच स्किन केयर के लिए पॉपुलर हो रहा है।
कुछ लोग गुलाब के तेल को रोज़हिप ऑयल या रोजहिप सीड ऑयल भी कहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाब के तेल को पौधे के फल और बीजों से बनाया जाता है। पिछले दिनों मेरी एक दोस्त ने मुझको गुलाब के तेल के बारे में बताया, तो मैंने इसे ट्राई किया और सोचा आपको भी इसके फायदों के बारे में बताया जाए। तो आइए जानते हैं चेहरे पर गुलाब का तेल लगाने के फायदों के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः मच्छरों ने कर दिया सोना मुहाल? आज ही घर पर बनाएं ये देसी मस्कीटो रिपेलेंट
गुलाब के तेल के पोषक तत्व
गुलाब के तेल में एंटी वायरल, विटामिन A, C, ई, एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट के गुण होते हैं। यह सभी पोषक तत्व त्वचा के लिए वरदान माने जाते हैं। साथ ही, गुलाब का तेल फैटी एसिड युक्त होता है, जो स्किन को मुलायम बनाता है।
त्वचा के लिए गुलाब के तेल के फायदे - Rose Oil Benefits For Skin in Hindi
1. स्किन को करता है हाइड्रेड
गर्मी के मौसम में स्किन सही तरीके से हाइड्रेट न रहें, तो यह पिंपल्स, एक्ने और सनबर्न का कारण बन सकती है। ऐसे में त्वचा पर गुलाब का तेल लगाने से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। साथ ही, यह स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है, जिससे रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिलता है।
2. झुर्रियों को करता है कम
रेगुलर बेसिस पर चेहरे पर गुलाब का तेल लगाने से झुर्रियों और झाइयों को कम करने में मदद मिलती है। इसमें विटामिन ए और सी होता है। ये पोषक तत्व त्वचा के अंदर जाकर नए सेल्स को डेवलप करता है, जिससे झुर्रियों से राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः लौकी से बना ये फेस पैक स्किन को बनाएगा ग्लोइंग, दाग-धब्बे भी होंगे दूर
3. एक्सफोलिएशन
गर्मी में धूप, धूल और मिट्टी की वजह से त्वचा का रंग डल पड़ जाता है। ऐसे में त्वचा पर गुलाब का तेल लगाने से स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। यह त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे स्किन चमकदार बनती है। साथ ही, धूप के कारण होने वाले सनबर्न से राहत पाने के लिए भी गुलाब के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
4. मुंहासों को करता है ठीक
गुलाब का तेल मुहांसों को भी ठीक कर सकता है। दरअसल इस तेल में एंटी वायरल और एंटीबायोटिक प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो मुहांसों को ठीक करने में मदद करती है। मुहांसों के लिए आप त्वचा पर सीधे रूई की मदद से गुलाब का तेल लगा सकता है।
चेहरे पर कैसे लगाएं गुलाब का तेल- How to Apply Rose Oil on Face
गुलाब जल की तरह की गुलाब के तेल का इस्तेमाल आप टोनर या फेस पैक में मिलाकर सकते हैं। इसके अलावा आप नाइट क्रीम की तौर पर भी गुलाब का तेल चेहरे पर लगा सकते हैं।
नोटः गुलाब के तेल को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको स्किन पर जलन, खुजली या किसी तरह की परेशानी नजर आती है, तो इसका इस्तेमाल न करें। अगर आपको गुलाब से किसी तरह की एलर्जी, तो स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से पहले ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Pic Credit: Freepik.com