अब अकेले नहीं, ऋतिक के साथ करें एक्‍सरसाइज़, जानें कैसे

ऋतिक की फिटनेस और फिट रहने का उनका डेडिकेशन हर किसी को आकर्षित करता है। यह ऋतिक के प्रशंसकों के लिए सीख लेने जैसी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अब अकेले नहीं, ऋतिक के साथ करें एक्‍सरसाइज़, जानें कैसे


नशीली आंखें, ग्रीक गॉड जैसे लुक्स, रैंप से उतरे मॉडल जैसा स्टाइल, चिसेल्ड बॉडी, सिक्स-पैक एब्स जैसी ढ़ेरों खूबियां बॉलीवुड एक्‍टर ऋतिक रोशन में साफ दिखती है। 42 की उम्र में उनकी ऐसी फिटनेस कोई साधारण बात नही है। ऋतिक की फिटनेस और फिट रहने का उनका डेडिकेशन हर किसी को आकर्षित करता है। यह ऋतिक के प्रशंसकों के लिए सीख लेने जैसी है। फिट रहने के लिए ऋतिक कितनी मेहनत करते हैं इसका अंदाजा शायद ही कोई लगा सकता है। जी हां अगर हम कम शब्‍दों में कहें तो ऋतिक अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहते हैं, यही वजह है कि जब वह 2012 में शारीरिक समस्‍या को लेकर बिस्तर पर थे तो उनका काफी वजन बढ़ गया था और उनकी कमर 37 इंच की हो गई थी। बाद में उन्‍होंने अपने ट्रेनर की देखरेख में 10 हफ्तों के अंदर ही 10 किलो से ज्‍यादा वजन कम कर लिया था। खैर ये तो हुई ऋतिक के डेडिकेशन की बात। आज हम आपको ऋतिक से जुड़ी दूसरी बात बताने जा रहे हैं।

 

Coming to CULT centres in Bengaluru on 10th n 11th March for the HRX workout launch. Get ready to train my way. See you there! @hrxbrand

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Mar 9, 2017 at 7:41am PST

जी हां अगर आप ऋतिक के साथ एक्‍सरसाइज का मजा लेना चाहते हैं तो आपके पास बहुत सुनहरा मौका है। ऋतिक ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक विडियो अपलोड किया है जिसमें उन्‍होंने अपने प्रशंसकों को बैंग्‍लोर स्थित कल्‍ट सेंटर पर इनवाइट किया है। ऋतिक 10 और 11 मार्च को वहां मौजूद रहेंगे और एक्‍सरसाइज़ व फिटनेस की बारीकियों पर चर्चा करेंगें।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source: Getty

Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi

Read Next

करीना कपूर और ऋजुता दिवाकर ने दिए प्रेग्नेंसी के बाद के वेट लॉस टिप्स

Disclaimer