दिवाली का इंतजार सभी को बेसब्री से होता है, इस दौरान लोग दिया, मोमबत्ती और लाइटों से घरों को सजाते हैं। ऐसे ही लोगों को दिवाली के दिन पटाखे जलाने का भी शौक होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पटाखों से कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं जिसके कारण आप को गंभीर स्थिति का सामना करना पड सकता है । पटाखों में मौजूद कैमिकल से सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े लोगों को भी नुकसान होता है इसलि हम सभी को पटाखों को जलाने से खुद को दूर रखना चाहिए । और ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करना चाहिए ।अब आप का सवाल होगा कि पटाखों से कौन सी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं ।तो आयिए इस लेख के जरिए आपकी सवाल के जवाब को तलाशने की कोशिश करते हैं ।
सांस की समस्या
ये तो आप जानते ही होंगे कि पटाखों के कारण हवा का स्तर काफी खराब हो जाता है । जिसके कारण सभी को सांस लेने में परेशानी होती है। शरीर में बढ़ते प्रदूषण के कारण आपके शरीर में टॉक्सिन का स्तर बढ़ जाता है जो आपको सांस लेने के साथ कई समस्याओं का शिकार बनाता है। आपको बता दे कि बच्ची और गर्भवती महिलाओं में इसे ज्यादा दिक्कत हो सकती है । इसलिए पटाखों से इन लोगो को दूर रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इस दिवाली को खूबसूरत बनाने के लिए अपनी मां को गिफ्ट करें ये चीजें, जल उठेंगे मुस्कुराहट के दीपक
टॉप स्टोरीज़
हार्ट अटैक का खतरा
पटाखों जलाने से आने वाली आवाज हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ाती है। पटाखों का शोर उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो जाता है जिन लोगो को पहले से ही हृदय कि समस्या है या हृदय कमजोर होने कि शिकायत है । इसके साथ ही उन लोगों को भी पटाखों के शोर से दूर रहना चाहिए जिन लोगो को पहले स्ट्रोक को समस्या से गुजरना पड़ा है। का ऐसे लोगो को पटाखों के शोर से दूर रहना चाहिए।
गर्भपात
गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान काफी संभल कर रहने की जरूरत होती है, इस दौरान उन्हें अगर पटाखों के केमिकल्स का सामना करना पड़े तो ये उनके लिए खतरनाक हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पटाखों में मौजूद हानिकारक केमिकल सांस के जरिए आसानी से शरीर में पहुंच जाते हैं जो गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर डाल सकता है। जिस कारण बच्चे की मौत भी हो सकती है या फिर अन्य स्वास्थ्य समस्याएं। इसलिए डॉक्टर भी इस बात की सलाह देते हैं कि गर्भवती महिलाओं को पटाखों से दूरी बनानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: कितना हेल्दी है डायबिटीज में खोए की मिठाई खाना? एक्सपर्ट से जानें मिठाई के सबसे हेल्दी विकल्प
फेफड़ों का कैंसर
फेफड़ों का कैंसर पटाखे में मौजूद खतरनाक रसायनिक तत्वों के कारण होता है, आपको बता दें कि पटाखों में पाए जाने वाला पोटैशियम क्लोरेट रोशनी पैदा करता है और साथ ही ये वायु में जहर घोलने का काम करता है। इसके अलावा जब ये केमिकल एक मात्रा तक शरीर में पहुंच जाए तो इससे किसी को भी फेफड़ों का कैंसर का खतरा हो सकता है। ये सबसे ज्यादा सांस से संबंधित मरीजों पर बुरा असर करता है। तो इसलिए आप पटाखों से दूर रहें और दिवाली के दौरान बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें।
Read More Articles on Other Diseases in Hindi