सालों पुराने दाग-धब्बों को हफ्तेभर में दूर करता है चावल का फेस मास्क

चाहे महिला हो या पुरुष हो, हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा साफ, ग्लोइंग और दाग-धब्बे मुक्त हो। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सालों पुराने दाग-धब्बों को हफ्तेभर में दूर करता है चावल का फेस मास्क

चाहे महिला हो या पुरुष हो, हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा साफ, ग्लोइंग और दाग-धब्बे मुक्त हो। लेकिन भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी के चलते ऐसा हो पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। आजकल चेहरे पर सांवलापन और दाग धब्बे होना आम बात हो गई है। जिसके लिए बार-बार डॉक्टर या कॉस्मेटिक का ज्यादा प्रयोग करना नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में कुछ प्राकृतिक उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। आज हम आपको चावल के फेस मास्क सहित कुछ ऐसे होममेड फेस मास्क बता रहे हैं जिनके उपयोग से आप पुराने से पुराने दाग धब्बों से भी छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय— 

चावल का मास्क

चावल का मास्क चेहरे के लिए बहुत उपयोगी होता है। ये टैनिंग दूर करने के साथ ही दाग धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है। इसे लगाने के लिए कच्चे चावल को अच्छी तरह पीस लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 20 से 25 मिनट तक इस मास्क को सूखने दें। धोते वक्त चेहरे पर हल्की हल्की मसाज करें। कुछ दिन तक ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि आपको दाग-धब्बों से छुटकारा मिल रहा है। इसके अलावा आप चावल के पेस्ट को तरबूज के रस में मिलाकर भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : जुएं का रातों-रात सफाया करते हैं ये 4 घरेलू नुस्खे

नींबू का जादू

चेहरे के दाग-धब्बे वाले हिस्से पर नींबू का लेप बहुत लाभकारी होता है। इस लेप को लगाकर करीब 30 मिनट तक रहने दें। उसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। नींबू का रस चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है। हफ्ते भर तक ऐसा करने पर असर आपको खुद दिखेगा। नींबू के रस से त्वचा शुष्क हो सकती है लेकिन शहद से त्वचा को मॉशचरराइजर मिलता है जो त्वचा को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। इसलिए आप शहद भी मिला सकता है।

स्‍ट्राबेरी है कमाल

स्ट्राबेरी व छिले हुए एप्रिकॉट भी चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं। इसे लगाने के लिए स्ट्राबेरी को अच्छी तरह मैश करके पेस्ट एक बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे के दाग-धब्बे या टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। इस मिश्रण को नियमित रुप से चेहरे के स्पॉट वाली जगह पर लगाने से जल्द ही फायदा मिलता है। 15 से 20 मिनट के बाद इस पेस्ट को धोना ना भूलें। 

जादू करें आलू

चेहरे के लिए आले के फायदे को भला कौन नहीं जानता होगा? आलू के टुकड़े को दाग वाले हिस्से पर लगाकर हल्का—हल्का रगड़ने से काफी फायदा मिलता है। इसके अलावा मैश आलू, नींबू का रस, दूध की थोड़ी मात्रा व शहद से बना मास्क भी आप लगा सकते हैं। इस पेस्ट से आपको बहुत जल्दी दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

नीम के तेल को मॉइस्चराइजर और दवा के तौर पर करें इस्तेमाल, होंगे ये फायदे

Disclaimer