हमारे बाल धोने का एक रूटीन होता है जिसमें हम हफ्ते में एक या दो बार शैंपू करते हैं। उसके बाद बालों को कंडीशन करके तेल लगा लेते हैं। यह रूटीन सभी का बहुत समान होता है। लेकिन बहुत सी महिलाओं के बालों को इस रूटीन से थोड़ा सा भी लाभ नहीं मिलता है और उनके बाद बहुत झड़ने लगते हैं या वैसे ही चिपचिपे रह जाते हैं। अगर आपकी भी यही स्थिति है तो आपको एक बार अपने बालों के लिए उल्टा रूटीन यानी रिवर्स हेयर वॉशिंग ट्राई करनी चाहिए। अगर आप बेजान बालों से जूझ रही हैं और बालों के टेक्सचर को थोड़ा बेहतर बनाना चाहती हैं तो रिवर्स वाशिंग की यह तकनीक आपके लिए ही है। अगर आपने भी इसके बारे में पहली बार सुना है तो आपको इसके बारे में कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए।
क्या है रिवर्स वाशिंग (Know About Reverse Washing)
जैसे कि इस प्रक्रिया का नाम बता रहा है, इसमें आपको बालों को उल्टे प्रकार से धोना है। कैसे? तो आपको बता दें कि जब आप बालों में शैंपू लगाती हैं तब इस कारण आपके सिर से सारा सिबम चला जाता है। बाद में हम कंडीशनर का प्रयोग करते हैं ताकि हम अपने बालों में अधिक शाइन एड कर सकें। इस चक्कर में अधिक कंडीशनर लगा लेते हैं। जिसके कारण बाल काफी ड्राई और डल हो जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए रिवर्स वाशिंग का पहला स्टेप कंडीशन करना है और बाद में शैंपू किया जाना है ताकि आपके बालों की जड़ों में सारा मॉइश्चर लॉक हो सके।
इसे भी पढ़ें : शैम्पू में इन 5 चीजों को मिलाकर लगाने से मिलेगा दोगुना फायदा, दूर होगी रूखे-बेजान बालों की समस्या
टॉप स्टोरीज़
रिवर्स वाशिंग किन किन लोगों को ट्राई नहीं करनी चाहिए (Who Should not Try Reverse Washing)
रिवर्स वाशिंग के अपने अलग लाभ हैं। लेकिन यह तरीका हर प्रकार के बालों के लिए नहीं है। शैंपू में आम तौर पर अधिक ph लेवल होता है और कंडीशनर में आम तौर पर लो pH बैलेंस होता है। इन दोनों के जरिए आपके बालों में एक संतुलन बनाया जा सकता है। अगर आपके बाल बहुत अधिक उलझते हैं और मोटे बाल हैं तो आपको यह तरीका नहीं ट्राई करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से इन बालों के क्यूटिकल्स खुले रह जाते हैं जिससे आपके बाल और अधिक फ्रिज़ी बन सकते हैं।
आप कैसे अपने बालों में रिवर्स वॉशिंग कर सकते हैं? (Way To Do Reverse Washing)
- इस प्रक्रिया में आपको सबसे पहले अपने बालों को थोड़ा गीला कर लेना है।
- इस तरह से बालों को भिगोएं ताकि बाल पूरी तरह से गीले हो जाएं।
- अब अपनी हथेली पर थोड़ी सी मात्रा में कंडीशनर लें और बालों पर लगाना शुरू करें।
- पहले बालों के निचले भाग पर लगाएं और फिर ऊपर की ओर जाएं।
- स्कैल्प को अवॉइड करें।
- कंडीशनर को लगा रहने दें और अब बालों में शैंपू लगा लें।
- इससे आपके बाल ड्राई होने से बच सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : एप्पल साइडर विनेगर से बाल धोने पर मिल सकते हैं ये 5 फायदे, जानें कैसे करना चाहिए इसका प्रयोग
रिवर्स हेयर वॉशिंग के लाभ (Benefits Of Reverse Washing)
इस तरीके के जरिए आपके बाल धुलने से पहले ही आपका स्कैल्प साफ हो जाता है। जिससे आपके हेयर फॉलिकल रिपेयर होते हैं। इससे आपके बाल पहले के मुकाबले और अधिक हेल्दी और बड़े बन सकेंगे। आपके बाल इस तकनीक द्वारा हाइड्रेटेड भी अधिक रहते हैं। अगर आपके काफी डल बाल हैं तो आपके बालों को एक टेक्सचर भी मिल सकता है। इससे आपके बालों में एक शाइन भी आ सकती है।
अगर आपके बाल पतले हैं, और आपके बालों के एंड में एक टेक्सचर की जरूरत है तो आपको यह तकनीक ट्राई करके देखना चाहिए। इससे आपके बाल बिना ड्राई हुए ही काफी शाइनी और हेल्दी बन सकते है। अगर आपके बालों में अधिक तेल जमा हो जाता है और बाल अधिक ग्रिसी हो रहे हैं तो भी आप इस तकनीक को ट्राई करके देख सकती है। बेहतर नतीजों के लिए सिर को हफ्ते में दो बार धोएं।