सर्दियों में बालों पर चिपक जाता है नारियल तेल? इसे हटाने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके

Remedies For Removing Coconut Oil From Hair: नारियल तेल के चिपचिपेपन से परेशान हैं, तो इन उपायों से करें नारियल तेल बालों से साफ।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बालों पर चिपक जाता है नारियल तेल? इसे हटाने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके

Remedies For Removing Coconut Oil From Hair: नारियल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह बालों को लंबे समय तक काला रखने के साथ मजबूत, चमकदार और डैमेज से भी बचाता हैं। नारियल तेल बालों को नेचुरल तौर पर पोषण देता है और उनकी ग्रोथ में भी मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बहुत से लोग बालों में नारियल तेल लगाने से इसलिए बचते हैं क्योंकि नारियल तेल बालों को चिपचिपा करता है और इसको बालों से निकालना उतना आसान भी नहीं होता है। वहीं कई बार इसे लगाने से माथे पर दाने की समस्या भी हो सकती हैं। लोग बालों से नारियल तेल हटाने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है और बालों को कमजोर भी कर सकता है। आइए जानते हैं बालों से नारियल तेल हटाने के नेचुरल तरीकों के बारे में।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी की मदद से भी नारियल तेल को बालों से हटाया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी में ऐसे गुण होते हैं, जो बालों से नारियल तेल को सूख कर उसे साफ करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर इसका मिश्रण बनाए। अब इस मिश्रण को बालों की स्कैल्प पर 15 मिनट के लिए लगा के रखे। उसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें। 

टमाटर

आप अपने बालों से नारियल का तेल हटाने के लिए 1 टमाटर की प्यूरी बनाकर 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर इसके मिश्रण को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखे। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह नेचुरल क्लींजर बालों से तेल को सोख लेता है और उन्हें मुलायम बनाता है।

coconut oil

मेहंदी

मेहंदी के इस्तेमाल से भी बालों की चिकनाई को कम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच मेहंदी में पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को बालों में 20 मिनट के लिए लगा के रखें। मेहंदी बालों के चिपचिपेपन को दूर करता है।

इसे भी पढ़ें- बालों के लिए वरदान हैं अलसी के बीज, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

अंडा

अंडा बालों को पोषण देता है और नारियल तेल को आसानी से निकालता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/2 अंडे का सफेद भाग स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने बालों को शैंपू कर लें। ऐसा करने नारियल तेल आसानी से निकल जाएगा।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा की मदद से बालों से नारियल तेल को हटाया जा सकता है। यह बालों से अतिरिक्त तेल को आसानी से हटाता है। इसको बनाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों में 5 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें।

बालों से नारियल तेल हटाने के लिए इन तरीकों की मदद ली जा सकती हैं। हालांकि, इन चीजों को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

सर्दी में रोज न नहाने वालों को हो सकती हैं बालों से जुड़ी ये 5 समस्‍याएं

Disclaimer